शेयर मार्केट कैसे सीखे 2023 (BEST तरीके)

Share Market Kaise Sikhe: शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने के लिए शेयर मार्केट सीखना बहुत जरूरी हैं। ऐसे में आप शेयर मार्केट कैसे सीखे के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो हम आपको बताएँगे कि आप Stock Market कैसे और कहां सीख सकते हैं।

आज शेयर मार्केट एक अच्छा घर बैठे पैसे से पैसा कमाने का तरीका बन चुका हैं। बहुत से लोग Share Market में पैसा इन्वेस्ट करके लाखों कमा रहे हैं। इसी को देखते हुए नए लोग भी शेयर बाजार से पैसा कमाने की तरफ भाग रहे है और शेयर मार्केट की सही जानकारी ना होने के कारण अपना पैसा डूबा देते हैं।

वैसे इस दौर में Share Market सिखना कोई कठिन काम नहीं और ना ही किसी Degree की जरूरत हैं। शेयर मार्केट को सीखने के लिए बस समझ ही काफी है और स्टॉक मार्केट कई तरीकों से सीख सकते हैं।

अगर आपने Share Market सीखने का मन बना लिया है, तो हम आपको यहाँ कुछ आसान से तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए नए लोग अच्छे से शेयर मार्केट सीख सकते हैं।

जरूर पढ़े:शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए [ कमाए 45000 महिना]

शेयर मार्केट क्या है हिंदी में

Share Market एक ऐसी जगह हैं जहां कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। शेयर बाजार एक जोखिम भरी जगह है, क्योंकि शेयर की कीमत ऊपर और निचे हो सकती हैं। इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी हैं कि आप जोखिम की समझ रखते हैं।

अगर सही से समझे तो शेयर मार्केट एक सब्जी मार्केट के जैसा है जहाँ सब्जियों के भाव में उतार-चढ़ाव होता रहता हैं। इसी प्रकार से शेयर मार्केट होता हैं जहां कंपनियों के शेयर को ख़रीदा और बेचा जाता हैं। शेयर मार्केट (Share Market) में अलग-अलग कंपनियों के नाम से शेयर होते हैं।

शेयर मार्केट में ऑयल, रियल इस्टेट, बैंकिंग, कंज्यूमर गुड्स, मेटल, स्टील, पावर, संचार जैसे कई क्षेत्र होते हैं जहां पर निवेशक अपनी पसंद के अनुसार निवेश कर सकता है, लेकिन शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले शेयर मार्केट का गणित आना चाहिए।

शेयर मार्केट कैसे सीखे (Share Market Kaise Sikhe)

कृपया ध्यान दें:- अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है तो हमने इस ब्लॉग पर टॉप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए है जिनके जरिए घर बैठे लाखों की इनकम कर सकते हैं।

1. YouTube से सीखे शेयर मार्केट

आज शेयर बाजार से लोग लाखों की कमाई कर रहे है। ऐसे में आप भी शेयर बाजार सीखना चाहते है तो यूट्यूब आपके लिए बेस्ट प्लेटफार्म हैं। आप Youtube की मदद से Share Market के बारे में डिटेल्ड से सीख सकते हैं। आज ऐसे कई इन्वेस्टर है जो यूट्यूब पर विडियो के द्वारा लोगो को शेयर मार्केट के बारे में सीखा रहे हैं।

शेयर मार्केट सीखने के लिए YouTube पर सर्च कर सकते है। इसके अलावा कई बेहतरीन चैनल्स है जहाँ पर फ्री में शेयर मार्केट के बारे में सिख सकते हैं। इनमे हैं:

  • Sagar Sinha
  • Pushkar Raj Thakur: Business Coach
  • Neeraj Joshi

नए इन्वेस्टर इन चैनल्स पर शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से सीख सकते हैं।

2. Google से सीखे शेयर मार्केट

आज गूगल दुनियां का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं। आप गूगल से कुछ भी सीख सकते हैं। बहुत से लोग है जिन्होंने गूगल से शेयर बाजार के बारे में सीखा है और आज शेयर मार्केट से अच्छी कमाई कर रहे हैं।

अब जान लेते है कि गूगल से शेयर मार्केट कैसे सीखे? Share Market के बारे में जो आप सीखना चाहते हैं उसके बारे में आपको गूगल में जाकर सर्च करना होगा। आप सर्च कर सकते है कि Share Market Kaise Sikhe? आदि। गूगल आज शेयर मार्केट सीखने का आसान और फ्री तरीका हैं।

3. शेयर मार्केट कोर्स से सीखे

आजकल ऐसे कई इंस्टिट्यूट है जो शेयर मार्केट के कोर्स कराते हैं। ऐसे में अगर आपने मन बना लिया है कि शेयर बाजार से ही पैसा कमाना है तो आप उन इंस्टिट्यूट से शेयर मार्केट के बारे में कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको Share Market से जुड़ी सभी बेसिक जानकारियों के बारे में पढ़ाया जाता है।

यहां तक कि इस कोर्स के दौरान आपको इन्क्लूजन थ्योरी, प्रैक्टिकल, फंडामेंटल और टेक्निकल की पढ़ाई भी कराई जाती है। अगर बात करें। इन कोर्स की फीस की तो आपके 50 हजार से एक लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं।

आप दो जगह से से शेयर मार्केट कोर्स कर सकते है।

  • NSE अकैडमी के कोर्स: इनके कोर्सेज में NSE Academy’s Certified Market Professional (NCMP), NSE academy certification in financial markets – NCFM, NCFM foundation, intermediate, advanced courses, NSE FinBasic और Certified market professional NCMP के साथ Proficiency certificate जैसे कोर्स शामिल हैं।
  • NIFM के कोर्सेज: यह एक सरकारी संस्था हैं जिसकी शुरुआत साल 1993 में वित्त मंत्रालय के द्वारा की गया था। आप NIFM में फाइनेंनशियल मैनेजमेंट, रिसर्च एनालिसिस, फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिस्ट, स्मार्ट इनवेस्टर और प्रिप्रेशन मॉड्यूल के डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

इनके अलावा भी भारत में कई शेयर मार्केट लर्निंग इंस्टिट्यूट है जो शेयर मार्केट के कोर्स कराते हैं।

4. बुक्स से सीखें शेयर मार्केट

बुक्स भी एक ऐसा माध्यम है जिनके द्वारा कोई भी शेयर बाजार के बारे में सीख सकते हैं। आज जितने भी बड़े स्टॉक इन्वेस्टर है उनकी अपनी किताब हैं। उन्होंने अपनी किताबों में बताया हुआ है कि शेयर मार्केट क्या होता हैं? और इसमें इन्वेस्ट कैसे करते हैं?

शेयर मार्केट सीखने के लिए कई बेसिक्स बाते होती है जिनके बारे में आप किताबों से सीख सकते हैं। इन किताबों में Warren Buffett, The Intelligent Investor, A To Z Share Market, द इनसाइडर ट्रेडर आदि कई बुक्स हिंदी में मौजुद हैं।

इनके अलावा फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्नीकल एनालिसिस, इंट्राडे ट्रेडिंग आदि बुक्स से भी सीख सकते है जो आपको Amazon और Flipkart पर आसानी से मिल जाएगी।

5. डेमो ट्रेडिंग अकाउंट बनाये

शेयर मार्केट की प्रेक्टिस करने के लिए आपको किसी स्टॉक मार्केट ब्रोकर प्लेटफार्म पर अपना डेमो ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा। कई Trading platforms डेमो ट्रेडिंग की सुविधा देते हैं, जिससे आप Virtual Money से रियल टाइम ट्रेडिंग कर सकते हैं। इससे आप प्रैक्टिकल अनुभव प्राप्त कर सकते है बिना असली पैसा लगाये।

आप Angle One, Upstox, Groww, Zarodha, Dhan आदि प्लेटफार्म पर अपना डीमेट अकाउंट खोल सकते हैं। इसके बाद आप जो भी सीखें उसकी प्रेक्टिस करना होगा।

कृपया पढ़े: शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं


Share Market Kaise Sikhe- Full Guide

पैसा कमाने के लिए पढ़े:

निष्कर्ष

हमने आपको बताया कि शेयर मार्केट कैसे सीखे? शेयर बाजार सीखने के लिए कोई आसान तरीका नहीं है, लेकिन यह संभव है। आप बताये गए तरीकों को फॉलो करके आसानी से शेयर मार्केट सीख सकते है और धैर्य और कड़ी मेहनत के साथ, आप शेयर बाजार में सफल निवेशक बन सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment