2024 में करें ये बिजनेस कभी फेल नहीं हो सकता ज्यादा देर ना करें अभी शुरु करें यह बिजनेस

आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताएँगे जिसकी शुरुआत आप बहुत कम कीमत में कर सकते है और डेली 2 हज़ार रुपयों तक कमा सकते हो और कमाने के साथ साथ आप अपने दुसरे काम पर भी समय दे सकते हो क्यूंकि इंडिया के भीतर रोजाना 1 लाख 37 हज़ार बिज़नेस शुरू होते है |

अगर कोई भी इंसान लीगल बिज़नेस करना चाहता है तो उसे अलग अलग डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होती है जैसे अपने बिज़नेस को रजिस्टर करना होता है ,ट्रेड लाइसेंस ,जीएसटी रजिस्ट्रेशन आदि | बिज़नेस में कोई न कोई डॉक्यूमेंट की ज़रूरत तो पढ़ती ही है नही तो वो मार्केट के अनादर लीगल रूप से काम नहीं कर पायेगा और इन सब डाक्यूमेंट्स को बनाने के लिए पैसो की भी ज़रूरत होती है

जैसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 2000 से 10 हज़ार रुपयों तक CA चार्ज लेते है मतलब अगर कोई जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 2000 रूपये चार्ज करता है तो पूरा का पूरा उसका नेट प्रॉफिट होगा | अब आप खुद सोचिये अगर आप खुद ऐसा बिज़नेस करेंगे तो आप कितने पैसे कमा पाएंगे |

2024 में करें ये बिजनेस कभी फेल नहीं हो सकता ज्यादा देर ना करें अभी शुरु करें यह बिजनेस

gst suvidha kendra kaise khole

अब आप ये सोच रहे होंगे की इस प्रकार का बिज़नेस तो केवल वही कर सकता है जिसको इन सब चीजो का नॉलेज हो या खुद CA हो वही ये कार्य कर सकता है तो हम काम कैसे करेंगे ? तो आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले है जिनके साथ जुड़ कर आप ये बिज़नेस शुरू कर सकते है और ज़बरदस्त पैसे कमा सकते है और यदि आप इस कंपनी के साथ जुड़ते है तो आप पैन इंडिया जैसे 250 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कर सकते है जैसे pvt ltd company रजिस्ट्रेशन ,पब्लिक लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन ,one person company ,partnership रजिस्ट्रेशन आदि |

और जीएसटी में आल रजिस्ट्रेशन जैसे जीएसटी return , जीएसटी एनुअल return ,जीएसटी कैंसलेशन आदि income टैक्स की बात करे तो इसमें income tax return ,statutory audit ,pan application ,pf ESIC registration, trade mark ,copyright ,patent registration ,accounting service etc. सर्विसेज आप अपने क्लाइंट को प्रोवाइड कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है और हर बिज़नेस में इन सब डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है |

जीएसटी सेवा केंद्र कैसे खोले

यह उस कंपनी का नाम है जिस कंपनी के साथ आपको काम करना है |आपको एसे क्लाइंट धुन्दना है जिनको रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत है और अपने बिज़नेस के बारे में बताना है और उनसे डाक्यूमेंट्स लेकर जीएसटी सेवा केंद्र की प्रोफाइल में अपलोड कर देना है और उसके पूरा काम आपको कंपनी करके देगी और आपको आपका प्रॉफिट मिल जायेगा | अब आप ये सोच रहे होंगे की ये काम तो कोई दूसरी कंपनी भी कर सकती है लेकिन जीएसटी सेवा केंद्र आपको बहुत सी फैसिलिटी प्रोवाइड करती है जैसे

Dedicated Account manager – देखिये आप अगर जीएसटी सेवा केंद्र की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको अकाउंट मेनेजर कंपनी प्रोवाइड करती है और आप दूसरी कंपनी के साथ जुड़ के काम करेंगे तो आपको अकाउंट मेनेजर नहीं मिलेगा और जब कभी भी आपको सपोर्ट की ज़रूरत पड़ेगी और कंपनी से आप कांटेक्ट करना चाहेंगे तो ऐसे केसेस में आपको IVR को कांटेक्ट करना पड़ेगा जहा पर आप जब भी कांटेक्ट करेंगे तो आपको हर बार आपको एक नए पर्सन से कांटेक्ट करना पड़ेगा और हर बार नए पर्सन को अपनी तकलीफ बतानी होगी लेकिन जीएसटी सेवा केंद्र में ऐसा नहीं है आपको इसमें एक अकाउंट मेनेजर मिलेगा जिससे आप अपनी प्रॉब्लम को सोल्व कर सकते है |

आपको Dedicated Account manager हर तरह से सपोर्ट करेगा जैसे कस्टमर ने ऐसा कुछ सवाल पूछ लिया जिसका आंसर आपको नहीं आता है तो डायरेक्ट मेनेजर को कॉल करके पूछ सकते है मेनेजर आपको ये भी सिखाएगा कि कस्टमर से डील कैसे करना कौन कौनसे दोच्मेंट्स मांगना है कस्टमर को हैंडल कैसे करना है साथ ही साथ में जीएसटी सेवा केंद्र का जो सिस्टम है उसे कैसे यूज़ करना है ? डाक्यूमेंट्स कहा पर अपलोड करने होते है ये सब मेनेजर आपको बताएगा |

यूजर फ्रेंडली Log In – आप इसे लैपटॉप ,फ़ोन पर भी लोग इन कर सकते है जरुरी नही की आपको एक ही जगह बैठ कर काम करना है |

best commission rate – जीएसटी सेवा केंद्र आपको 50% तक का commission प्रोवाइड करती है और अगर आप अपने क्लाइंट से प्रीमियम अमाउंट भी चार्ज करना चाहते है तो कंपनी को उससे कोई दिक्कत नहीं है | जीएसटी सेवा केंद्र जीएसटी सेवा केंद्र रेजिस्त्रतिओन करवाने का सिर्फ 400 रूपए चार्ज करती है तो आपको 400 रूपए में से सिर्फ 200 रूपए कंपनी को देने होते है और 200 रूपए आपका कमीशन होता है और आप अपने क्लाइंट से 2000 रूपये चार्ज करके 1800 रूपए कमा सकते है और जीएसटी के अलावा कोई और भी रजिस्ट्रेशन करवा के अलग अलग पैसा बना सकते है |

जीएसटी सेवा केंद्र की फ्रैंचाइज़ी लेने पर बेनिफिट

one time इन्वेस्मेंट , मोनोपोली फ्रैंचाइज़ी मॉडल मतलब अगर आप इनकी फ्रैंचाइज़ी लेते है और आप जिस सहर में है उस सहर में कोई दूसरा इसकी फ्रैंचाइज़ी नहीं ले सकता है | नो टारगेट , मार्केटिंग टूल कंपनी की तरफ से आपको बैनर ,विसिटिंग कार्ड अड्डी प्रोवाइड किये जायेंगे ,trusted कंपनी इसनी वेबसाइट के ऊपर आपको इनकी सभी लीगल डाक्यूमेंट्स मिल जाते है |

Refundable फ्रैंचाइज़ी फीस

कंपनी आपको 2 मॉडल में फ्रैंचाइज़ी देती है जिसमे सबसे पहला मॉडल है 15 हज़ार रूपए इसमें आपको मार्केटिंग टूल दिए जायेंगे और अगर आप एक साल में कंपनी को 2 lakh यूप्यो का काम दे देते है तो कंपनी आपका फ्रैंचाइज़ी फीस रिफंड कर देगी दुसरे फ्रैंचाइज़ी मॉडल में आपको 25 लाख रूपये लगेंगे जिसमे आपको मार्केटिंग टूल तो मिलेगा ही साथ में आपके दिए हुए 25 हज़ार आपके वॉलेट में ही रहेगा और रजिस्ट्रेशन की फीस कंपनी आपके वॉलेट से ही काटेगी |

इसे भी पड़े :

Sharing Is Caring:

Leave a Comment