2024 में ये टॉप 4 मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आपको बना सकते है लाखोपति

covid-19 पेंडमिक के बाद भारत की जो सेक्टर सकारात्मक ग्रोथ सो कर पा रहे है उनमे एक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी है और अब तो गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया ने भी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को प्रमोट करने के लिए कई सारे initiative भी लिए है जिसमे सबसे खास है PLI यानी प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम जो डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बूस्ट करने के लिए कई सारी कंपनी को इंसेंटिव प्रोवाइड कराएगी और येसा करने का कारण प्रोडक्ट का बेहतर price तैयार करना

भारत में रोजगार तैयार करने और इम्पोर्ट्स पर होने वाली निर्भरता को कम करना, यानी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को सरकार का भी अच्छा खासा सपोर्ट मिल गया है येसे अगर आप अपना मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरु करने के बारे में सोच रहे है तो यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है तो आईये सबसे पहले जानते है मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस होता क्या है

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस क्या होता है

मैन्युफैक्चरिंग का मतलब होता है चीजो को लार्ज स्केल पर प्रोडक्शन करना और इस प्रोसेस में रॉ मटेरियल पार्ट्स और कॉम्पोनेन्ट को फिनिश्ड प्रोडक्ट में कन्वर्ट किया जाता है ये काम मैन्युअल लेबर या मशीन से हुआ करता है इस प्रोसेस से तैयार हुए प्रोडक्ट को डायरेक्ट consumer को भी बेचा जा सकता है और दुसरे manufactures को भी सेल किया जा सकता है इसके अलावा होलसेलर्स को भी सेल किया जा सकता है जो उसे रिटेलर को डिस्ट्रीब्यूट करते है तो इस तरह प्रोडक्ट को बनाने और सेल करने का प्रोसेस चलता रहता है

टॉप 4 मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

यह टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है अगर आप इसे अभी यानी की 2024 में शुरु करते है और कम कैपिटल के साथ भी इन बिजनेस को शुरु कर सकते है तो आईये जानते है टॉप 10 मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कौनसे है

1. आयुर्वेदिक मेडिसिन (Ayurvedic Medicine)

आयुर्वेद भारत की inciant hiling तकनीक है जिसे covid के दौर में भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में पहचाना है और इसलिए Ayurvedic Medicine बिजनेस भी तेज़ी से ग्रो कर रहा है और गवर्नमेंट भी इस बिजनेस को सपोर्ट करती है यानी इस बिजनेस में प्रमोशन भी है और इंसेंटिव भी और अपने देश की यूनिक हीलिंग तकनीक को आगे बढाने का विश्वास भी कमाल का होगा

2. API मैन्युफैक्चरिंग

कोरोना वायरस पेंडमिक ने हमें ये समझा दिया है की फार्म कंपनी भी इस फील्ड में काफी आगे बड़ने की जरुरत है क्योकि अभी तक भारत API यानी active pharmaceuticals ingredient का बहुत बड़े लेवल पर इम्पोर्ट करता आया है लेकिन अब इसे स्वतंत्र बनना होगा इसलिए इसे गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया का सपोर्ट भी मिल रहा है यानी API मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को PLI का फायदा मिल सकेगा इसलिए अगर आप इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की नालेज रखते है तो इस आईडिया के बारे में जरुर सोचियेगा

3. Medical Devices Manufacturing

medical devices manufacturing का मार्केट काफी तेज़ी के साथ आगे बड रहा है और इस सेक्टर को भी PLI स्कीम का फायदा मिल रहा है अगर आपके पास medical devices की नालेज है तो आप एक स्मार्ट बिजनेस प्लान तैयार सकते है और इस बिजनेस में कदम रख सकते है

4. Fertilizer Manufacturing

यह तो आप जानते ही होंगे की fertilizer plants को सभी जरुरी nutrients सप्लाई करते है और भारत agriculture dependent देश है इसलिए यहाँ fertilizer की मांग भी काफी ज्यादा हाई रहती है और जैसे जैसे farmer की एग्रीकल्चर की नालेज और अवेयरनेस बड़ने लगेगी वैसे वैसे उन्हें fertilizer के बेस्ट उपयोग भी समझ में आने आने लगे है और अभी तक भारत में fertilizer को बड़े लेवल पर इम्पोर्ट किया जाता है लेकिन इन सेक्टर में भी भारत को ग्रोथ करनी है

इसे भी पड़े :

Sharing Is Caring:

Leave a Comment