Blog से पैसे कैसे कमाए? 1 लाख महिना घर बैठे, आसान तरीके

Blog Se Paise Kaise Kamaye: आज कई ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके मौजूद हैं जिनमे ब्लॉग्गिंग पहले नंबर पर आता हैं। ऐसे में अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना चाहते है और जानना चाहते है कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो हम आपको Blog बनाकर पैसे कमाने के तरीके बताएँगे।

जी हां, आज Blog एक ऐसा जरिया बन चुका हैं जिसके जरिये कई लोग घर बैठे लाखों की कमाई कर रहे हैं। इसी को देखते हुए आज नए – नए लोग पैसा कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग शुरू कर रहे हैं लेकिन इनमे से अधिकांश ब्लॉग्गिंग में फैल हो जाते हैं।

आज इंटरनेट पर लाखों की संख्या में ब्लॉग मौजूद हैं जिन्हें हमारे जैसे लोगो के द्वारा ही बनाया गया होता हैं। क्या आप जानते हैं कि इन Blog के ज़रिए पैसा भी कमाया जा सकता है। जी हां, Blogging शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। हालांकि, आज ब्लॉग्गिंग करना थोडा कठिन हो गया है लेकिन इतना ज्यादा भी कठिन नहीं हैं बस थोडा समय और स्किल की जरूरत होगी।

अगर आप भी Blog से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले कुछ चीजे हैं उनके बारे में ध्यान देना होगा। आपके पास एक अच्छा लैपटॉप या कंप्यूटर, इंटरनेट और स्किल होना जरूरी हैं।

ब्लॉग क्या हैं? (Blog Kya Hai)

अगर हम कम से कम शब्दों में Blog को समझने का प्रयास करें, तो Blogging Internet से पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपनी एक Website बनाकर उस पर Regularly Content Post करते हैं और Search Engine Optimization (SEO) की मदद से उसे Google में और अन्य Search Engines में Rank करवाकर वहां से Traffic लेकर कई तरीकों से पैसे कमाते हैं।

अगर आप Blogging करते हैं तो आपको शुरू में तो कई परेशानियां आएंगी जैसे आपकी Site पर ज्यादा Traffic नहीं आएगा और आप ज्यादा लंबे समय तक उसी Motivation के साथ काम नहीं कर पाएंगे लेकिन आपको अपना Motivation बनाए रखना है और दृढ़ निश्चय के साथ Blogging करनी है आपको इसमें जरूर Success मिलेगी।

Blogging करने के लिए आपको Hard Work से ज्यादा Smart Work पर Focus करना है क्योंकि Smart Work की मदद से सही दिशा में लगाई गई मेहनत जल्दी अपना असर दिखाती है।

जो भी लोग Blogging के बारे में पहली बार सुन रहे हैं उनके मन में यह दो प्रश्न आये होंगे, तो हम आपके इन दोनों प्रश्नों को सबसे पहले हल कर देते हैं।

Blogging Kaise Kare – Blog Se Paise Kaise Kamaye

सबसे ज्यादा पुछा जाने वाला सवाल है कि ब्लॉग्गिंग कैसे करें? आज के समय में ब्लॉग्गिंग करना बहुत आसान काम हो गया है, क्योंकि ब्लॉग्गिंग की जानकारी YouTube पर फ्री में मिल जाती है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते है तो ब्लॉग्गिंग करके लाखों कमा सकते हैं।

ब्लॉग का टॉपिक चुने

आप सबसे पहले अपने ब्लॉग का कोई एक विषय चुने। आपके पास जो नॉलेज, विशेषज्ञता और पैशन है, उसके आधार पर एक Specific Niche सेलेक्ट करें। आपका चुना हुआ सब्जेक्ट आपको अपने रीडर्स के लिए वैल्युएबल कंटेंट क्रिएट करने में मदद करेगा।

Domain और Hosting खरीदे

एक अच्छा टॉपिक सेलेक्ट करने के बाद एक Relevant Domain नाम सेलेक्ट करें। Domain नाम आपके ब्लॉग की पहचान होता है जैसे कि हमारा ब्लॉग का डोमेन नाम Hindiyukti.com हैं, इसलिए ध्यान से चुनना महत्वपूर्ण हैं। इसके बाद अच्छे होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर से होस्टिंग प्लान ख़रीदे, ताकि आपका ब्लॉग ऑनलाइन हो सके।

अच्छी होस्टिंग के लिए आप Hostinger से होस्टिंग खरीद सकते हैं क्योंकि यह आपके बजट के हिसाब से सही भी रहेगा और आपको एक साल के लिए डोमेन भी फ्री में मिल जायेगा। अभी जाये और ख़रीदे बेस्ट वेब होस्टिंग- BUY NOW

एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनें

Blogging platform चुनने के लिए पॉपुलर ऑप्शन है जैसे- WordPress, Blogger, Medium, Tumblr, इत्यादि। अगर बात करें आज के समय के सबसे पॉपुलर ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म की तो WordPress सबसे अच्छा हैं। WordPress एक वर्सटाइल प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल Beginners से लेकर एडवांस्ड यूजर्स तक किया जा सकता हैं।

यदि आपने Domain और Hosting खरीद लिया है, तो आप WordPress इनस्टॉल करें। आपको वर्डप्रेस पर कई सारे फीचर मिलेंगे जिनके जरिये आप अपने ब्लॉग को एडवांस्ड और पोपुलर कर सकते हैं।

अपने ब्लॉग को सेटअप करें

एक बार जब आपके पास एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, डोमेन नाम और होस्टिंग हो जाए, तो आपको अपने ब्लॉग को सेटअप करना होगा। इसमें आपके ब्लॉग का थीम, डिज़ाइन और प्लगइन आदि का सेटअप करना है।

आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा और यूजर – फ्रेंडली डिजाईन सेलेक्ट करें। आप शुरुआत में GeneratePress थीम इनस्टॉल करें और अच्छे से Customize करें, ताकि आपके रीडर्स Mobile, Tablet और Desktop पर भी आपके ब्लॉग को अच्छी तरह से देख सके।

हाई क्वालिटी कंटेंट लिखे

ब्लॉग सेटअप करने के बाद अपने रीडर्स के लिए Valuable, Informative और Engaging कंटेंट लिखें। मतलब आपको यूनिक और हाई – क्वालिटी कंटेंट लिखना हैं। इसके बाद रोजाना ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करें और अपने Niche से रिलेवेंट टॉपिक पर ही लिखें। अपने कंटेंट को High – Quality बनाने के लिए Images, Infographics और Videos का इस्तेमाल करें।

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये

High-quality और SEO फ्रेंडली कंटेंट लिखने के बाद अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत जरूरी हैं। Orgenic सर्च से ट्रैफिक लाने के लिए अपने ब्लॉग को Google Search Console में ऐड करें। इसके साथ – साथ आपको Social media प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप आदि पर कंटेंट को शेयर करें।

अपने ब्लॉग को ज्यादा लोगो तक पहुचाने और दुसरे Blogs से ट्रैफिक लाने के लिए Guest Posting करें और Backlinks बनाये। इनके अलावा ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए वेब मेंशन करें। इसके लिए YouTube पर अपने कंटेंट से रिलेटेड विडियो बनाकर पब्लिश करें।

कृपया ध्यान दें:- Blog से पैसे कमाना आजकल एक पॉपुलर ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका हैं। यदि आप एक अच्छे राइटर है और किसी स्पेसिफिक सब्जेक्ट पर अच्छी नॉलेज रखते हैं, तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता हैं।

Blog Se Paise Kaise Kamaye 2024

जब आपका Blog अच्छी तरह से Establish हो जाये, तो आप अलग – अलग तरीकों से ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। निचे दिए गए तरीके Blog से पैसे कमाने में मददगार साबित हो सकते हैं:

1. Google AdSense

गूगल ऐडसेंस ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर और पहला तरीका हैं। यह एक ऑनलाइन Advertising Platform हैं जो वेबसाइट के मालिक और पब्लिशर्स को उनके वेबसाइट या ब्लॉग पर ऐड डिस्प्ले करने की अनुमति देता हैं।

ऐसे में अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो आप अपने ब्लॉग को Google AdSense के लिए अप्लाई करें। आपका ब्लॉग Approve होने बाद जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर इन Ads पर क्लिक करता है, तो आपकी इनकम होती हैं।

आपको हमारे ब्लॉग HindiYukti पर जो ऐड दिख रहे होंगे ये सब Google Adsense के ही विज्ञापन हैं।

ब्लॉग्गिंग करके Google Adsense से पैसे कैसे कैसे कमाए

AdSense पहला गूगल से पैसे कमाने का तरीका है। Blogging करके पैसे कमाने के लिए, आपको सबसे पहले एक Google AdSense Account बनाना होगा। एक बार जब आप एक Account बना लेते हैं, तो आपको अपने Blog को AdSense के लिए Apply करना होगा।

जब आपके Blog को Adsense का अप्रूवल मिल जाये, तो Google आपके Blog के Content और Traffic के हिसाब से Ad Display करता है।

जब कोई यूजर आपके Blog पर किसी ऐड पर Click करता है, तो आप उस Click के लिए पैसे कमाते हैं। ब्लॉग्गिंग करके AdSense से कितना पैसा कमाया जा सकता है, यह आपके Blog के Traffic, Content और Audience के हिसाब से तय होता है।

अगर आपके Blog पर अच्छा Traffic है और आपका Content relevant है, तो आप AdSense से लाखों कमा सकते हैं।

2. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग किसी ब्लॉग से पैसे कमाने का दूसरा पॉपुलर तरीका हैं। आज कई ब्लॉगर इस तरीके का इस्तेमाल करके लाखों रुपए हर महीने कमा रहे हैं। ऐसे में अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक है तो आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी अन्य कंपनी या व्यक्ति के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज बेचकर कमीशन कमाते हैं। जब कोई ग्राहक आपके द्वारा प्रदान की गई लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट्स या सर्विसेज खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए, आपको सबसे पहले एक एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। इसके बाद कोई अच्छा प्रोडक्ट या सर्विस चुनना होगा और अपना एफिलिएट लिंक क्रिएट करना होगा। इसके बाद अपने ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट या सेवा को प्रमोट करना हैं।

जब आपके एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो निशित कमीशन मिलता हैं। एफिलिएट मार्केटिंग आज लाखों कमाने का जरिया हैं। एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में Amazon, Flipkart, ClickBank आदि सामिल हैं।

3. Sponsorship से पैसे कमाए

स्पॉन्सरशिप Blogging से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं। आजकल ऐसे कई ब्रांड्स और कंपनियां है जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए Sponsorship का सहारा लेती हैं।

जब आपके ब्लॉग की अच्छी अथॉरिटी हो जाती है और अच्छा ट्रैफिक हो जाता है, तो कंपनियां आपसे कांटेक्ट करेगी। ये कंपनियां अपने ब्रांड्स और सर्विसेज को स्पोंसर करके अधिक से अधिक ग्राहक पाना चाहते है।

इसी प्रकार से आपके ब्लॉग पर प्रतिमाह अच्छा ट्रैफिक है तो आप प्रति स्पांसरशिप 100 डॉलर से 1000 डॉलर तक चार्ज कर सकते हैं। इस तरीके से आप अपने ब्लॉग से प्रतिमाह 10 हजार से 1 लाख तक आसानी से कमा सकते हैं।

4. Guest Posting के जरिए पैसे कमाए

यदि आपके Blog का DA PA अच्छा है और आपका Blog पुराना है जिसकी Authority Google की नजरों में बहुत ही अच्छी है तो बहुत सारी Sites आप से Backlink लेना चाहेंगे तो आप उनको Paid Guest Post के जरिए Backlink दे सकते हैं।

गेस्ट पोस्ट के जरिए आपको अपनी Website के लिए एक High Quality Post मिल जाएगी और आपको एक Link देने के बदले अच्छा खासा पैसा भी मिल जाएगा।

Guest Post के जरिए Backlink देने से पहले आप सामने वाले की Website को अच्छे से देख लें कि वह Website अच्छी है या नहीं अगर वह Website अच्छी नहीं है और उस पर कोई High Quality Content नहीं है, तो आप उसे Backlink ना दें क्योंकि इससे आपकी Website की Image खराब होती है और इससे आपकी Site पर Negitive असर पड़ सकता है।

5. Backlink देकर पैसे कमाए

पहले हमने बात की है कि बहुत सारी Websites आपसे Backlink लेने के लिए आपको Guest Post देती है और उसके बदले आप उनसे पैसे भी Charge कर सकते हैं लेकिन कुछ Sites आपसे Backlink लेने के लिए आपको ज्यादा पैसे देकर आपकी पहले की किसी Post में से ही Backlink लेना चाहती है।

जैसे मेरी Website किसी Keyword पर Top पर Rank कर रही है और कोई अन्य Site मुझे पैसे देकर कहती है कि आप उस Post में से मुझे एक Link दे दीजिए और उसकी Site अगर अच्छी है तो मैं उस से अच्छा खासा पैसा ले सकता हूं सिर्फ एक Backlink के लिए।

Backlink एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप अपनी वेबसाइट से बिना ज्यादा मेहनत किए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको एक Link देने के लिए कितना पैसा मिलेगा, यह आपकी Website की Authority पर निर्भर करता है या यूं कहें कि आपके DA PA पर निर्भर करता है।

6. Digital Products बेचकर पैसे कमाए

आजकल डिजिटल प्रोडक्ट्स की डिमांड काफी बढ़ रही है क्योंकि आज लगभग हर व्यक्ति व महिला के पास मोबाइल हैं। ऐसे में अगर आपके Blog पर अच्छा ट्रैफिक हैं तो आप जिस प्रोडक्ट्स की डिमांड है उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

वैसे आज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काफी डिमांड बढ़ रही है और लोग डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में लोगो को अपने ब्लॉग के जरिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स बेच सकते है और पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट भी बना सकते हैं जैसे कोई ऑनलाइन कोर्स

7. विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाए

यह भी एक Blogging से पैसे कमाने का अच्छा और आसान तरीका हैं। आजकल एसी कई कंपनियां या ब्रांड्स है जो अपनी ब्रांडिंग के लिए पॉपुलर ब्लोग्स की तलाश में रहते है ताकि विज्ञापन दिखा सके।

ऐसे में अगर आपका ब्लॉग किसी केटेगरी में पोपुलर है तो इनके जैसे कंपनियों या ब्रांड्स के विज्ञापन अपने ब्लॉग पर दिखा सकते हैं। आप अपने ब्लॉग पर महीने के हिसाब से विज्ञापन दिखने के पैसे चार्ज कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हमने आपको विस्तार से बताया हैं कि Blogging se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। हमें उम्मीद है कि आपने यह यह समझ लिया होगा कि Blogging से पैसे कमाए जा सकते हैं। वैसे आज Blogging के अलावा भी कई सारे घर बैठे पैसे कमाने के तरीके हैं जिनकीकी मदद से आप लाखो की इनकम कर सकते हैं।

आज के समय में Blogging सिर्फ एक Hobby ही नहीं है बल्कि यह एक ऑनलाइन बिजनेस बन चुका है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे घर बैठे या कही से भी कर सकते है औरआप नाम, पैसा दोनों कमा सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment