Telegram से पैसे कैसे कमाए Free में, आसान तरीके (रोजाना 1000)

Telegram Se Paise Kaise Kamaye: टेलीग्राम दुनियां का पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लिकेशन है, जिसे दुनिया भर में 4.95 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। आज टेलीग्राम मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका बन चुका है जिससे कई लोग अच्छी इनकम कर रहे हैं।

Telegram का इस्तेमाल बहुत सारे लोग अपने दोस्तों के साथ Chat करने, Video व Files शेयर करने के लिए करते हैं, पर क्या आपको मालूम हैं की जिस टेलीग्राम का इस्तेमाल हम बिना मतलब के चीजो को करने में करते हैं।

उसी Telegram की मदद से घर बैठे रोजाना 1000 से 1500 रूपए तक कमा सकते हैं , वो भी बिना पैसे खर्च किए यानी इसके लिए हमें किसी भी प्रकार का पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं हैं, लेकिन हां टेलीग्राम से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा।

जी हां, क्या आपको पता है कि टेलीग्राम ऐप से हम लाखों रूपये कमा सकते है। यह बिल्कुल सच है, लेकिन अब सवाल यह भी है कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं?

टेलीग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिससे हम WhatsApp की तरह अपने Friends या Relatives को Text, Image, Video, Link आदि भेज सकते है। इस एप्लिकेशन से पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं, जैसे- Affiliate Marketing, Paid Promotion, Link Shortener, Paid Membership आदि।

हम आपको यहाँ पर बताएँगे कि Telegram से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, जिनके जरिये घर बैठे सिर्फ मोबाइल से ही 25 हजार महिना कमा सकते हैं।

Telegram क्या है और पैसे कैसे कमाए

Telegram दुनिया भर में प्रसिद्ध एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है, जिससे आप Online Chat कर सकते है और अपने Friends या Relatives को Text, Video, Image, Link, Song इत्यादि बहुत कुछ भेज सकते है। इस एप्लिकेशन को 14 अगस्त 2013 में दो भाईयों Nikoolai और Pavel Durov ने मिलकर लांच किया था।

टेलीग्राम को आज दुनियाभर में 4.95 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।  इसके 1.06 बिलियन Active यूजर्स हैं, और 800 मिलियन Monthly Active Users हैं। इस एप्लिकेशन को सबसे ज्यादा भारत में इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि भारत में इसके 86.60 मिलियन Monthly Active यूजर्स हैं।

App NameTelegram
App CategorySocial Media app
Downloads1B+ (100 Cr)
Rating4.2 stars out of 5
Reviews by12 M
Offered byTelegram FZ-LLC
Released onSep 6, 2013
Monthly Earning10 K – 1 Lakh or More
Latest Version10.2.9
Telegram App DownloadDownload Now

टेलीग्राम काफी मज़ेदार एप्लिकेशन है, लेकिन सवाल यह है कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye, तो इसका जवाब मैं आपको इसी आर्टिकल में आगे दूंगा।

यहाँ पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Telegram से पैसे कमाने के जितने भी तरीके जिससे आप पैसे कमा सकते हैं उन तरीको से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Telegram अकाउंट और चैनल होना जरूरी है जिस पर ज्यादा Subscribers होना चाहिए।

Telegram से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी चीज़े

अगर आप टेलीग्राम ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित चीज़े होना बहुत जरूरी हैं-

  • Telegram पर एक अकाउंट होना चाहिए।
  • एक बड़ा टेलीग्राम ग्रुप या चैनल होना चाहिए।
  • 4G या 5G इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • टेलीग्राम पर पोस्ट करने के लिए कंटेंट होना चाहिए।
  • UPI या Bank Account होना चाहिए।
  • अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या यूट्यूब चैनल या ब्लॉग भी होना चाहिए।

अगर आप WhatsApp चलाते है और व्हाट्सऐप से पैसे कमाना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जरूर पढ़े:- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

Telegram में अपना Account कैसे बनाए

Telegram में अकाउंट बनाना काफी आसान है। आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड करे और फिर उसे खोले।

स्टेप 2:Start Messaging” के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब कुछ Permissions को Allow करना होगा।

स्टेप 4: इसके बाद अपना Country Code सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर डाले। और फिर कुछ और Permission को पढ़कर Allow करें।

स्टेप 5: अब कुछ ही समय में आपको कॉल आएगी, और आपका अकाउंट वेरिफाई होगा।

स्टेप 6: आप Messing ऑप्शन को चुनकर OTP की मदद से भी अकाउंट को वेरिफाई करवा सकते है।

स्टेप 7: अब आपको अपना Name, Profile Image, और Bio आदि भरकर Save करना है।

स्टेप 8: इस तरह आप अपना अकाउंट बना सकता है और फिर चैनल बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Telegram में Channel कैसे बनाए

अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास टेलीग्राम चैनल होना बहुत जरूरी है। आप Telegram Channel निम्नलिखित तरीके से बना सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले टेलीग्राम ऐप में अपना अकाउंट बनाए।

स्टेप 2: अब ऐप में सबसे ऊपर बायीं तरफ के तीन लाइन वाले आइकन (Menu) को क्लिक करें।

स्टेप 3:New Channel” या “New Group” वाले विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आपको कुछ लोगों को सेलेक्ट करना होगा, जिसे आप ग्रुप में Add करना चाहते है।

स्टेप 5: इसके बाद आपको अपने Group का नाम रखना होगा, और Description व Profile Photo लगानी होगी।

इस तरह आप Telegram पर अपना एक चैनल या ग्रुप बना सकते है। चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

Telegram Se Paise Kaise Kamaye

जैसा की मैने आपको बताया कि टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए ढ़ेर सारे तरीके हैं, जैसे- Affiliate marketing, Ads Selling, Paid Membership, Paid Promotion, Cross Promotion, Link Shortener आदि। ये सभी तरीके निम्नलिखित हैं-

1. Affiliate Marketing करके Telegram से पैसे कमाए

Telegram से पैसे कमाने के लिए सबसे बेहतरीन और आसान तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है। आप किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को Join करके उनके प्रोडक्ट को अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट कर सकते है, और प्रत्येक प्रोडक्ट की सेलिंग पर कुछ कमीशन प्राप्त कर सकते है।

अलग-अलग कंपनीयां अलग-अलग तरह से कमीशन देती है। सामान्य तौर पर यह कमीशन 5% से 50% तक मिलता है। कुछ कंपनी इससे ज्यादा कमीशन भी देती है। आपको केवल अपने चैनल पर प्रोडक्ट का प्रमोशन करना है और अपने ग्रुप मेंबर्स से प्रोडक्ट खरीदवाने है।

कुछ बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम निम्नलिखित हैं-

  • Amazon Associate
  • Flipkart Affiliate
  • vCommission
  • Clickbank Affiliate
  • Any Hostinger platform Etc.

Telegram Se Paise Kaise Kamaye, तो इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक काफी अच्छा तरीका है।

2. Paid Promotion करके Telegram से पैसे कमाए

आजकल बहुत सारी कंपनीयां अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए Digital Marketing की तरफ आगे बढ़ रही है। और इसके लिए वे Social Media Influencer की मदद ले रहे है, जिनके पास ज्यादा Audience हों। अगर आपके पास एक बड़ा टेलीग्राम चैनल है तो आप Paid Promotion की मदद से भी पैसे कमा सकते है।

कंपनीयां खुद आपको कांटेक्ट करेंगी, और आपको अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए कहेगी। आपको केवल उनके प्रोडक्ट से संबंधित एक पोस्ट क्रिएट करके अपने टेलीग्राम चैनल पर डालना है। ऐसा करने पर कंपनी आपको हजारों – लाखों रूपये देगी।

Paid Promotion के लिए आपके पास ज्यादा Group Members होने चाहिए। और साथ आपके पास अन्य Social Media Platform या यूट्यूब चैनल या ब्लॉग होना चाहिए।

3. Cross Promotion करके टेलीग्राम से पैसे कमाए

आप Cross Promotion करके भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है, लेकिन आपके पास एक बड़ा टेलीग्राम चैनल होना चाहिए। आजकल बहुत सारे नए ब्लॉगर, यूट्यूबर और टेलीग्राम चैनल के ऑनर अपने अकाउंट पर Views और Subscriber बढ़ाने के लिए बड़े-बड़े चैनल से अपने अकाउंट का प्रमोशन करवाते है।

आप नए क्रिएटर्स का अकाउंट अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करके हजारों – लाखों रूपये कमा सकते है। आप एक प्रमोशन के लिए 5,000 से 60,000 रूपये तक चार्ज कर सकते है।

4. Ads Selling करके Telegram से पैसे कमाए

बहुत सारी कंपनीयां अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिखाती है। आजकल कई कंपनीयां टेलीग्राम चैनल पर भी अपनी Ads दिखावती है। इसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनीयां बड़े-बड़े टेलीग्राम ग्रुप के मालिक को अपनी Ads दिखाने के लिए बहुत सारे पैसे देती है।

आप भी बड़ी-बड़ी कंपनीयों की Ads को अपने चैनल पर दिखा सकते है। इस काम में आपको कंपनी विज्ञापन तैयार करके देगी, आपको केवल उस विज्ञापन को अपने चैनल पर डालना है। आप केवल इतने काम के लिए करीब 10,000 रूपये तक मांग सकते है।

टेलीग्राम पर Ads कैसे लगाए? जानिए-

  • किसी ब्रांड से संपर्क करें
  • सोशल मीडिया पर Ads देने वाली कंपनीयों को ढुंढे
  • अपने चैनल में यह बताए कि आप Ads को Accept करते है
  • आप अन्य प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर भी ग्राहक ढूंढ सकते हैय

5. App को रेफर करके Telegram से पैसे कमाए

टेलीग्राम चैनल पर आप किसी भी App को रेफर करके पैसे कमा सकते है। यह टेलीग्राम से पैसे कमाने का बहुत आसान तरीका है। आपको केवल एक ऐसा ऐप चुनना है जिसे रेफर करने पर अच्छा कमीशन मिलता हो। इसके बाद आपको उस ऐप में अपना अकाउंट बनाकर उसका रेफरल लिंक कॉपी करना है।

अब आपको इस रेफरल लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा उस ऐप को इंस्टॉल करें। इस तरह आप ऐप का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है।

कुछ Best Referral App निम्नलिखित हैं-

  • Upstox (Up to ₹500 Per Refer)
  • Teen Patti Gold (₹20 + 1-% Commission Per Refer)
  • Big Cash Live App (₹50 Per Refer)
  • Zerodha App (Up to ₹225 Per Refer)
  • Winzo Gold App (₹35 – 100 Per Refer)
  • CoinDCX (Up to ₹200 Per Refer) etc.

नोट: आप ट्रेडिंग ऐप को रेफर करके 500 रूपये तक रेफर कमीशन earn कर सकते है।

6. Freelancing करके टेलीग्राम से पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई स्किल है, जैस- कंटेंट राइटिंग, विडियो या फोटो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, SEO एक्सपर्ट, वेब डिजाइन आदि, तो आप उस स्किल की मदद से भी पैसे कमा सकते है। आपको सबसे पहले टेलीग्राम पर अपनी स्किल से संबंधित एक चैनल बनाना है, जहां पर आपको अपनी स्किल से संबंधित पोस्टे डालनी है।

इसके बाद आप अन्य चैनल पर जाकर उन्हे अपनी स्किल के बारे में बता सकते है और काम प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप अपने ग्रुप की मदद से भी काम प्राप्त कर सकते है। इस तरह आप फ्रीलांसिंग करके महीने में 15,000 से 30,000 रूपये कमा सकते है।

7. Blog या YouTube चैनल पर ट्राफिक भेजकर पैसे कमाए

आप अपने टेलीग्राम ग्रुप की ऑडियंस को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर भेजकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाना होगा, और फिर उसे गूगल एडसेंस या अन्य किसी भी एडसेंस से मोनेटाइज करवाना होगा।

इसके बाद आप टेलीग्राम के ट्राफिक को अपने ब्लॉग या यूट्यूब पर भेजकर पैसे कमा सकते है। और इसके अलावा आप ब्लॉग और यूट्यूब से भी ट्राफिक को टेलीग्राम पर भेज सकते है। इस तरह टेलीग्राम, ब्लॉग और यूट्यूब से लाकों रूपये कमा सकते है।

8. Digital Products या Services बेचकर पैसे कमाए

आप टेलीग्राम चैनल पर अपना कोई डिजिटल प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर भी पैसे कमा सकते है, जैसे- Courses, e-Books, Photographs, Music, Web Elements, Tutorials and Guides, Recipes, Themes इत्यादि। यह टेलीग्राम से पैसे कमाने का काफी मज़ेदार और आासन तरीका है।

आप अपनी सेवाओं को प्रोवाइड करके Future में आप अपना खुद का एक ब्रांड बना सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो आप किसी अन्य Third Party के लिए भी यह काम कर सकते है, मतलब आप किसी Third Party के डिजिटल प्रोडक्ट या सर्विस को बेचकर पैसे कमा सकते है।

9. Link Shortner के द्वारा टेलीग्राम से पैसे कमाए

Telegram Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए एक बेस्ट तरीका Link Shortener है। आप लिंक शॉर्टनर वेबसाइट की मदद से किसी भी वेब पेज की लिंक को छोटा कर सकते है, और फिर उस लिंक को अपने टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करके पैसे कमा सकते है। यह टेलीग्राम से पैसे कमाने का काफी आसान तरीका है, क्योंकि इसमें आपको प्रत्येक लिंक पर क्लिक के पैसे मिलते है।

आपको सबसे पहले किसी अच्छी Link Shortener Website पर अकाउंट बनाना है। इसके बाद आपको किसी भी वेब पेज की लिंक को कॉपी करना है, उदाहरण के लिए कोई मूवी डाउनलोड का पेज। अब उस वेब पेज की लिंक को लिंक शॉर्टनर में डालकर लिंक को छोटा करें।

अब इस लिंक को ग्रुप में शेयर करे, और यह बताए कि जो भी व्यक्ति मूवी को डाउनलोड करना चाहता है, वह उस लिंक को क्लिक करें। इसके बाद आपको जितने ज्यादा क्लिक मिलेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।

कुछ Best Url या Link Shortener निम्नलिखित हैं-

  • ShrinMe.io
  • ShrinkEarn.com
  • Adf.Ly Network
  • Za.Gl Shortener
  • Smoner.com

10. Paid Membership करके Telegram से पैसे कमाए

आप अपने प्रीमियम कंटेंट को टेलीग्राम चैनल पर डालकर पैसे कमा सकते है। उदाहरण के लिए मान लिजिए कि आपको ट्रेडिंग से संबंधित काफी सारी जानकारी है। ऐसे में आप ट्रेडिंग से संबंधित प्रीमियम जानकारी को अपने एक टेलीग्राम ग्रुप में शेयर कर दिजिए। लेकिन उस ग्रुप को केवल Paid Subscribers ही Access कर पाएंगे।

इस तरह आप अनेक प्रकार की जानकारी Paid Membership पर दे सकते है। आप लोगों से Monthly या Early फीस चार्ज कर सकते है। ध्यान दे कि आपको अपना टेलीग्राम ग्रुप प्राइवेट बनाना होगा, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना पैसे दिए आपका कंटेंट Access न कर पाए।

आप प्रीमियम जानकारी देने के लिए निम्नलिखित प्रकार के ग्रुप बना सकते हैं।

  • Educational Group
  • Share Market / Trading Group
  • Crypto currency Group
  • Fantasy App Prediction Group
  • Premium Movies और Web Series Download Group

आप प्रत्येक मेंबर से एक महीने के लिए 500 से 5000 रूपये तक फीस चार्ज कर सकते है। अगर आपके पास 100 मेंबर्स भी आ जाते हैं तो आप हर महीने 50,000 से 5,00,000 रूपये कमा सकते हैं।

11. Donation के द्वारा टेलीग्राम से पैसे कमाए

अगर आपके पास अच्छा कंटेंट है और आप Paid Membership चालू नही करना चाहते है तो आप टेलीग्राम के Donation वाले ऑप्शन से भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको एक टेलीग्राम चैनल बनाना होगा, और उसमें किसी टॉपिस से संबंधित अच्छी जानकारी शेयर करनी होगी। इसके बाद आपको अपने ग्रुप में एक Donation का बटन लगाना होगा।

अब कोई भी व्यक्ति आपके कंटेंट से खुश होकर आपको अपनी इच्छा से कुछ पैसे Donation के रूप में दे सकता है। ध्यान रहे कि आपको अपनी हर एक या दो पोस्ट के बाद मेंबर्स को डोनेशन के बारे याद दिलाना है, ताकि वे कुछ न कुछ डोनेशन करें। इस तरह आप गरीब लोगों को फ्री में जानकारी दे सकते है, और अमीर लोगों से कुछ पैसे कमा सकते है।

12. Telegram Channel बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके पास एक अच्छा टेलीग्राम चैनल है और आप उसे नही संभाल सकते है तो आप उस चैनल को बेच सकते है। आप टेलीग्राम चैनल को बेचकर एक साथ बहुत सारे पैसे कमा सकते है, लेकिन यह फैसला आपको काफी सोच समझकर लेना चाहिए।

अगर आपके पास दो या दो से ज्यादा टेलीग्राम चैनल है, तो आप अपना चैनल बेच सकते है। इसके अलावा अगर आप नया टेलीग्राम चैनल बनाकर जल्दी से Grow कर सकते है, तो आप चैनल बेचने का काम कर सकते है, और बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

आप 10,000 Members वाले चैनल को 10 से 30 हजार रूपये में बेच सकते हैं। टेलीग्राम चैनल को खरीदने वाले ग्राहक आप सोशल मीडिया, अन्य टेलीग्राम ग्रुप और डिजिटल मार्केटिंग से ढूंढ सकते है।

13. Courses Sell करके Telegram से पैसे कमाए

आजकल बहुत सारे लोग ऑनलाइन कोर्सेस खरीद रहे हैं, क्योंकि ऑनलाइन कोर्सेस ऑफलाइन कोर्सेस की तुलना में सस्ते होते हैं। इसलिए आप भी Online Courses बनाए, और पैसे कमाए। चलिए मैं आपको बताता हूं कि Online Course से Telegram Se Paise Kaise Kamaye?

सबसे पहले आपको अपना कोई भी ऑनलाइन कोर्स तैयार करना है। इसके बाद आपको उस कोर्स को एक सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है, ताकि केवल Paid Users ही उन्हे use कर पाए। अब इस कोर्स को टेलीग्राम चैनल पर बेच सकते है।

आप चाहे तो एक प्राइवेट सुरक्षित टेलीग्राम चैनल पर अपने सभी वीडियो अपलोड कर सकते है। और फिर उस चैनल का Access केवल Paid Users को दे सकते है। आप निम्नलिखित प्रकार के कोर्सेस बेच सकते हैं।

  • Digital Marketing Course
  • SEO (Search Engine Optimization) Course
  • Web Designing Course
  • Govt. Gob Preparation Course
  • Skill Development Couse
  • Online Earn Money Course Etc.

14. Automated Bots बनाकर टेलीग्राम से पैसे कमाए

आपने टेलीग्राम ऐप पर बहुत सारे Automated Bots वाले चैनल जरूर देखे होंगे, जैसे- Movie Download Bot, Songs Download Bot, Image Background remover bot Etc. आप भी इस तरह के Automated Bots वाले चैनल बना सकते है और पैसे कमा सकते है।

लेकिन अब सवाल यह है कि हम Telegram Bots कैसे बनाए, तो मैं आपको बता दूं कि Telegram Bots बनाना मुश्किल काम नही है। आप यूट्यूब की मदद से इस तरह के Bots बना सकते है। आप Telegram Bots बनाकर लोगों को बेच सकते है और उससे पैसे कमा सकते है।

15. चैनल मैनेजर बनकर Telegram से पैसे कमाए

टेलीग्राम चैनल मैनेजर बिल्कुल सोशल मीडिया मैनेजर की तरह ही होता है, जो लोगों के चैनल को मैनेज करने का काम करता है। अगर आप टेलीग्राम चैनल को चलाने में एक्सपर्ट है और किसी भी Channel को Grow कर सकते है तो आप आासनी से मैनेजर का काम करके मस्त पैसे कमा सकते है।

आजकल बहुत सारे टेलीग्राम चैनल के ऑनर अपना चैनल मैनेज करने के लिए मैनेजर रखते है, क्योंकि उनके पास रेगुलर पोस्ट डालने और ऑडियंस के साथ इंगेज रहने के लिए टाइम नही होता है। तो आप ऐसे चैनल के ऑनर को ढूंढ कर मैनेजर की जॉब के लिए बातचीत कर सकते है।

एक टेलीग्राम मैनेजर को निम्नलिखित काम करने होंगे।

  • चैनल पर रेगुलर नए-नए कंटेंट डालना
  • सभी मेंबर्स को हर समय स्पोर्ट देना
  • सभी प्रश्नों के जवाब देना
  • मेंबर्स को बढ़ाने के लिए प्लान बनाना
  • चैनल को Grow करना

आप एक टेलीग्राम चैनल को मैनेज करने के लिए एक दिन का 200 से 1000 रूपये चार्ज कर सकते है।

16. Fantasy Sports Prediction चैनल बानकर पैसे कमाए

आप जानते ही होंगे कि आजकल फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, टेनिस जैसे स्पोर्ट्स गेम चलते रहते है। और इन स्पोर्ट्स गेम में बहुत सारे अपने पैसे भी लगाते है, ताकि वे दोगुना पैसे जीत सके। लेकिन बहुत सारे लोग सही Prediction (अनुमान) नही कर पाते है और सारे पैसे हार जाते है।

तो ऐसे में आप एक टेलीग्राम चैनल बना सकते है, जहां पर आप Paid Members को अपनी Prediction की जानकारी दे सकते है। हालांकि इसके लिए आपको किसी भी स्पोर्ट्स गेम की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप सही Prediction करे सके।

आप अच्छे Prediction वाले Fantasy App को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है। इसेक अलावा आप चाहे तो आप अन्य Prediction वाले टेलीग्राम चैनल को फॉलो करके, उनके अनुसार Fantasy App में टीम बनाकर पैसे कमा सकते है।

FAQs: Telegram Se Paise Kaise Kamaye

टेलीग्राम ऐप से जुड़े कुछ ख़ास FAQs अवश्य पढ़े।

Q1. Telegram से हम कितने पैसे कमा सकते है?

उत्तर: टेलीग्राम ऐप से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, जिनके बारे में, मैने इस आर्टिकल में बताया है। आप इन तरीकों से हर महीने 10,000 से 60,000 रूपये आराम से कमा सकते है, और इससे ज्यादा भी कमा सकते है।

Q2. Telegram से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: Telegram से पैसे कमाने के अनेक तरीके है, जैसे- Affiliate marketing, Paid Promotion, Cross Promotion, Ads Selling, Paid Membership, और Link Shortener आदि।

Q3. क्या सच में टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है?

उत्तर: हां, टेलीग्राम से सच में पैसे कमाए जा सकते है। यह बिल्कुल सुरक्षित और Real एप्लीकेशन है। वैसे मैं आपको बता दूं कि टेलीग्राम से डायरेक्ट पैसे कमाने का कोई तरीका नही है, लेकिन आप Indirect तरीके से Legally पैसे कमा सकते है।

Q4. Mobile Se Paise Kaise Kamaye?

उत्तर: मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, जैसे- Refer and Earn App, Gaming App, Online Survey, Instagram, Facebook, YouTube, Telegram, Reselling business, PPD Websites, Freelancing आदि।

Q5. Online Paise Kaise Kamaye?

उत्तर: ऑनलाइन से पैसे कमाने के लिए अनगिनत तरीके हैं, जैसे- ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग, ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस, ऑनलाइन सर्वे, सोशल मीडिया, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग आदि।

यह एक Guest Post है जो PaiseKamaye.net द्वारा लिखा गया है, PaiseKamaye.net भारत का एक ऐसा ब्लॉग है जहां Online पैसे कमाने के विभिन्न तरीके तरीके बताए जाते हैं। हम Hindiyukti.com के आभारी हैं जो हमे Guest Post करने का मौका दिया।

निष्कर्ष

Telegram ऐप को सबसे ज्यादा भारत में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन फिर भी बहुत कम लोग जानते है कि Telegram Se Paise Kaise Kamaye. इसलिए हमने यह आर्टिकल लिखा, ताकि आप भी टेलीग्राम से पैसे कमा सके। टेलीग्राम एक रियल एप्लीकेशन है जिससे आप अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है।

मैने इस आर्टकिल में आपको टॉप 16 बेहतरीन टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं। आप आज से ही अपने टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। उम्मीद है कि आपको Telegram से पैसे कैसे कमाए, आर्टिकल पसंद आया होगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment