BEST 12 महीने चलने वाला बिजनेस – (1 लाख महिना)

12 महीने चलने वाला बिजनेस: अगर आप ऐसे सदाबहार बिजनेस की तलाश में है, जिसमे कम मेहनत में ज्यादा कमाई हो, तो यहां हम आपके लिए बेहतरीन 12 Mahine Chalne Wala Business लेकर आये हैं जिनके जरिए 1 लाख तक महिना कमा सकते हैं।
आज ऐसे कई लोग व महिलाएं है जो जॉब करते है या बेरोजगार हैं और उनका सपना कुछ करने का है लेकिन एक अच्छा बिजनेस आईडिया उन्हें नहीं मिल पा रहा हैं। वैसे हमने इस ब्लॉग पर कई बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जिन्हें महिलाएं व पुरूष कर सकते हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक अच्छा 12 महीने चलने वाला बिजनेस मिल पाना काफी मुस्किल हैं। अगर मिलता है तो उनमे लागत व मेहनत काफी ज्यादा है और कमाई बहुत ही कम। हालांकि, आप इंटरनेट पर हमेशा चलने वाला बिजनेस सर्च करेंगे तो आपको ढ़ेरों रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
किंतु, इस ब्लॉग पर ऐसा नहीं हैं। पहले किसी भी बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी तलाशते है फिर बताते है ताकि किसी को नुकशान ना हो और अपना बिजनेस अच्छे से कर पाएं। जिन बिजनेस के बारे में हम यहां बता रहे है उनकी डिमांड हमेशा रहती हैं तो आप इनमे से कोई एक बिजनेस कर सकते हैं।
12 महीने चलने वाले बिजनेस कौन कौन से हैं?
वैसे तो बिजनेस करने को बहुत है लेकिन आपको कुछ यूनिक बिजनेस आईडिया सोचना पड़ेगा और कुछ हट के करना पड़ेगा। तभी आप इन बिजनेस में सफल हो पाएंगे। यहां हम आपको कुछ अनोखे बिजनेस आइडियाज दे रहे है जिनकी डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा हैं।
12 Mahine Chalne Wala Business List-
- मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस
- बालों का बिजनेस
- डेयरी फार्मिंग का बिजनेस
- ब्यूटी एंड स्पा का बिजनेस
- चाय व कोफी का बिजनेस
- किराना सामान का बिजनेस
- कपड़ो का बिजनेस
- टीचिंग या कोचिंग का बिजनेस
- टिफिन सर्विस का बिजनेस
- रियल स्टेट का बिजनेस
- मिनरल वाटर का बिजनेस
- चिप्स का बिजनेस
- ब्रैक फ़ास्ट/नास्ते का बिजनेस
- मॉडर्न स्टोर का बिजनेस
- अंडो का बिजनेस
- पोहे का बिजनेस
- ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग का बिजनेस
- फ्रीलांस का बिजनेस
- बिल्डिंग मैटेरियल का बिजनेस
ये सही वे बिजनेस है जो हमेशा चलेंगे और इनमे मंदी भी नहीं आती। हालांकि, इनमे आपको इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत पड़ेगी तो आप अपनी स्किल और इन्वेस्टमेंट के हिसाब से बिजनेस चुने।
अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हमने इस ब्लॉग पर घर बैठे पैसे कैसे कमाए के तरीके बताए है जिनके जरिए आसानी से 25 से 35 हजार तक कमा सकते हैं।
BEST 12 महीने चलने वाला बिजनेस
1. मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस
मोबाइल एक्सेसरीज (Mobile Accessories) एसी चीजें ही जिनकी डिमांड हमेशा रहती है। अगर बात करें तो यह गली-मोहल्ले में चलने वाला सुपरहिट बिजनेस है जिसमे लागत से 4-5 गुना इनकम कर सकते हैं। यदि आप गांव में रहते है तो इस बिजनेस को गांव में रहकर भी कर सकते हैं।
आज के समय में लगभग हर व महिला मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल के लिए एक्सेसरीज खरीदना पसंद करते हैं। आज मोबाइल के लिए कई सारी एक्सेसरीज जैसे चार्जर, ईयरफोन, मोबाइल कवर, टच गार्ड, Bluetooth, फैन, लाइट, कई तरह के केबल, लाइटिंग स्पीकर, मोबाइल स्टैंड आ गए है।
बाजार में इन सभी मोबाइल एक्सेसरीज की काफी ज्यादा डिमांड रहती है। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो तुरंत बंपर कमाई शुरू हो सकती है। मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले पता करना होगा कि इन दिनों कौन सी एक्सेसरीज का ज्यादा ट्रेंड और डिमांड है।
हालांकि, सुरूआत में अलग-अलग कैटेगरी के कम सामान ही खरीदे। इससे ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि उन्हें कई कैटेगरी में सामान देखने को मिलेगा और मुंड बनने पर ग्राहक कोई न कोई सामान खरीद ही लेगा। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे अपने हिसाब से कर सकते हैं।
अगर बात करें इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट की तो आप इसे सुरूआत में 5 हजार से शुरू कर सकते है और जब आपकी कमाई बढ़ने लगे तो आप इसे बड़ा कर सकते हैं। अगर आप इस बिजनेस को पूरी प्लानिंग के साथ करते है तो आप लागत से 4-5 गुना इनकम कर सकते हैं।
2. कार्डबोर्ड बॉक्स का बिजनेस
अगर आप किसी सदाबहार बिजनेस की तलाश में है जिसकी डिमांड भी हो तो आप कार्डबोर्ड बॉक्स (Cardboard box) का बिजनेस कर सकते हैं। मार्केट में इन दिनों कार्डबोर्ड बॉक्स की काफी ज्यादा डिमांड हो रही है क्योंकि हर छोटे – बड़े सामान की पेकिंग के लिए कार्ड बोर्ड की जरुरत पड़ती हैं।
ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए बंपर कमाई वाला बिजनेस साबित हो सकता हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बिजनेस की डिमांड हमेशा बनी रहती है क्योंकि हर व्यक्ति व कंपनी अपने सामान की अच्छी पैकिंग करना चाहता हैं।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी। मतलब आप बिजनेस शुरू कर रहे है तो आपको क्राफ्ट पेपर की जरुरत पड़ेगी। क्राफ्ट पेपर बाजार में 40 से 45 रुपए प्रति किलों मिल जायेंगे लेकिन आपको अच्छी क्वालिटी का पेपर लेना होगा ताकि कार्डबोर्ड बॉक्स भी अच्छा बने।
कार्डबोर्ड बॉक्स बनाने के लिए आपको लगभग 5000 वर्ग फूट जगह की जरुरत होगी क्योंकि माल रखने के लिए गोदाम भी चाहिए होता हैं। इसके साथ ही आपको दो तरह की मशीनों एक सेमी ऑटोमेटिक मशीन (Semi Automatic Machine) और दूसरी फुली ऑटोमेटिक मशीन (Fully Automatic Machine) की जरूरत होगी।
अगर आप इस बिजनेस की मार्केटिंग अच्छे से करते है तो और अच्छे ग्राहक बना लेते है तो हर महीने 5 से 10 लाख तक आसानी से कमा सकते हैं। हालांकि, आपको इस बिजनेस को शुरु करने के लिए 20 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता हैं।
हम आपको बस यही कहना चाहेंगे कि इस बिजनेस में अपना हाथ डालने से पहले अपना जेब और मार्केट को अच्छे से चेक कर ले। अगर सब सही है तो इस बिजनेस को कर सकते हैं।
3. अंडो का बिजनेस
आपने मार्केट में कभी न कभी अंडो का स्टोर व लोगो को आमलेट खाते हुए देख होगा। कभी – कभी तो इन स्टोर पर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती हैं। ऐसे में कभी आपने दिमाग लगाया होगा कि अंडे बेचने वाला कितना कमाता होगा। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक अंडा स्टोर वाला महिना का लगभग 50 हजार से एक लाख तक की कमाई कर लेता हैं।
ऐसे में अंडो का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती हैं। खासकर शर्दियों में बहुत ज्यादा। आज एक अंडे की कीमत लगभग 10 से 15 रुपये हैं तो ऐसे में 100 अन्डो की कीमत 1500 रुपये तक होती हैं।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट में अच्छी जगह तलाशना होगा और सुरूआत में अपना छोटा स्टोर खोलना होगा। इसके बाद अच्छी क्वालिटी वाले अंडे खरीदना होगा और ग्राहकों को टेस्टी व चटपटा आमलेट, बॉयल्ड अंडा आदि सर्व करना होगा।
इसके अलावा आप शीधे तौर पर आचे क्वालिटी के अंडे खरीदकर व अपना मार्जिन जोड़कर उन्हें बेचने का बिजनेस भी कर सकते हैं। यह बिजनेस ज्यादातर गलियों की चलने वाला बिजनेस है जिसे कम लागत में शुरू करके 2 से 4 गुना की कमाई कर सकते हैं।
4. डेयरी फार्मिंग का बिजनेस
अगर आप ऐसे सुपरहिट बिजनेस की तलाश में है तो डेयरी फार्मिंग का बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस साबित हो सकता हैं। दूध की डिमांड हमेशा बनी रहती है क्योंकि हर घर में दूध की काफी ज्यादा जरुरत पड़ती हैं। इस बिजनेस को आप आने गाँव या शहर में छोटे लेवल से शुरू कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस को करते है तो इसमें मंदी के समय भी इसकी डिमांड में कोई फर्क नहीं पड़ता हैं क्योंकि यह हाई डिमांड वाला और हमेशा चलने वाला बिजनेस हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेयरी फार्मिंग बिजनेस से किसान हर साल लाखों का मुनाफा कमाता हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अच्छी नस्ल की गाय-भैस खरीदना होगा और उनके खान-पान की देखबाल करना होगा। इसके अलावा सीधे किसान से भी दूध खरीद सकते है और बाजार में दूध की क्वालिटी के हिसाब से बेच सकते हैं। मार्केट में अच्छी क्वालिटी का 65 रुपये प्रति लीटर हैं।
इसी तरह से आप रोजाना 100 लीटर दूध की सप्लाय करते है तो आपकी रोजाना 6000 की कमाई होगी. ऐसे में आपकी महीने में 180000 की कमाई हो जाएगी।
5. किराना सामान का बिजनेस
किराना स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जो हर गांव, गली व मोहल्ले में चलता हैं और किराना सामान की डिमांड भी काफी ज्यादा रहती हैं। ऐसे में अगर आप गांव या कस्बे में रहते है तो यह आपके लिए बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिसमे ज्यादा लागत भी नहीं है।
किराना स्टोर को आप मात्र 10000 के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है। आप इसमें पहले तो उन्ही सामानों को रख सकते है जिनकी डिमांड आपके एरिया में ज्यादा हैं। इनमे आप किचन के सामान, रोजाना काम आने वाले सामान जैसे साबुन, डिटर्जेंट, सेम्पू और कोई खाने के सामान आदि रख सकते हैं।
जब आपके कमाई होने लगे तो आप इसमें ज्यादा सामान रख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एरिया की डिमांड को तलाशना होगा। इसके बाद ही आप किराना स्टोर का बिजनेस शुरू करे तो आपके लिए बेहतर होगा।
6. चाय व कोफी का बिजनेस
भारत में सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ चाय हैं क्योंकि चाय को सभी पीना पसंद करते हैं। आपने कई बार चाय बेचकर करोड़पति बनने के बारे में सुना होगा। जी हाँ, यह सच हैं आप भी करोडपति बन सकते हैं। चाय का बिजनेस कम खर्च में 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिससे महीने के लाखो कमा कमा सकते हैं।
अगर एक MBA का स्टूडेंट चाय से करोड़पति बन सकता है तो आप क्यों नहीं बन सकते। बस चाहिए कुछ अलग और यूनिक तरीका। क्योंकि चाय तो बहुत जगह जगह मिलेगी लेकिन एक अच्छी क्वालिटी की चाय नहीं मिलती। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज लोग क्वांटिटी पर फोकस नहीं करते बल्कि क्वालिटी पर फोकस करते हैं। बस वही क्वालिटी आपको ग्राहकों देना हैं।
इसके लिए आपको सही जगह की तलाश करनी होगी। आप हॉस्पिटल, दफ्तर या किसी चौराहे पर टि स्टाल खोल सकते हैं। शुरुआती दौर में आप 2000 के इन्वेस्टमेंट से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और जब मुनाफा होने लगे तो इसे आगे बढ़ा सकते हैं।
8. कपड़ो का बिजनेस
अगर आप किसी सदाबहार बिजनेस आईडिया की तलाश में है जिसमें सबसे ज्यादा कमाई हो, तो आप कपड़ो का बिजनेस कर सकते हैं। आपको इस बिजनेस को करने के लिए मार्केट में सही लोकेशन तलाशना होगा। हालांकि, इसके लिए आपको 50 से 1 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
इन्वेस्टमेंट में आपको पहले किराये से जगह लेना होगा और उसका अच्छे से डेकोरेशन करना होगा। इसके बाद आपको अपने कपडा स्टोर की मार्केटिंग करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आपके स्टोर के बारे में पता चले। हम आपको बता दे कि कपडे का बिजनेस एक हमेशा चलने वाला बिजनेस है जिसकी डिमांड हमेशा बनी रहती हैं।
कपड़ो की डिमांड किसी त्यौहार, इवेंट व शादियों के सीजन में ज्यादा होती है तो आपको लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से कपड़ो का स्टॉक रखना हैं। हालांकि, आपको इसके लिए कपड़ो के बारे में अच्छी जानकारी होना जरूरी है और ग्राहक से कैसे बातचित करना है वो भी आना चाहिए।
365 दिन चलने वाला बिजनेस कपड़ो का बिजनेस
9. टीचिंग या कोचिंग का बिजनेस
आज पढाई के क्षेत्र में टीचर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही हैं क्योंकि अच्छा टीचर मिलना काफी मुस्किल हो गया हैं। ऐसे में आज स्टूडेंट्स स्कूल व कॉलेज कम जाकर ट्युशन या कोचिंग जाते हैं। ऐसे में अगर आपको किसी सब्जेक्ट में अच्छी नॉलेज है तो आप ट्युशन या कोचिंग क्लासेज खोल सकते हैं।
इसके लिए आपको शुरूआती दौर में कुछ इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत पड़ सकती हैं क्योंकि आपको अपने कोचिंग क्लासेज के बारे में थोड़ी मार्केटिंग करना होगा। आप अपने कोचिंग क्लासेज को ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीको से शुरू कर सकते हैं। जब आपके स्टूडेंट्स जुड़ने लगे तो आप टीचर्स रख सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रूचि रखते है तो आप बेहतरीन ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को फॉलो कर सकते है और ऑनलाइन लाखों कमा सकते हैं।
10. टिफिन सर्विस का बिजनेस
अगर आप कही नौकरी करते है या बेरोजगार है और अच्छा स्वादिष्ट खाना बनाना आता है तो आप टिफिन सर्विस के बिजनेस में अपना हाथ आजमा सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जो कम लागत में आपको बंपर कमाई करके देगा। क्योंकि आज ऐसे कई लोग है जो अपने घर से बाहर नौकरी करते है और हेल्दी खाने की तलाश में रहते हैं।
अगर आप उनकी इस डिमांड को पूरी कर सकते है तो टिफिन सर्विस का बिजनेस आपको लाखो कमा के दे सकता हैं। इसके लिए आपको शुरूआती दौर में किसी लाइसेंस या ज्यादा इंवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं हैं। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे महिला व पुरुष घर से ही शुरू कर सकते हैं।
टिफिन सर्विस में आपको खासतौर पर साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही आपको ताजा सब्जियों का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि लोग अच्छा व ताजा खाना ही पसंद करते हैं। अगर आपका खाना लोगो को पसंद आता हैं तो आप इस बिजनेस से हर महीने 25 हजार से 60 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं।
नोट- अगर आप एक महिला है तो यह बिजनेस आपके लिए बेहतरीन बिजनेस है जो आपको लाखों कमा के दे सकता हैं क्योंकि आजकल एसी कई महिलाएं है जो घर से ही टिफिन सर्विस बिजनेस कर रही हैं।
वैसे हमने इस ब्लॉग पर महिलाओं के लिए पैसे कमाने के तरीके भी बताये है जिन्हें फॉलो करके घर से ही अच्छी इनकम कर सकती हैं।
11. पोहा बनाने का बिजनेस
अगर आप कही नौकरी करते है और अब नहीं करना चाहते है तो आप पोहे बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पोहा बिजनेस 12 महीनों चलने वाला सदाबहार बिजनेस है जिसकी हमेशा डिमांड रहती हैं। आज पोहा लगभग सभी लोग खाना पसंद करते हैं क्योंकि पोहा लोगों के खाने में एक बहुत जरूरी हिस्सा बन गया है।
पोहा एक ऐसा खाना है जो न्यूट्रिशन से भरपूर है और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। हालांकि, पोहा बनाने का बिजनेस करने के लिए आपको 500 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी और एक सेमी-ऑटोमेटिक पोहा मेंकिंग मशीन की भी जरूरत पड़ेगी। अगर बात करें पोहा बनाने के बिजनेस में लागत की तो लगभग 3 लाख रुपये तक लग सकते हैं।
अगर आपके पास इस बिजनेस को करने के लिए पैसा नहीं है तो आप सरकार की मुद्रा योजना के तहत आसानी से बिजनेस लोन ले सकते हैं। अब अगर बात करें, इस बिजनेस में कमाई कि तो आपको इसके लिए मार्केट में आर्डर लेना होगा। ऐसे में अगर आप महीने में 1,000 किलो पोहेबेचते है तो आपका सारा खर्च काटकर 1 लाख महिना की कमाई होने लग जाएगी।
12. Bakery Shop Business
अगर आपके पास बेकरी शॉप के लिए अच्छी जगह है, तो आप इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। यह एक
12 महीने चलने वाले बिजनेस में आता है बेकरी में आज के समय में और हमेशा डिमांड में बनी होती है। बेकरी में एक अलग
ही ख़ास बात है आप चाहे बर्थडे पार्टी की बात कर लो या पार्टी हो, इंगेजमेंट हो, प्रोमोशन हो।
आजकल हर खुशी के मोके पर बेकरी में पार्टियाँ की जाती है बेकरी शॉप बिजनेस में मुनाफा की संभावना आपके बेचे जाने वाले उत्पादों पर आधारित होती है। जिस प्रकार आपकी बिक्री बढ़ती है, आपका मुनाफा भी बढ़ता है। अगर आपके पास बेकरी शॉप के लिए अच्छी जगह है, तो आप इस व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। या आप जगह को किराये पर ले सकते है।
अब बात करें इस बिजनेस में लागत कि बेकरी शॉप व्यवसाय को शुरू करने के लिए लगभग 1 लाख से 2 लाख रुपये की आवश्यकता होती है। जिसमे आपको बेकरी शॉप के लिए अलग-अलग मशीनो और सामानों की जरूरत होती है।
13. ब्लॉग्गिंग का बिजनेस
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस करने की सोच रहे है तो आपके लिए Blogging का बिजनेस सबसे अच्छा रहेगा। आज के समय में काफी लोग घर बैठे ब्लॉग्गिंग से लाखो कमा रहे है और यह एक ट्रेंडिंग और ग्रोविंग बिजनेस हैं जिसमे सबसे ज्यादा कमाई भी हैं।
हालांकि, ब्लॉग्गिंग बिजनेस करने के लिए आपके पास समय, नॉलेज और इंटरनेट होना बहुत जरुरी हैं। इसके बाद आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। अगर बात करें ब्लॉग्गिंग के बिजनेस को शुरू करने के इन्वेस्टमेंट की तो जिसमें व्यक्ति को Hosting इत्यादि खर्चों को मिलाकर एक वर्ष में 4-5 हज़ार रूपये खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है।
अगर आप फ्री में शुरू करना चाहो तो फ्री में भी कर सकते है बहुत सी वेबसाइट आपको फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए वेबसाइट प्रदान करती है जैसे – वर्डप्रेस (WordPress), ब्लॉगर(Blogger), टम्ब्लर(Tumblr) आदि। अब बात करें कमाई की तो ब्लॉग्गिंग से एफिलिएट मार्केटिंग , सीपीए मार्केटिंग और Advertisement Revenue के माध्यम से पैसे कमा सकते है। इसमें आप जितना काम करोगे उतना ही पैसा बना सकते है।
हमेशा चलने वाला बिजनेस बिजनेस कौन सा है?
आज के समय में मोबाइल एक्सेसरीज का बिजनेस, चाय व कोफी का बिजनेस, किराना सामान का बिजनेस, टीचिंग या कोचिंग का बिजनेस, टिफिन सर्विस का बिजनेस, ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग, फ्रीलांस और बिल्डिंग मैटेरियल का बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस बिजनेस हैं।
आज के समय में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
आज के समय में मोबाइल का बिजनेस, नास्ते का बिजनेस, चाय का बिजनेस, बिल्डिंग मेटेरियल का बिजनेस और ब्लॉग्गिंग सबसे अच्छा बिजनेस है।
निष्कर्ष
हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बेहतरीन 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है जो हमेशा चलने वाला बिजनेस हैं। ये सभी मार्केट डिमांड के अनुसार है। इनमे कुछ बिजनेस से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत पड़ सकती हैं।
आखरी में हम आपको यही कहना चाहेंगे कि किसी भी बिजनेस को करने से पहले उसके बारे में मार्केट में अच्छे से रिसर्च कर ले और फिर अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से अपना बिजनेस शुरू करें ताकि नुकशान होने का खतरा ना रहे।