अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी Instagram Reels वायरल हो और उस पर लाखों व्यूज आएं, तो आज का यह लेख आपके लिए बेहद खास है। यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आपकी रील्स न केवल इंस्टाग्राम पर बल्कि फेसबुक पर भी रिकमेंड होगी और आपको बहुत अधिक व्यूज और फॉलोअर्स मिल सकते हैं। यह तकनीक बहुत सारे बड़े क्रिएटर्स पहले से फॉलो कर रहे हैं और इसके जरिए मिलियन व्यूज ले रहे हैं।
Instagram Reels पर Facebook से मिलते हैं ज़्यादा Views
आपने कई बार देखा होगा कि कुछ रील्स पर लाखों व्यूज होते हैं और उनमें से ज़्यादातर व्यूज Facebook से आते हैं। इंस्टाग्राम रील्स अब Facebook पर भी रिकमेंड होती हैं, लेकिन अगर आपकी रिकमेंडेशन सेटिंग्स सही नहीं हैं तो आपकी Reels Facebook पर नहीं दिखेंगी। इसी कारण आपकी रील्स वायरल नहीं हो पाती। इस लेख में हम इसी सेटिंग को सही करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

Instagram को Public Account में बदलें
सबसे पहले अपने Instagram ऐप को ओपन करें। इसके बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें और फिर ऊपर दाईं ओर दिए गए थ्री लाइन्स पर टैप करें। यहां आपको ‘Settings & Privacy’ में जाकर “Account Privacy” का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है, तो उसे पब्लिक कर दें। क्योंकि प्राइवेट अकाउंट्स की रील्स Facebook पर रिकमेंड नहीं होतीं।
read also : फेसबुक पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? (5 आसन तरीके), ये सेटिंग्स करो और फॉलोअर्स खुद-ब-खुद बढ़ने लगेंगे
प्रोफेशनल अकाउंट में करें स्विच
अब वापस प्रोफाइल में जाकर “Edit Profile” पर क्लिक करें और नीचे स्क्रॉल करके “Switch to Professional Account” का ऑप्शन चुनें। यहां आपको अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी। यदि आप कंटेंट क्रिएटर हैं, तो ‘Creator’ ऑप्शन सेलेक्ट करें। इसके बाद सभी बेसिक स्टेप्स को पूरा करें और नॉट नाउ पर क्लिक करें। इस प्रोसेस के बाद आपका अकाउंट प्रोफेशनल मोड में आ जाएगा।
Instagram को Facebook से लिंक करें
अब फिर से Instagram की सेटिंग्स में जाएं और ‘Account Center’ पर क्लिक करें। नीचे स्क्रॉल करके “Accounts” ऑप्शन चुनें और “Add Facebook Account” पर टैप करें। अब अपने इंस्टाग्राम को अपने Facebook अकाउंट से लिंक करें और अनुमति देने के लिए “Allow & Finish” पर क्लिक करें। अब आपका अकाउंट दोनों प्लेटफॉर्म पर कनेक्ट हो चुका है।
Facebook रिकमेंडेशन सेटिंग करें एक्टिव
अब सबसे जरूरी स्टेप है — Facebook रिकमेंडेशन सेटिंग को ऑन करना। जब आप Instagram पर कोई Reel पोस्ट करते हैं तो वहां “Share to Facebook” लिखा आता है। लेकिन हमें चाहिए कि वहां लिखा हो – “Recommend on Facebook”। इसके लिए आपको Settings में जाकर “Creator and Controls” सेक्शन में जाना होगा।
यहां “Cross-posting” का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें और “Allow Reels to be Recommended on Facebook” वाला विकल्प ऑन कर दें। जब यह सेटिंग एक्टिव हो जाएगी, तब आप जब भी कोई Reel अपलोड करेंगे, वह Facebook पर रिकमेंड होने लगेगी।
Instagram Reels को शेयर करें Facebook Groups में
रील को और भी ज्यादा वायरल करने के लिए आप उसे Facebook ग्रुप्स में शेयर करें। Reel को शेयर करते समय “Share” बटन पर क्लिक करें और फिर “Groups” ऑप्शन चुनें। जितने ज्यादा एक्टिव ग्रुप्स में आप शेयर करेंगे, उतना ही ज्यादा ट्रैफिक आपके इंस्टाग्राम पर आएगा। ये ग्रुप्स फेसबुक पर आपकी Reel को फैला देंगे जिससे आपके Instagram रील्स को और ज्यादा व्यूज मिलेंगे।
Facebook और Instagram व्यूज कैसे जुड़ते हैं?
जब आपकी रील Facebook पर चलती है और वहां पर व्यूज आते हैं, तो वह Instagram रील के व्यूज में जुड़ जाते हैं। इससे आपके वीडियो पर अधिक व्यूज दिखते हैं और आपकी Reel वायरल होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
ट्रेंडिंग ऑडियो और टॉपिक्स का करें इस्तेमाल
आपको हमेशा ट्रेंडिंग ऑडियो और टॉपिक्स पर ही रील्स बनानी चाहिए। ऐसे कंटेंट जल्दी वायरल होते हैं और इंस्टाग्राम व फेसबुक दोनों पर ज्यादा लोगों तक पहुंचते हैं।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों, अगर आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को सही ढंग से फॉलो करते हैं, तो आपकी रील्स Facebook पर भी रिकमेंड होंगी और Instagram पर वायरल होना तय है। इस प्रक्रिया को फॉलो करके न केवल आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे, बल्कि व्यूज, लाइक्स और एंगेजमेंट में भी तेजी आएगी।