क्रिकेट

थोप टीवी पर आईपीएल कैसे देखें | Thop TV Par IPL Kaise Dekhe

Thop TV Par IPL Kaise Dekhe: आज Thop TV IPL Cricket Live, थोप टीवी क्रिकेट लाइव, थोप टीवी पर लाइव क्रिकेट कैसे देखें?, थोप टीवी क्रिकेट लाइव आईपीएल आदि के बारे में काफी लोग जानना चाहते हैं.

आईपीएल क्रिकेट मैच भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट हैं, जिसके सबसे ज्यादा क्रिकेट फेन हैं. ऐसे में कई लोग है जो Thop TV पर फ्री में आईपीएल मैच लाइव देखना चाहते हैं, लेकिन वे नहीं देख पाते.

वैसे तो आप हॉटस्टार और जिओ टीवी पर लाइव आईपीएल मैच देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. आप हॉटस्टार पर फ्री आईपीएल लाइव मैच देखने के VI, Airtel और Jio का हॉटस्टार वाला प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं.

हम सभी जानते है कि आइपीएल मैच सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट हैं. क्रिकेट मैच सभी का पसंदीदा खेल है जिसे पुरे विश्व में पसंद किया जाता हैं. ऐसे में कई क्रिकेट प्रेमी है जो थोप टीवी पर आईपीएल देखना चाहते हैं.

यदि आप भी इनमे से ऐक है और अपने मोबाइल पर IPL 2022 live मैच देखना चाहते है तो हम आपको बताएँगे कि Thop TV पर आईपीएल मैच लाइव कैसे देख सकते हैं?

Thop TV क्या हैं और इसके फीचर

थोप टीवी एक लाइव टीवी ऐप हैं. इस ऐप का साइज़ लगभग 14 MB का है.  यह एप आपके मोबाइल में काफी कम स्पेस लेता है। यूजर्स इस एप की मदद से भारत के 20 + लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं. थोप टीवी पर कंटेट एसडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप पर क्रिकेट लवर फ्री में आईपीएल मैच, T20 वर्ल्ड कप, प्रो कबड्डी आदि देख सकते हैं.

फीचर:

  • इस ऐप का इंटरफ़ेस मोबाइल फ्रेंडली है और इस्तेमाल करने में काफी आसान हैं.
  • थोप टीवी ऐप पर फ्री में मूवीज, लाइव टीवी, टीवी सीरीज आदि देख सकते हैं.
  • इस ऐप पर आईपीएल, T20 वर्ल्ड कप के मैच भी देख सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये एप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं. इस एप को इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करें.

थोप टीवी पर आईपीएल कैसे देखें

यदि आप हॉटस्टार पर आईपीएल मैच देखने की सोच रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हॉटस्टार पर आईपीएल मैच शिर्फ़ 5 मिनट तक ही देख सकते हैं. क्योंकि यह फ्री नहीं हैं. इसके लिए आपको हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा. किन्तु, आपको Thop TV लाइव स्ट्रीमिंग ऐप पर आपको कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना.  

  • सबसे पहले आपको Thop TV App Download करना होगा. आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Thop TV डाउनलोड कर सकते हैं.

ThopTV APK

  • डाउनलोड होने के बाद APK फाइल इंस्टाल करें.
  • इसके बाद थोप टीवी ऐप में स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स या IPL का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर जो भी मैच चल रहा होगा वो आ जायेगा और आप फ्री में आईपीएल मैच लाइव देख सकते हैं.

Also Read:

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप

Thop TV App डाउनलोड कैसे करें

अंतिम शब्द:

हमने आपको बताया कि Thop TV पर लाइव आईपीएल मैच कैसे देखे? अगर फिर भी इस ऐप पर लाइव क्रिकेट मैच नहीं देख पा रहे है तो आप Live Cricket TV Apps में से कोई एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

HindiYukti

HindiYukti में आप सभी का स्वागत हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आइडियाज, लोन & फाइनेंस, हाउ टू, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button