हमारे बारे में

नमस्कार, आप सभी का हमारे हिंदी ब्लॉग में स्वागत हैं। HindiYukti एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर आपको हिंदी में पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आईडिया, टेक्नोलॉजी, शेयर मार्केटिंग और क्रिप्टो से जुडी जानकारियां आपको Detail में मिलती हैं।

हिंदीयुक्ति (HindiYukti) के बारे में?

जैसा कि आपने देखा वेबसाइट का नाम हिंदीयुक्ति (HindiYukti) हैं। इससे आपको समझ आ गया होगा कि वेबसाइट किस बारे में हैं। हम आपको बता दे कि इस वेबसाइट पर तमाम टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट से सम्बंधित जानकारी शेयर की जाती हैं।

HindiYukti का मकसद हैं भारतीय लोगों, महिलाओं व स्टूडेंट्स को हिंदी भाषा में 100% सही जानकारी प्रदान करना ताकि वे भी आगे बढे।

वैसे Hindiyukti को मुकेश सैनी ने 2020 में शुरू किया था बेरोजगार की हेल्प करने के लिए तब से वह इस पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा HindiSujhav.com भी उनकी एक मिनी साईट है जहाँ पर पैसे कमाने के तरीके व बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी शेयर करते हैं।

HindiYukti को आगे हिंदी की दुनिया में एक ब्रांड बनाना चाहते है क्योंकि आज भी कई लोग व महिलाएं है जो कम पढ़ी-लिखी है और उन्हें ज्यादा अंग्रेजी की जानकारी नहीं हैं।

हमारी इस वेबसाइट HindiYukti पर आपको कौनसी जानकारी मिलेगी.

  • इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी
  • फाइनेंस और लोन
  • पैसे कमाने के तरीके
  • बिज़नस आइडियाज
  • शेयर मार्केटिंग और क्रिप्टो

Digree का होना ज्यादा जरुरी नहीं, अपने आप पर विस्वास होना ज्यादा जरुरी हैं..

Mukesh Saini कौन हैं?

मुकेश सैनी जो इस वेबसाइट (hindiyukti) के ओनर हैं, जो राजस्थान के एक शहर के छोटे कस्बे (सरवाराबाद) से हैं, जो Tonk City का वार्ड नं. 60 में आता हैं।

मुकेश से अपनी 12th तक की पढाई विकास पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, निवाई दरवाजा, पुराणी टोंक से की और बाद में राजकीय कॉलेज, टोंक से Graduation किया और बाद में वेब डेवलपमेंट और एंड्राइड डेवलपमेंट किया।

ये 2020 कोरोना काल से ब्लॉग्गिंग और इंटरनेट की दुनियां में अपने कदम जमाये हुए हैं और अब स्टूडेंट्स व घरेलु महिलाओं के लिए अलग ही स्टार्टअप लाने की तैयारी में हैं।

इनका मकसद है सीखों, सिखाओं और कमाओं…

अगर आपको भी साथ मिलाकर सीखना और कमाना हैं तो हमारे सहत जुड़े…

Join Telegram: https://t.me/hindiyukti

Join Facebook:

Follow Instagram:

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारी साईट से कुछ न कुछ जानकारी सीखने को मिलेगी। अगर आप किसी विषय के बारे में हमसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं। Contact US

Back to top button