25+ तरीके रोज ₹500 कैसे कमाए आसान काम करके 2023

रोज ₹500 कैसे कमाए: आज के समय में हमारे देश में रोज ₹500 कमाना भी काफी मुस्किल हो गया हैं। भारत देश में सामान्य नौकरी में 8 घंटे तक काम करने के बाद मिलने वाली तनख्वाह महीने की 15000 के आसपास में है अर्थात रोजाना ₹500 की तनख्वाह मिलती है।
हालांकि, आज कुछ काम ऐसे भी हैं जिसे करने के लिए आपको घर से बाहर जाने की आवश्यकता भी नहीं है और आप आसानी से घर पर रहकर ही उस काम को करके ₹500 की इनकम कर सकते हैं।
अगर आप भी रोजाना ₹500 की कमाई करना चाहते हैं और जानना चाहते है कि तो रोज ₹500 कैसे कमाए जाते हैं तो हम आपको यहां कुछ बेहतरीन रोज ₹500 कमाने के तरीके बताने जा रहे हैं जिनके जरिये आसानी से रोजाना ₹500 कमा सकते हैं।
आज आप चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन काम करके रोजाना ₹500 कमा सकते हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन काम थोड़ा टेक्निकल काम है और जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे भारत देश में सभी लोगों को टेक्निकल कामों की जानकारी नहीं होती है।
नोट कीजिये: यह आर्टिकल Earnmaniya.com वेबसाइट की टीम द्वारा लिखी है, यदि आपको पैसे कमाने के जानकारी चाहिए तो वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
रोज पैसे कैसे कमाए ₹500
रोजाना ₹500 कैसे कमा सकते हैं अथवा घर बैठे रोज ₹500 कमाने का तरीका क्या है, इससे संबंधित कई तरीके हैं कुछ ऑनलाइन है तो कुछ ऑफलाइन। आपको जो तरीका अच्छा लगता है आप उस पर अमल कर सकते हैं और कमाई करना शुरू कर सकते हैं।
हालाँकि, आपको ऑनलाइन रोज 500 कमाने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप, इंटरनेट या WiFi कनेक्शन, समय और स्किल होना चाहिए।
यहां पर हमने टेक्निकल कामों और नॉन टेक्निकल कामो दोनों की ही जानकारी दी हुई है। इसलिए जो लोग जैसा काम जानते हैं वैसा काम करके रोजाना ₹500 की कमाई करने में हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से सफल हो सकते हैं।
25+ तरीके रोज ₹500 कैसे कमाए
1: ब्लॉगिंग से रोज 500 कैसे कमाए
2: यूट्यूब से रोजाना ₹500 कमाने का तरीका
3: चाय की दुकान
4: फेसबुक से रोज ₹500 कमाने का तरीका
5: इंस्टाग्राम से रोज ₹500 कमाए
6: शेयर मार्केट
7: फ्लिपकार्ट पर बिक्री करके
8: अमेजॉन पर बिक्री करके
9: एफिलिएट मार्केटिंग से रोज ₹500 कमाए
10: गेम खेलकर रोज ₹500 कमाए
11: मजदूरी करके रोज ₹500 कमाए
12: किराना स्टोर
13: ट्यूशन दे कर
14: डिलीवरी ब्वॉय बन कर
15: सोडा शॉप ओपन करके
16: एप रेफर करके रोज ₹500 कैसे कमाए
17: फोटो सेल करके रोज 500 कमाए
18: फ्रीलांसर बन कर रोज ₹500 कमाए
19: अप स्टॉक से रोज 500 कैसे कमाए
20: डाटा एंट्री से रोज ₹500 कैसे कमाए
21: ऑनलाइन सर्वे करके 500 कैसे कमाए
22: फास्ट फूड बिजनेस से रोज 500 कमाए
23: सब्जी बिक्री करके रोज ₹500 कमाए
24: पेपर वितरण का काम करें
25: प्राइवेट एटीएम स्थापित करवाएं
1: ब्लॉगिंग से रोज 500 कैसे कमाए
ब्लॉगिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका। ब्लॉगिंग के अंतर्गत आपको सबसे पहले तो अपने एक ब्लॉग का निर्माण करना होता है। इसके लिए आप फ्री प्लेटफार्म के तौर पर ब्लॉगर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप वर्डप्रेस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ब्लॉग बनाने के बाद और ब्लॉग का जरूरी सेटअप करने के बाद आपको उस पर लोगों के लिए उपयोगी कंटेंट लिखकर अपलोड करना होता है। जब आपके ब्लॉग पर धीरे-धीरे विजिटर आना चालू हो जाते हैं तो उसके पश्चात आपको गूगल ऐडसेंस या फिर दूसरी एडवर्टाइजमेंट नेटवर्क का अप्रूवल पाने के लिए आवेदन करना होता है।
अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है तो उसके पश्चात आपको एडवर्टाइजमेंट कोड का सेटअप अपने ब्लॉग में करना होता है। ऐसा करने से आपके ब्लॉग पोस्ट पर एडवर्टाइजमेंट आना चालू हो जाती है, उसी एडवर्टाइजमेंट पर जब कोई विजिटर क्लिक करता है तो सीपीसी के हिसाब से आपकी इनकम होना शुरू हो जाती है।
ब्लॉगिंग के द्वारा रोजाना ₹500 कमाने के लिए शुरुआत में तो आपको थोड़ा समय लग सकता है परंतु ब्लॉग सफल हो जाने के पश्चात आप रोजाना ₹500 तो क्या उससे भी अधिक रुपए की कमाई करने में सफल हो जाते हैं।
2: यूट्यूब से रोजाना ₹500 कमाने का तरीका
YouTube वैसे तो मनोरंजन करने का अच्छा साधन है लेकिन आपको विश्वास नहीं होगा कि आज कई लोग यूट्यूब से घर बैठे 1000000 से भी अधिक रुपए की कमाई कर रहे हैं। हमें पता है कि आप हमारी इस बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं करेंगे परंतु बता दे कि टेक्निकल गुरुजी, अमित भड़ाना, सतीश के वीडियो, मनोज दे और ऐसे कई यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है जो यूट्यूब पर रोजाना सिर्फ ₹500 ही नहीं बल्कि लाखों रुपए की इनकम करने में सफल हो रहे हैं।
अगर आप भी यूट्यूब से रोजाना ₹500 की कमाई करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम यूट्यूब पर अपनी जीमेल आईडी के द्वारा खुद का एक चैनल क्रिएट करे और अपने चैनल का सही प्रकार से सेटअप कर ले। अब आपको यूट्यूब पर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो अपलोड करना चालू कर देना है।
जैसे जैसे आपके वीडियो पर विजिटर आना चालू होते हैं वैसे वैसे आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या भी बढ़ती जाती है। जब आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या 1000 हो जाती है और सभी वीडियो का वॉच टाइम 4000 घंटे के पार हो जाता है तो उसके पश्चात आपको मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन करना होता है।
अगर आपको अप्रूवल मिल जाता है तो उसके पश्चात आपके वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट आती है और इसी एडवर्टाइजमेंट को दिखाने के बदले में आपकी इनकम होती है।
3: फेसबुक से रोज ₹500 कमाये
सिर्फ हमारे भारत देश में तकरीबन 40 करोड़ से अधिक आबादी के द्वारा फेसबुक जैसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए यहां पर पैसा कमाने के कई बेहतरीन स्कोप मौजूद हैं। फेसबुक से पैसा कमाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपना फेसबुक पेज बनाना होता है और उस पर अधिक से अधिक लाइक लाने का प्रयास करना होता है।
जब आपके फेसबुक पेज पर ज्यादा लाइक आ जाते हैं तो उसके पश्चात दूसरे लोगों के द्वारा अपने फेसबुक पेज का प्रमोशन करवाने के लिए, वेबसाइट का प्रमोशन करवाने के लिए आपको कहा जाता है और उसके बदले में पेमेंट दी जाती है। इसके अलावा आप चाहें तो अपने फेसबुक पेज की बिक्री कर के भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आप अपने फेसबुक पेज के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करके भी रोजाना ₹500 या फिर लिंक शार्टनिंग के द्वारा भी रोजाना ₹500 की इनकम कर सकते हैं। अपने फेसबुक पेज से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप चाहे तो स्पॉन्सर पोस्ट भी कर सकते हैं।
4: इंस्टाग्राम से रोज ₹500 कमाए
रोजाना ₹500 की इनकम करने में इंस्टाग्राम भी आपके लिए सहायक साबित हो सकता है। इसके लिए आपको करना यह है कि आपको इंस्टाग्राम पर जाने के बाद सबसे पहले तो अपनी प्रोफाइल बनानी है या फिर इंस्टाग्राम पेज बना लेना है और अधिक से अधिक फॉलोवर प्राप्त करने का प्रयास करना है।
इसके लिए आपको बेहतरीन कंटेंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने होंगे। जब आपके फॉलोवर की संख्या अधिक हो जाती है तो उसके पश्चात आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा, स्पॉन्सर पोस्ट के द्वारा और अन्य भी कई प्रकार से पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं, जिसके अंतर्गत आप दैनिक तौर पर ₹500 भी कमा सकते हैं या फिर उससे अधिक रुपए की भी इनकम करने में सफल हो सकते हैं।
5: शेयर मार्केट से रोजाना पैसे कमाए
शेयर मार्केट से रोजाना ₹500 की कमाई करने के लिए आपको शेयर मार्केट की नॉलेज होनी चाहिए। अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है तो हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि आप शेयर मार्केट से रोजाना सिर्फ ₹500 ही नहीं बल्कि इससे भी अधिक रुपए कमाने में सफल हो सकेंगे।
शेयर मार्केट का काम करने के लिए आपको कहीं पर जाने का सकता नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन इसका काम करके पैसा कमा सकते हैं। शेयर मार्केट से रोजाना ₹500 की इनकम करने के लिए आपको यह देखना होगा कि कौन से शेयर की खरीदी ज्यादा हो रही है और कौन से शेयर को कब बेच दिया जाता है।
इसके अलावा भी अन्य कई बातें होती हैं जिसका आपको ध्यान रखना होता है। अगर आप एक बेहतरीन रणनीति के साथ शेयर मार्केट में काम करते हैं, तो निश्चित ही आप तगड़ी इनकम यहां से करने में सफल हो सकेंगे।
6: Affiliate Marketing से रोज ₹500 कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग का काम करके रोज ₹500 या फिर उससे अधिक की कमाई करना बहुत ही आसान है। इस काम को करने के लिए सर्वप्रथम आपको बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग चलाने वाले प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है। प्रोग्राम जॉइन करने के बाद आपको एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है।
आपके द्वारा जो एफिलिएट लिंक शेयर किया गया है उसी लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति अगर प्रोडक्ट की खरीदारी करता है तो आपको हर बिक्री के पीछे कमीशन की प्राप्ति होती है।
जितना महंगा प्रोडक्ट आपके एफिलिएट लिंक के द्वारा खरीदा जाएगा आपकी कमीशन उतनी ही ज्यादा होगी। नीचे हमने आपको कुछ बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के नाम भी बताए हुए हैं, जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं।
- Digital Ocean Affiliate
- Hostinger Affiliate
- Flipkart Affiliate
- Amazon Affiliate
7: ऑनलाइन सर्वे करके 500 कैसे कमाए
रोजाना ₹500 कमाने के लिए आप ऑनलाइन सर्वे वाला काम भी कर सकते हैं। ऑनलाइन सर्वे के अंतर्गत आपको किसी कंपनी के द्वारा कुछ आसान से सवाल का जवाब देने के लिए कहा जाता है। ऐसे में ऑनलाइन सर्वे आपके लिए फ्री समय में पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका हैं। आप ऑनलाइन सर्वे करके हर रोज के हिसाब से 500 रुपये से लेकर1000 रुपये कमा सकते हैं।
हालांकि, ऑनलाइन सर्वे की कई वेबसाइट्स और ऐप्स हैं जैसे ySense, Valued Opinion, Task Mate, Timebucks, Rakuten Insights आदि जिनसे आप फ्री समय में पैसा कमा सकते हैं। यहां हम आपको ySense के लिए कहेंगे। ySense से पैसे कमाने के लिए अभी डाउनलोड करें– Download & Get $2 Cash
8: फोटो सेल करके रोज 500 कमाए
काफी लोग हैं जिन्हें रोजाना ₹500 कमाने में समस्या आती है। ऐसे लोग अपनी समस्या के निवारण के तौर पर फोटो की बिक्री करना चालू कर सकते हैं। फोटो की बिक्री करके आप ₹500 ही नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं।
फोटो की बिक्री करके पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले क्रिएटिव फोटो क्लिक करना है और उसके पश्चात उन्हें फोटो बेचने वाली वेबसाइट पर जाकर के अपलोड कर देना है।
अगर किसी कंपनी या फिर व्यक्ति के द्वारा आपकी फोटो की खरीदारी की जाती है और उसके बदले में संबंधित वेबसाइट को पेमेंट दी जाती है तो वेबसाइट के द्वारा आपको कमीशन काटकर के पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है। पैसा पाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट अवश्य उपलब्ध होना चाहिए।
इंटरनेशनल वेबसाइट से पेमेंट लेने के लिए आपके पास पेपल अकाउंट होना चाहिए। नीचे आपको हमने कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम बताए हुए हैं जहां पर आप फोटो की बिक्री कर सकते हैं और पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
- Imagesbazaar
- Shutterstock
- Dreamstime
- Getty Image
- Adobe Stock
- Fotolia
- Photodune
- Twenty20
9: फ्रीलांसर बन कर रोज ₹500 कमाए
जो लोग घर बैठे ऑनलाइन इनकम करना चाहते हैं वह लोग घर बैठे फ्रीलांसर बन सकते हैं और फ्रीलांसर का काम करके पैसा कमा सकते हैं। फ्रीलांसर के काम के तौर पर आपको अपने कौशल का इस्तेमाल करना होता है और उसके द्वारा पैसा कमाना होता है।
फ्रीलांसिंग में आपके अंदर जो कौशल होगा उसी के अनुसार आपको काम मिलेगा और आपको उस काम को पूरा करके पैसा कमाना होगा। जैसे कि अगर आप आर्टिकल लिख लेते हैं या फिर आप ग्राफिक डिजाइनिंग का काम जानते हैं, आप एप्लीकेशन डेवलपमेंट का काम जानते हैं तो यह सभी काम फ्रीलांसर के तौर पर करके आप पैसा कमा सकते हैं।
फ्रीलांसर वेबसाइट में Fiverr, Freelance. Truelance और Upwork आदि हैं।
10: एप रेफर करके रोज ₹500 कैसे कमाए
रोजाना ₹500 कमाने के लिए एप्लीकेशन रेफरल के काम पर भी विचार किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर और इंटरनेट पर ऐसी कई एप्लीकेशन मौजूद है, जिनके द्वारा रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है और रेफरल प्रोग्राम के अंतर्गत अलग-अलग पैसे दिए जाते हैं।
रेफरल प्रोग्राम के अंतर्गत आपको रेफरल प्रोग्राम चलाने वाली एप्लीकेशन के डाउनलोडिंग लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। अगर उसी लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और एप्लीकेशन पर अकाउंट बना करके निश्चित कामों को पूरा करता है तो उसके बदले में आपको पैसा मिलता है।
आप Upstox, Angle One, Octafx आदि ऐप को रेफर करके कमा सकते हैं, जो रेफरल प्रोग्राम चलाते हैं। इन ऐप्स पर प्रति रेफरल ₹500 से ₹1000 तक मिलते हैं।
11: ट्यूशन दे कर रोज पैसे कमाए
रोजाना ₹500 कमाने के लिए आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। हालांकि यहां पर आपको अपनी कमाई महीने के अंत
में मिलती है परंतु आपका दैनिक तौर पर कमाई का एवरेज ₹500 ही पड़ जाता है।
अगर आप किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप अपनी लोकेशन के अनुसार जूनियर स्टूडेंट्स को
ट्यूशन दे सकते हैं और उसके बदले में पैसे चार्ज करके हर रोज ₹500 या फिर उससे भी अधिक रूपए की कमाई कर
सकते हैं।
12: ऑनलाइन गेम खेलकर रोजाना 500 कमाए
आज बहुत से लोग है ऑनलाइन गेम खेलकर भी अच्छी – खासी कमाई कर रहे हैं। आज ऐसे कई गेमिंग प्लेटफार्म व ऐप्स है जहाँ पर गेम खेलकर रोजाना 500 तक कमा सकते हैं। इन गेमिंग प्लेटफार्म व ऐप्स में Winzo, Bigcash, Skillclash आदि उपलब्ध हैं।
इन गेमिंग प्लेटफार्म व ऐप्स पर गेम खेलने के अलावा वीकली लीडरशिप और रेफरल प्रोग्राम से भी कमा सकते हैं। इनमें आपको प्रति रेफर ₹50 से ₹250 तक कैश मिलेगा।
13: फास्ट फूड बिजनेस से रोज 500 कमाए
आज के समय में हमारे भारत देश में फास्ट फूड का बिजनेस तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। फास्ट फूड के तौर पर आप चाहे तो किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर मोमोज, फिंगर, रोल, ड्राई मंजूरीयन की बिक्री कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
फास्ट फूड काम के द्वारा अधिक से अधिक पैसा कमाने के लिए आपको अपनी दुकान को अर्थात अपने फूड स्टॉल को किसी ऐसी जगह पर ओपन करना है जहां पर अधिक भीड़ आती हो। जैसे कि स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल के आसपास इत्यादि।
फास्ट फूड का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप रोजाना ₹500 ही नहीं उससे ज्यादा की कमाई भी कर सकते हैं और अगर आपका बिजनेस सही प्रकार से सफल हो जाता है तो आगे चल कर के आप अपने बिजनेस का विस्तार भी कर सकते हैं।
14: किराना स्टोर खोलकर कमाए
अगर आपके पास 4 से ₹5000 हैं तो आप अपने घर के ही एक छोटे से कमरे में या फिर छोटी सी दुकान में किराना स्टोर चालू कर सकते हैं। किराना स्टोर ऐसी दुकान होती है जिसमें रखे हुए सामान की आवश्यकता लोगों को दैनिक तौर पर पड़ती है। आप किराना स्टोर अपने गांव व मोहल्ले में खोल सकते हैं।
इसलिए आप कम से कम रोजाना ₹500 तो अपने किराना स्टोर से कमाने में सफल ही हो जाएंगे। अगर आपका व्यवहार अच्छा है और आपकी दुकान पर अधिक कस्टमर आते हैं तो आप की कमाई दैनिक तौर पर ₹500 से भी ज्यादा होगी।
15: मजदूरी करके रोज ₹500 कमाए
मजदूरी का काम ऐसे लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो अनपढ़ है और उसके बावजूद पैसा कमाना चाहते हैं। अगर आपमेहनत करने को तैयार हैं तो आपको शहरी या फिर ग्रामीण इलाके में ऐसे कई मजदूरी के काम मिल जाएंगे जिन्हें करके आप 1 दिन में ₹500 की कमाई कर सकते हैं।
जैसे कि ग्रामीण इलाकों में भी मिस्त्री का काम करने वाले लोगों की दिहाड़ीरोज की ₹500 है, वहीं शहरी इलाकों में इससे भी ज्यादा है। इस प्रकार से मजदूरी का काम करके ₹500 दैनिक तौर परकमाए जा सकते हैं।
Note: यहाँ पर बताये गए तरीकों के अलावा और तरीके है जिन्हें बहुत जल्द इसमें ऐड किया जायेगा।
₹1000 रोज कैसे कमाए?
आप ब्लॉगिंग, यूट्यूब वीडियो अपलोडिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग इत्यादि के द्वारा रोजाना ₹1000 कमा सकते हैं।
रोज पैसे कैसे कमाए
रोज घर बैठे पैसे कमाना है तो ब्लॉगिंग, यूट्यूब वीडियो अपलोडिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग और मजदूरी करके रोज कमा सकते हैं।
मैं अनपढ़ हूं पैसा कैसे कमाए?
अगर आप अनपढ़ है तो मजदूरी करके, किराना स्टोर खोलकर, सब्जी बेचकर और नास्ता स्टोर खोलकर कमा सकते हैं।
रोज ₹500 कैसे कमाए?
आप रोज ₹500 दो तरीको से कमा सकते हैं। पहला – ऑनलाइन काम करके और दूसरा मजदूरी या कोई काम करके।
पैसे कमाने के तरीके पढ़े:
- घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 20 तरीके (₹30 हजार महिना)
- टॉप 8 ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट 2023, ₹20 हजार महिना
- Game खेल कर पैसे कैसे कमाए [25K महिना] 10 तरीके
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए BEST 25 आसान तरीके (₹50K महिना)
निष्कर्ष
हमने यहाँ पर आपको रोज ₹500 कमाने के तरीके बताये हैं। आप इनमे से अपने टैलेंट के अनुसार कोई भी काम चुन सकते है और आत्मनिर्भर बन सकते हैं। वैसे आज पैसे कमाने के कई सारे तरीके और बिजनेस आईडिया हैं जिनके जरीके कोई भी आसानी से ₹500 रोजाना कमा सकते हैं।
हमें पूरी आशा है कि वे लोग जो बेरोजगार हैं, और पैसे कमाकर आत्मनिर्भर बनने की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह पोस्ट रोज “₹500 कैसे कमाए” बेहद उपयोगी साबित होगा। इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें ताकि बाकी लोग भी इस तरीके का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर सके।