100% प्रॉफिट देने वाली ये बेस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट फ्रैंचाइज़ी लड़कियों के लिए है बेस्ट

दोस्तों वर्तमान समय में हर इन्सान खुबसूरत दिखना चाहता है क्यूंकि खूबसूरती एक ख़ास एहसास है और खूबसूरती के लिए लोग हजारो कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते है और कॉस्मेटिक पर हज़ारो रूपये इन्वेस्ट करते है जिसकी वजह से ग्लोबल कॉस्मेटिक market का साइज़ 2022 में 299.77 बिलियन डॉलर का था और 2023 में ये बढ़ कर 313 बिलियन डॉलर का हो गया है

इस डेटा से ये तो पाता चलता है की कॉस्मेटिक में स्कोप कभी खत्म नही हो सकता है जिसकी वजह से आज के time में बहुत से लोग बढे बढे कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ जुड़कर बिज़नेस कर रहे है या फिर खुदकी कॉस्मेटिक की शॉप ओपन कर रहे है और अलग अलग ब्रांड के प्रोडक्ट सेल कर रहे है |

क्या प्रोडक्ट ले और किस कंपनी का प्रोडक्ट ले ?

कॉस्मेटिक का बिज़नेस करने पर हमारे मन में सबसे पहले यही सवाल आता है कि क्या प्रोडक्ट ले और किस कंपनी का प्रोडक्ट ले ? जिससे बिज़नेस चल पाए | प्रोडक्ट हमेशा manufacture से ही लेना चाहिए क्यूंकि कंपनी अपने प्रोडक्ट को दुसरे कंपनी से बनवाती है तो ऐसे में manufacture की तरफ से कोई भी प्रॉब्लम होती है या फिर कंपनी का manufacture वालो के साथ कोई पर्सनल प्रॉब्लम होता है तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है | लेकिन अगर आप एक ऐसे कंपनी के साथ बिज़नेस करते है जो खुद manufacture करती हो तो ये प्रॉब्लम आपको फेस नही करनी पड़ेगी |

Keyos Beauty

कॉस्मेटिक का बिज़नेस हर मौसम में चलता है पर लोग उसी ब्रांड कि कॉस्मेटिक खरीदते है जो market में चर्चित हो या फिर कोई नया ब्रांड भी है तो उसकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए तभी वो market में ग्रो कर पाता है और लोग उसके प्रोडक्ट को परचेस करना पसंद करते है | Keyos cosmetics एक ब्यूटी कॉस्मेटिक कंपनी है और ये अपने प्रोडक्ट खुद बनाती है और इनके प्रोडक्ट की क्वालिटी भी बहुत शानदार है और ये कंपनी January से अपनी फ्रैंचाइज़ी देना स्टार्ट करेगी जिसमे आपको 200 तरीके के प्रोडक्ट्स मिलने वाले है |

यह एक अहमदाबाद बेस्ड कंपनी है जिसका विज़न लोगो को बिना किसी कोम्प्रोमाईज़ के बेस्ट क्वालिटी के ब्यूटी कॉस्मेटिक प्रोवाइड करना इसके अलावा यह कंपनी सारे प्रोडक्ट खुद ही बनाती है इनका खुदका R&D सेंटर है एक बहुत ही बढ़ा manufacture यूनिट भी है जिसे बनाने के लिए कंपनी ने लगभग 40 करोड़ रूपये खर्च किये है इनके सेंटर में हर प्रोडक्ट को बनाने से पहले स्किन और हेयर पर टेस्टिंग की जाती है और देखा जाता है की कौनसी चीज़ किस टाइप की सूट करती है | यह कंपनी हेयर केयर ,स्किन केयर और कलर केयर से रिलेटेड प्रोडक्ट बनाती है साथ 600 से ज्यादा सलून में यह कंपनी अपने प्रोडक्ट सेल कर रही है |

Keyos Beauty की फ्रैंचाइज़ी

यह कंपनी दो तरीको से अपनी फ्रैंचाइज़ी देने वाली है जिसमे सबसे पहला है सुपर स्टॉकिस्ट मॉडल अगर आप ये मॉडल लेते है तो आपके अंडर में पूरा एक डिस्ट्रिक्ट आयेगा और उस डिस्ट्रिक में जितने भी keyos के फ्रैंचाइज़ी होंगे तो वो सब आपसे ही खरीदेंगे और दूसरा मॉडल स्टोर फ्रैंचाइज़ी मॉडल है अगर आप ये वाला फ्रैंचाइज़ी मॉडल खरीदते है तो आप नार्मल कॉस्मेटिक शॉप की तरह अपने इस बिज़नेस को रन कर पायेंगे |

अब आपके मन में ये सवाल आरा होगा की हम आपको उस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी बता रहे जो आने वाले समय में फ्रैंचाइज़ी देगी और इसके प्रोडक्ट चलेंगे की नहीं चलेंगे तो इन सवालो के जवाब को जानने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर R&D लैब के वीडियोस डालें गए है जो अलग अलग प्रोडक्ट्स बनाने से पहले उनकी रिसर्च की वीडियोस है साथ ही कम्पनी आपको येभी गारंटी देती है कि कोई भी प्रॉब्लम आपको फेस करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी |

Keyos Beauty की फ्रैंचाइज़ी लेने पर बेनिफिट

1. Less chemicals & वेजीटेरियन ingredients – आज कल बहुत सी कंपनी ऐसे प्रोडक्ट बनाती है जो इंस्टेंट रिजल्ट दिखाए फिर उसके लिए कितने भी हार्मफुल chemicals, animal के muscle एंड बोन्स का यूज़ ही क्यू न करना पड़े पर बादमे इसके साइड इफ़ेक्ट भी बहुत खतरनाक होते है लेकिन इस कंपनी के प्रोडक्ट कम chemicals और पूरी तरह से वेजीटेरियन चीजो से बनते है जिसके लिए इन्हें FDA से अप्रूवल भी मिला हुआ है |

2. 200+ प्रोडक्ट – अगर आप इनके साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करते है तो आपको 200 से ज्यादा प्रोडक्ट बेचने का मौका मिलने वाला है जिसमे तिन केटेगरी होगी जैसे कि स्किन केयर के अन्दर नाईट क्रीम ,फेयरनेस क्रीम ,एकने क्रीम अदि ,हेयर केयर पर आपको शैम्पू ,कंडीशनर,आयल साथ ही कलर केयर में ऑय शैडो ,लिपस्टिक ,मस्कारा ,काजल आदि |

3. स्टोर सेटअप – कंपनी आपको द्तोरे search करने और सेटअप करने में हेल्प करेगी साथ ही ब्रांडिंग भी कंपनी की तरफ से ही की जाएगी |

Keyos Beauty की फ्रैंचाइज़ी लेने पर मिलने वाला सपोर्ट

  1. अगर आप कंपनी की सुपर स्टॉकिस्ट फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको कंपनी की तरफ से trained सेल्स एग्जीक्यूटिव भी दिया जायेगा जो आपके सेल्स को बढ़ाने मदद करेगा |
  2. कंपनी की तरफ से आपको ट्रेनिंग भी डी जाएगी और आपको स्टोर को और स्टोर के अन्दर के स्टॉक को कैसे मैनेज करना है येभी बताया जाएगा इसके अलावा इनके जो प्रोडक्ट होंगे उसकी भी पूरी जानकारी आपको दी जाएगी |
  3. ट्रेनिंग लेने के बाद में और स्टोर ओपन होजाने के बाद में अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम फेस करनी पढ़ती है या फिर प्रोडक्ट से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम होती है तो उसके लिए आप कंपनी से 24*7 ऑनलाइन कांटेक्ट भी कर सकते है |
  4. इस कंपनी की सबसे ख़ास बात यही है की किसी भी प्रकार की फ्रैंचाइज़ी फीस आपसे नहीं लेती है आप जितना भी इन्वेस्ट करने वाले हो वो पूरा आपके स्टोर के सेटअप और स्टॉक के लिए होने वाला है इसके अलावा कंपनी आपसे किसी भी प्रकार कि कोई रॉयल्टी नही लेती है |
  5. कंपनी की तरफ से आपको ERP सॉफ्टवेयर मिलने वाला है जिससे आपको कंपनी और आपके बिच ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी |
  6. जब आप इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेंगे तो आपको स्पोंसर प्रमोशन भी मिलेगा |

फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी चीजे

अगर आप इनकी फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको स्टोर के लिए 250 sq ft की स्पेस की ज़रूरत पड़ेगी अगर आप सुपर स्टॉकिस्ट बनकर इनके साथ काम शुएउ कारण चाहते हो तो तो आपके पास 500 sq ft की जगह तो होनी चाहिए स्पेस प्राइम लोकेशन पर होनी चाहिए या फिर किसी मॉल के आस पास में हो यदि आप स्टोर मॉडल की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आप अकेले भी स्टोर को मैनेज कर पायेंगे |

फ्रैंचाइज़ी लेने पर प्रॉफिट

यदि आप सुपर स्टॉकिस्ट मॉडल की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको 20 से 35% की प्रॉफिट मार्जिन मिलेगी और आप स्टोर फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आपको 40% से लेकर 150% का प्रॉफिट मार्जिन होने वाला है |

इसे भी पड़े :

Sharing Is Caring:

Leave a Comment