बिजनेस

सर्दी के मौसम में कौनसा बिजनेस करें? टॉप 8 सर्दी में चलने वाला बिजनेस

Winter Business Ideas in Hindi: अगर आप जानना चाहते है कि सर्दी के मौसम में कौनसा बिजनेस करें? जिससे कुछ ही दिनों में लाखों कमा सके तो हम आपको यहाँ पर कुछ बेहतरीन सर्दी में चलने वाला बिजनेस बताएँगे।

सर्दीयों का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन एक आम आदमी फालतू नहीं बैठना नहीं चाहता है। वह कुछ न कुछ काम करके शर्दी के दिनों में भी पैसा कमाना चाहता है लेकिन कौनसा काम करें।

ऐसे में अगर आप कम समय में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो सर्दी के मौसम में काम आने वाले प्रोड्क्‍टस का बिजनेस शुरू किया जा सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि विंटर सीजन में कौन सा बिजनेस शुरू किया जा सकता है और इन बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्च आएगा।

सर्दी के मौसम में कौनसा बिजनेस करें?

सर्दी के मौसम के हिसाब से आप कई बिजनेस कर सकते है. मतलब सर्दियों में ज्यादातर गर्म सामानों की डिमांड होती हैं।

  • गर्म कपड़ो का बिज़नेस
  • ड्राई फ्रूट का बिज़नेस
  • स्टॉल और शॉल का बिज़नेस
  • डेकोरेटिव आइटम का बिज़नेस
  • रूम हीटर और गिज़र का बिज़नेस
  • अंडे का बिज़नेस
  • चाय और कॉफ़ी का बिज़नेस

इन बिजनेस को अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से गांव व शहर कही भी कर सकते हैं।

1. गर्म कपड़ों का बिजनेस

सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस गर्म कपड़ों का है। इस मौसम में हर व्यक्ति को स्वेटर, जर्किन, जैकेट और गर्म कपड़ों की जरूरत होती है। आप ट्रेंड के हिसाब से चल रहे स्वेटर का माल खरीदकर बेच सकते हैं। इसमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। सर्दियों के सीजन में रज़ाई, गद्दे और कंबल खूब बिकते हैं। आप इन्हें बनवाकर खुद बेच सकते हैं।

2. ड्राइ फ्रूट का बिजनेस

सर्दियों के मौसम में ड्राइ फ्रूट का सेवन बहुत ज्यादा किया जाता है। क्योंकि ये हमें ताकत देते हैं और शरीर में इम्यूनिटी बनाए रखते हैं। यह बिजनेस भी अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है।

3. स्टॉल एवं शॉल का बिजनेस

सर्दियों में महिलाएं स्टॉल और शॉल का उपयोग करती हैं। इस सीजन में आप भी स्टॉल और शॉल का बिजनेस कर सकते हैं। इसे शुरू करना आसान है और इसमें निवेश भी कम है।

4. डेकोरेटिव आइटम का बिजनेस

सर्दियों के मौसम में काफी सारे त्योहार होते हैं, काफी सारे इवेंट आयोजित किए जाते हैं। इन इवेंट्स में शादियाँ काफी ज्यादा होती हैं। इन इवेंट के लिए डेकोरेटिव आइटम की जरूरत होती है। आप डेकोरेटिव आइटम की शॉप खोलकर इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

5. रूम हीटर और गिजर का बिजनेस

सर्दी में ठंड को दूर करने के लिए सिर्फ कपडे ही काफी नहीं होते। सर्दियों के मौसम में ठंड को दूर करने के लिए कमरों में हीटर का प्रयोग किया जाता है। इस मौसम में ये खूब बिकते भी हैं। इसके साथ ही गिजर की जबरदस्त मांग रहती है।

6. अंडे का बिजनेस

सर्दियों के मौसम में ड्राइ फ्रूट के अलावा अंडे और नॉन वेज खूब बिकता है। वैसे भी डॉक्टर लोग अंडे खाने के लिए बोलते है ताकि शरीर में प्रोटीन, केल्सियम, कार्बोहाइड्रेट की कमी ना हो। यदि किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपका बजट कम है तो आप अंडे का बिजनेस कर सकते हैं।

अंडे के बिजनेस को मात्र 5000 रुपये के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है। इसमें आप अंडे के साथ-साथ अंडे के बने प्रॉडक्ट जैसे – आमलेट, उबले अंडे, केक आदि भी बेच सकते हैं।

7. चाय एवं कॉफी का बिजनेस

भारत में चाय व काफी की हमेशा डिमांड रहती है। इसकी डिमांड ज्यादा तब बढ़ जाती है जब सर्दी का मौसम शुरू होता हैं। सर्दियों के मौसम में चाय न मिले तो मजा ही नहीं आता। लोगों की इसी जरूरत को आप अपना बिजनेस बना सकते हैं। इस बिजनेस को आप छोटी सी शॉप से मात्र 2000 रुपए लगाकर शुरू कर सकते हैं।

8. गर्म जूतों व मोज़े का बिजनस

अगर आप सर्दियों में चलने वाले बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो गर्म जूतों का व्यापार भी उनमें से एक है। आजकल शहर से लेकर गांव तक हर वर्ग के लोग सर्दियों में गर्म जूते पहनते हैं। आजकल गर्म जूतों का काफी चलन है अथवा यह भी कह सकते हैं कि ये सर्दियों में हमारी जरूरत भी है।

निष्कर्ष

हमने आपको यहाँ पर बताया है कि सर्दी के मौसम में कौनसा बिजनेस शुरू किया जा सकता हैं। ये सभी Winter Season Business Ideas से आप कुछ ही महीने में लाखो की कमाई कर सकते हैं। बस आपको अपने इन्वेस्टमेंट के हिसाब से बिजनेस आईडिया चुनना हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button