नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे एक नए बिज़नेस आईडिया के बारे में एक ऐसी बिज़नेस opportunity के बारे में जिसे इंडिया में कोई नही कर रहा है कम्पटीशन मार्केट में बिलकुल भी नही है मतलब जीरो कम्पटीशन बिज़नेस आईडिया है
यदि आपके पास पर्याप्त जगह नही है तो हम आपको बता दें की आपके पास एक ठेले जितनी भी जगह है तो आप इस व्यापर को आसानी से शुरू कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात की यह बिज़नेस आप मात्र 50 हज़ार की इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते हैं यह बिज़नेस आप चाहें तो 10 हज़ार रूपये लगाकर भी शुरू कर सकते हैं और ये बिज़नेस बहुत ही शानदार है इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़िए…
स्ट्रीट फ़ूड का बिजनेस कैसे शुरु करें
हम बात कर रहे है स्ट्रीट फ़ूड के बिजनेस के बारे में, दोस्तों यदि भारत की आबादी की बात करें तो लगभग 140 करोड़ से भी ज्यादा लोग भारत में रहते हैं और इनमें से 90 प्रतिशत लोग स्ट्रीट फ़ूड खाने में दिलचस्पी रखते हैं याने की स्ट्रीट फ़ूड के शौक़ीन हैं ऐसे में आपके पास एक अच्छा खासा कस्टमर बेस होता है यदि आप स्ट्रीट फ़ूड के बिज़नेस की ओर अग्रसर होते हैं जैसे कि पानी पूरी वाला हो या मेगी नूडल्स सेल करने वाला कोई अन्य सेल्फमेड बिज़नेस करने वाला,
स्ट्रीट फ़ूड का आनंद लेते वक्त आपने यह नोटिस ज़रूर किया होगा कि उनका कस्टमर बेस कितना ज्यादा होता है और आप यह अंदाज़ा भी लगा सकते हैं कि वे एक शिफ्ट में सेलिंग करके अधिकतम कितना कमा लेते होंगे,
स्ट्रीट फ़ूड कि ख़ास बात यह है कि यह सस्ता मिलता है और वॉल्यूम में बिकता है इसलिए इसमें जबरदस्त प्रॉफिट होता है, तो दोस्तों यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे कम हैं तो न्यूनतम लागत में भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और प्रॉफिट कमा सकते हैं
लेकिन रुकिए यदि आपको भी यह लग रहा है कि हम आपको स्ट्रीट फ़ूड सेल करने के लिए बता रहे हैं लेकिन नही दोस्तों यह एक ऐसा स्ट्रीट फ़ूड है जो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका, कनाडा या फिर लैटिन अमेरिका मैक्सिको जैसे देशों में स्ट्रीट लाइन्स पर मिलता है और ये भारत में भी मिलता है
लेकिन इसके साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह फ़ूड बड़े-बड़े होटल्स एवम् रेस्टोरेंट्स में मिलता है और वहां पर इसका प्राइस बहुत हि ज्यादा चार्ज किया जाता है इसलिए आप इस स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस को शुरू करते हैं जो कि आसानी से आपके घर में मौजूद आइटम्स कि मदद से बनाया जा सकता है, तो आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
churros reciepe बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करें
हम जिस बिज़नेस आईडिया कि बात कर रहे हैं वह है CHURROS आप इसे बनाना सीखना चाहते हैं तो आप churros reciepe लिखकर गूगल या यूट्यूब पर सर्च कर सकते है और वहां पर आपको इसकी बहुत सारी रेसिपी मिल जाएगी जिसमें आपको इसे बनाने का तरीका बताया गया हो.
churros reciepe के लिए जरुरी सामान
आप इसे कमर्शियल लेवल पर भी यूज़ कर सकते हैं और कमर्शियल लेवल पर यूज़ करने के लिए आपको इसका मशीनरी सेटअप कि जरुरत पड़ेगी और यह मशीनरी प्रोडक्ट आप amazon से घर बैठे भी मंगवा सकते हैं. अब आपको बता दें कि इस प्रोडक्ट को बनाने के लिए आपको मैदा, बेकिंग पाउडर, सुगर, बटर, एग और तेल कि ज़रूरत पड़ेगी और यह सभी चीजें आपको नज़दीकी जनरल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी इसके अलावा अगर आप चीज़ बेस्ड या चॉकलेट बेस्ड बनाना या फिर जो भी फ्लेवर आप देना चाहते हैं वो मार्केट से आप ले सकते हैं
churros reciepe के बिजनेस में लाइसेंस
इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए आपको किसी भी प्रकार कि कागज़ी कार्यवाही कि जरुरत नही पड़ेगी यदि आप इसे ठेले पर शुरू करते हैं तो लेकिन आप इसे commercial लेवल पर एज़ अ फ्रेंचाइजी फॉर्मेट के माध्यम से सेल करते हैं तो यहाँ पर आपको FSSAI LICENCE कि ज़रूरत पड़ेगी.
churros reciepe के बिजनेस से कमाई
यदि बात करें इसकी प्राइसिंग कि तो आपको बता दें कि मार्केट के अन्दर यह जो आइटम है 79 रूपये से लेकर 500 रूपये तक मिलता है लेकिन अगर आप चाहें तो इसे 49 रूपये में बेच सकते हैं क्योंकि इसे बनाने में आपको न्यूनतम लागत कि आवश्यकता होती है. अगर आप एक दिन मे कम से कम 100 churros भी बेचते है तो आपका प्रॉफिट 3000 से 5000 रूपए के आसपास निकल जायेगा तो आप महीने के 50 हज़ार से ज्यादा भी आसानी से कमा सकते है
इसे भी पड़े :