पैसा कमाये

YouTube से पैसे कैसे कमाए 2023 [1 लाख महीना कमाये[

YouTube Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप YouTube से पैसे कमाने के लिए गूगल पर सर्च कर रहे है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके बतायेंगे। इसके बाद कोई भी यूट्यूबर इन तरीको के जरिए 20,000 से 100,000 रुपये तक YouTube से कमा पाएंगे।

आज YouTube दुनियां का सबसे पॉपुलर विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बन गया है जहां लोग एंटरटेनमेंट के साथ-साथ पैसा भी कमा रहे हैं। इसी को देखते हुए आज विडियो कंटेंट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। आज ऐसे कई लोग, स्टूडेंट्स व महिलाएं है जो घर बैठे यूट्यूब से 20,000 से 100,000 रुपये तक महीने के कमा रहे हैं।

YouTube आज दुनिया में मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका बनकर उभरा हैं। माने तो यूट्यूब घर बैठे पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका हैं। इसकी ख़ास बात यह है कि यह बिलकुल फ्री हैं।

अब बहुत से लोगो के दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं? आपने कही सुना भी होगा कि यूट्यूब से भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन कैसे? हम YouTube से पैसे कैसे कमाए? तो आइये जानते हैं।

Table of Contents

YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या ज़रूरी है?

यूट्यूब से कमाई करने के लिए सबसे पहले आप इन ज़रूरी चीजों का बंदोबस्त कीजिए, उसके बाद यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके की तरफ बढ़िए। आप चिंता मत कीजिये, क्योंकि इसके लिए आपको ज्यादा चीजों की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है।

अब जानिए यूट्यूब से कमाने के लिए आवश्यक संसाधन;

  • एक जीमेल अकाउंट
  • एक अच्छा मोबाइल या कैमरा
  • इंटरनेट या WiFi कनेक्शन
  • एक Personal Bank खाता
  • एक ID Card जैसे की Aadhaar अथवा PAN Card

अगर आपके पास पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नहीं है तो आप अपने से बड़े भाई-बहन या माता-पिता का लगा सकते हैं।

नोट करें- अगर आप एक विडियो क्रिएटर है तो हमने इस ब्लॉग पर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के तरीके बताये है जिनके जरिये आप आसानी से 45 हजार तक कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

यू-ट्यूब से पैसे कमाने के लिए ज्यादा ज्ञान, स्किल और पैसा लगाने की भी जरुरत नहीं हैं। हालांकि, इससे आप ऐसे ही पैसे नहीं कमा सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा और कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

1. यूट्यूब चैनल बनाये

YouTube पैसे कमाने का पहला कदम यूट्यूब चैनल बनाने का हैं। आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए जीमेल अकाउंट की जरुरत होगी। आप अपने मोबाइल से भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। अपना चैनल बनाने के बाद आपको उसे कस्टमाइज करना है, जैसे प्रोफाइल पिक्चर, बैनर और चैनल की डिस्क्रिप्शन ऐड करना है जो आपके चैनल को Describe करे।

2. वीडियो अपलोड करें

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद दूसरा काम है वीडियो अपलोड करने का। व्यूअर को आकर्षित करने के लिए आपको अपनी स्किल के अनुसार हाई-क्वालिटी विडियो कंटेंट बनाना जरुरी हैं। आप टुटोरिअल, रिव्यु, व्लोग्स, कॉमेडी, डांसिंग, कुकिंग, टीचिंग, आदि विषय पर विडियो बना सकते हैं। बस आपका Video Engaging, Informative, और Entertaining होना चाहिए।

आप अपने वीडियो को अच्छे एडिट करें इसके लिए आप Kinemaster का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद अपने चैनल पर वीडियो को अपलोड करें।

3. यूट्यूब चैनल को वेरीफाई करे

यूट्यूब चैनल पर ज्यादा फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को वेरीफाई करना होगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगीं।

4. अपनी ऑडियंस बनाए

यह एक बहुत ही जरुरी है कि आपको अपनी Audience को बनाना हैं। जितने ज्यादा सब्सक्राइबर्स और व्यूज होंगे, उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पॉलिसी के अनुसार आपको अपने चैनल पर 4 हजार घंटे और 1 हजार Subscriber कम्प्लीट करना होगा।

इसके लिए यूट्यूब विडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट कर सकते है या समान विषय वाले दुसरे YouTubers के साथ Collaborate कर सकते हैं। इसके अलावा हाई-क्वालिटी और यूनिक विडियो को रोजाना अपलोड करते रहे। इसके बाद से आप यूट्यूब से पैसे कमाना शुरू होगा।

यूट्यूब से कितना कमा सकते हैं?

आप कितना समय यूट्यूब पर देते हैं और कैसा काम आप कर रहे हैं। यूट्यूब से आप कितना भी कमा सकते हैं। बस आपको रोजाना वीडियो अपलोड करना होगा। यूट्यूब से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। आप यूट्यूब से लाखों/करोड़ों कमा सकते हैं। यदि आपके चैनल पर 25 हजार सब्सक्राइबर्स है तो आप यूट्यूब से प्रतिमाह 15-20 हजार रुपये कमा सकते है।

बस आपको जरुरत है कंसिस्टेंसी की। अब यू-ट्यूब से पैसा कैसे कमाए के तरीके जानते हैं।

2023 में YouTube Se Paise Kaise Kamaye (1 लाख महिना)

YouTube Se Paise Kaise Kamaye | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | Youtube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi | How To Make Money From YouTube In Hindi

हम आपको यहाँ पर यूट्यूब से पैसे कमाने के आसान तरीके बताएँगे। जिनसे आप महीने में कम-से-कम 15000 रुपए की कमाई कर सकते है। आइये जानते हैं यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

1. यूट्यूब विडियो को मोनेटाइज करके पैसे करके पैसे कमाए

जब आपके चैनल पर Subscribers और Views की अच्छी संख्या हो जाये, तब आप मोनेटाइज कर सकते है। Monetization का मतलब है कि आपके वीडियोस पर विज्ञापन दिखेगा और आप Ad Revenue का एक हिस्सा प्राप्त करेंगे। अपने यूट्यूब चैनल पर Monetization को इनेबल करने के लिए आपको YouTube Partner Program में ज्वाइन होना होगा।

इसके लिए, आपके चैनल को निचे दिए गए Eligibility क्राइटेरिया को पूरा करना होगा:

  • आपके चैनल पर कम से कम 1,000 Subscribers होने चाहिए।
  • आपके चैनल पर कम से कम 4,000 watch hours आखरी 12 महीने में पुरे होना चाहिए।
  • आपका कंटेंट YouTube ki community guidelines और Terms of service से कंपलाई करना चाहिए।

एलिजेबल होने के बाद, आप YouTube Studio डैशबोर्ड में Monetizationको इनेबल कर सकते हैं। इसके लिए, आपको AdSense account को अपने YouTube account से लिंक करना होगा। क्योंकि, यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर और पहला तरीका Google Adsense हैं।

गूगल के द्वारा आपके यूट्यूब चैनल को रिव्यू करने के बाद Monetization पर अप्रूवल देगा। इसके बाद आपकी वीडियो पर गूगल के विज्ञापन आने शुरू हो जाएंगे। इन विज्ञापन के ज़रिए आपकी कमाई होगी।

2. एफिलिएट मार्केटिंग से करें कमाई

Affiliate Marketing यूट्यूब से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है जिससे ज़रिए आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। Affiliate Marketing का मतलब है कि आपको किसी ऑनलाइन कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रमोट करना हैं और एफिलिएट लिंक से सेल करवाना हैं। इसमें प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपनी वीडियो के Description Box में देना होता है।

आपके द्वारा पोस्ट किए एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके जितने लोग उस प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा। इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपको Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। जैसे amazon, flipkart, snapdeal, clickbank आदि। Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद किसी प्रोडक्ट का Affiliate link बनाना होगा और उसे अपने वीडियो के Description Box में देना होगा।

3. Sponsorship Deals से पैसे कमाए

Sponsorship deals से आप अपने YouTube channel से पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास अच्छी संख्या में Subscribers है, तो कंपनीज आपको अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए आपसे कांटेक्ट करेगी। बदले में, वो आपको फीस या फ्री प्रोडक्ट्स दे सकते हैं। कई कंपनियां और लोग हैं जो Sponsorship के लिए वीडियो क्रिएटर को अच्छी-खासी रकम देते है।

जब आपका सब्सक्राइबर बेस 10,000 तक पहुंच जाए तो आप Sponsorship के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप Sponsorship से प्रतिमाह 5-10 हजार (मिनिमम) कमा सकते हैं। ऐसे आज कई वीडियो क्रिएटर है जो Sponsorship से महीने के लाखों कमा रहे हैं।

4. Merchandise बनाए और बेचकर पैसे कमाए

Merchandise यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका हैं। अगर आपके पास लॉयल फेन बेस है, तो आप अपने चैनल पर Merchandise बनाकर बेच सकते हैं। आप T-shirts, Hoodies, Stickers और Branded merchandise बेच सकते है जो आपके सब्सक्राइबर्स को पसंद आएगा। आप Merchandise बनाने और बेचने के लिए Teespring या Spreadshirt जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।

5. अपने बिजनेस को प्रमोट करे

अगर आप अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उस पर अच्छे-खासे सब्सक्राइबर्स है और आप कोई बिजनेस करते है तो आप उसे YouTube पर शेयर करके प्रमोट कर सकते हैं। यूट्यूब पर पोस्ट करने पर आपके सारे एक्टिव सब्सक्राइबर्स के पास आपका कंटेंट जाएगा, जिससे आपका बिजनेस भी प्रमोट होगा और आप पैसे भी कमा पाएंगे।

6. E-Book बेचकर कमाए पैसा

अगर आप स्टूडेंट या टीचर है तो YouTube पर E-Books बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। आपको बता दें कि ऐसे कई लोग है जो E-Books को बेचकर पैसे कमाते हैं। आप भी अपने YouTube चैनल पर डिमांडिंग इ-बुक्स को पोस्ट करके और फिस उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी PDF फाइल या e-Books को प्रति 10 रुपये से 100 रुपये तक बेच सकते हैं।

7. Web मेंशन से कमाए पैसे

ब्लॉग वेब मेंशन YouTube से पैसे कमाने का भी एक अच्छा तरीका हैं। बस आपको एक ब्लॉग शुरू करना है और अच्छे कंटेंट लिखना हैं। इसके बाद YouTube विडियो में अपने ब्लॉग के बारे में मेंशन करके अपने सब्सक्राइबर्स व व्यूवर्स को बताना हैं। अगर आप अपने विडियो में ब्लॉग के बारे में बताते है तो लोग आपके ब्लॉग पर भी विजिट करेंगे।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बहुत से YouTuber अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर लाखों में कमाई कर रहे हैं। बस आपके ब्लॉग पर Google Adsense के ऐड लगे हो। इस तरीके को आप Web Mention कह सकते हैं।

आप इन ऊपर बताए गए तरीकों से घर बैठे YouTube से पैसे कमा सकते है। हालांकि आपको कुछ समय जरूर देना पड़ेगा। आप चिंता ना करें आपको रिजल्ट जरूर मिलेगा।

Note: अगर आप रोजाना पैसे कमाने के बारे में जानकारी चाहते है तो टेलीग्राम चैनल और फेसबुक पर ज्वाइन करें

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें
फेसबुक पेज फॉलो करें

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइब होने पर पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर्स होना बहुत जरूरी हैं। जब आपके यूट्यूब पर 1 हजार सब्सक्राइबर्स और 4 हजार का वाच टाइम पूरा हो जायेगा तो आपको पैसे मिलने लगेंगे।

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर पैसे जब मिलना शुरू होते है जब आपके 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे पुरे हो जाते हैं। ये पैसे आपके विडियो पर गूगल के विज्ञापन दिखने से मिलते हैं।

यूट्यूब पर कमाई कैसे की जाती है?

यूट्यूब पर विज्ञापन दिखाकर, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पांसरशिप, ई-बुक बेचकर, अपने बिजनेस को प्रमोट करके और ब्लॉग पर ट्रैफिक बेझ्कर कमाई की जाती हैं।

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं? इसकी एवरेज बात करें तो इंडिया में लगभग $1 से लेकर $5 तक मिलता हैं।

Also Read:

अंतिम शब्द

हमने आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye और यूट्यूब से पैसे कमाने के पॉपुलर तरीके को अच्छे से समझाने का प्रयास किया हैं। आप जब सफल हो जाएँ तो आप इन सभी तरीकों के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि आज कई लोग है जो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजते हैं तो यूट्यूब भी ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा जरिया हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको धैर्य रखना होगा और अपना काम जारी रखना होगा।

HindiYukti

HindiYukti में आप सभी का स्वागत हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आइडियाज, लोन & फाइनेंस, हाउ टू, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button