Instagram New Map Feature: अगर आप भी हर दिन इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक नया मैप फीचर लॉन्च किया है, जो कि स्नैपचैट के Snap Map जैसा है। यह फिलहाल अमेरिका में शुरू हुआ है लेकिन जल्द ही भारत में भी आने की संभावना है। इस फीचर से आप अपने दोस्तों के साथ रियल-टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं और उनकी लोकेशन भी लाइव मैप पर देख सकते हैं।
Instagram New Map Feature: लोकेशन शेयरिंग – सुविधा या खतरा?
दोस्तो भले ही लोकेशन शेयरिंग से आप अपने दोस्तों से मिलना या प्लान बनाना आसान कर सकें, लेकिन यह प्राइवेसी के लिहाज़ से खतरे की घंटी भी है। कई बार यह जानकारी गलत हाथों में जाने पर टारगेटेड ऐड्स, पीछा करने जैसी समस्याओं का कारण बन सकती है। इंस्टाग्राम ने इस खतरे को ध्यान में रखते हुए मजबूत प्राइवेसी सेटिंग्स दी हैं, जिससे आप चुन सकते हैं कि कौन आपकी लोकेशन देख सकता है सभी फॉलोअर्स जिनको आप फॉलो करते हैं, केवल क्लोज़ फ्रेंड्स, कुछ चुनिंदा लोग या फिर कोई भी नहीं।

जानिए Instagram Map के आइकॉन्स का मतलब
अगर आपके मैप पर नीला तीर दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आप अपनी लोकेशन शेयर कर रहे हैं।
अगर लाल बिंदी है तो आप लोकेशन शेयर नहीं कर रहे।
और अगर ऑरेंज त्रिकोण है तो आपके डिवाइस की लोकेशन परमिशन बंद है।
खास बात ये है कि आप दूसरों की लोकेशन तब भी देख सकते हैं, जब आप अपनी लोकेशन शेयर नहीं कर रहे हों।
This is a new feature added to instagram where it now shows your location to any and everyone who follows you
— SAY CHEESE! 👄🧀 (@SaycheeseDGTL) August 7, 2025
To turn it off:
Setting and Activity>Story, Live and Location>Location Sharing Instagram Map>No one pic.twitter.com/JnPmeorXvM
ऐसे बंद करें Instagram लोकेशन शेयरिंग
अब सवाल उठता है कि अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर सचेत हैं तो इसे कैसे बंद करें। तो दोस्तो, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- Instagram ओपन करें।
- ऊपर दाएं कोने में एरो आइकन पर टैप कर मैसेज सेक्शन में जाएं।
- अब इनबॉक्स के ऊपर दिख रहे मैप पर टैप करें।
- फिर टॉप राइट में दिए गए सेटिंग गियर आइकन पर टैप करें।
- यहां अपनी लोकेशन शेयरिंग की पसंद चुनें और अंत में ‘Update’ पर टैप करें।
आप चाहें तो किसी खास व्यक्ति से लोकेशन छुपा सकते हैं, भले ही आपने लोकेशन शेयरिंग चालू कर रखी हो।
भारतीय पैरेंट्स के लिए बड़ी खबर
दोस्तो, अगर आप पैरेंट हैं और आपका बच्चा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता है तो आपके लिए राहत की बात है। भारत में इंस्टाग्राम ने ऐसा सिस्टम शुरू किया है जिससे माता-पिता अपने बच्चों की लोकेशन शेयरिंग पर नज़र रख सकते हैं। अगर आपका बच्चा लोकेशन शेयरिंग चालू करता है, तो आपको नोटिफिकेशन मिलेगा और आप यह भी देख सकेंगे कि वह किन लोगों के साथ लोकेशन शेयर कर रहा है।
FAQs – Instagram New Map Feature
क्या इंस्टाग्राम लोकेशन शेयरिंग डिफॉल्ट रूप से ऑन रहती है?
नहीं दोस्तो, यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है। आपको इसे खुद मैन्युअली ऑन करना पड़ता है।
क्या मैं अपनी लोकेशन कुछ चुनिंदा लोगों से ही शेयर कर सकता हूं?
हां, इंस्टाग्राम आपको यह विकल्प देता है कि आप क्लोज़ फ्रेंड्स या कुछ विशेष लोगों के साथ ही लोकेशन शेयर करें।
लोकेशन कितनी देर तक शेयर होती है?
हर बार जब आप ऐप खोलते हैं या वह बैकग्राउंड में चलता है, तो लोकेशन अपडेट होती है और 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी लोकेशन से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रहे, तो इस फीचर का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। इंस्टाग्राम का यह नया फीचर जितना रोमांचक है, उतनी ही जिम्मेदारी के साथ इसका इस्तेमाल करना ज़रूरी है। अगर ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर ज़रूर करें।
read more: Instagram News: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती मैरी की प्यारी तस्वीर, इंस्टाग्राम पर छाया मां-बेटी का जादू