ऐप्स

Stream India APK Download करें और फ्री में क्रिकेट लाइव देखें

Stream India APK Download: क्रिकेट लाइव देखने के लिए Stream India App काफी सुनने में आ रहा है। क्या कभी आपने भी Stream India के बारे में सुना है? या फिर Stream India App Download करना चाहते हैं तो हम आपको यहाँ Stream India APK Download करने के बारे में बताएँगे।

अगर फ्री में लाइव क्रिकेट देखने के लिए जिक्र आता है, तो सबसे पहले Stream India App की बात होती है। आज क्रिकेट सबका पसंदीदा खेल बन गया है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमि हर हाल में क्रिकेट मैच देखने में लगे रहते हैं। इन दिनों Stream India App काफी फेमस हो रहा है।

जहां एक तरफ यूजर्स के बीच Pikashow और ThopTV App इतना लोकप्रिय है। वहीं, Stream India App भी अपना स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग के मामले में अपना जमाव जमाने लगा है, क्योंकि यह एक बिल्कुल अलग लाइव टीवी ऐप है। साथ ही स्ट्रीम इंडिया ऐप में यूजर्स को एक क्लिक में लाइव देखने को मिलते हैं। इससे यूजर्स को लाइव टीवी देखने में काफी आसानी होती है।

अगर आप फ्री में लाइव स्पोर्ट्स देखना पसंद करते है तो Stream India APK Download कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर Stream India App क्या है।

Stream India क्या है?

Stream India एंड्राइड के लिए एक फ्री लाइव टीवी ऐप है। इस ऐप की सुरुआत 2020 में हुई थी और आज यह स्पोर्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग के मामले में काफी पोपुलर हो रहा हैं। इस एप में आपको दुनियाभर के स्पोर्ट्स चैनल्स देखने को मिलते हैं साथ ही आपको न्यूज़ कंटेट भी उपलब्ध होता है। यह कंटेट एसडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है।

इस एप के माध्यम से आप स्पोर्ट्स जैसे- आईपीएल, चैंपियंस लीग, विश्वकप और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसके अलावा फुटबॉल की भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।

बता दें कि स्ट्रीम इंडिया ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑनलाइन पोर्टल से Apk फाइल के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।

Stream India APK Download

हमने आपको पहले ही बता दिया हैं कि Stream India APK गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑनलाइन पोर्टल से Apk फाइल के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। आपको स्ट्रीम इंडिया ऐप डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा।

स्टेप 1. सबसे पहले, गूगल में जाकर “Stream India APK Download” सर्च करें और जो पहला रिजल्ट दिखे उस पर क्लिक करें।

स्टेप 2. इसके बाद Download बटन को खोजे और उस पर क्लिक करके APK फाइल डाउनलोड करें।

स्टेप 3. इसके बाद आपको स्ट्रीम इंडिया ऐप को इनस्टॉल करना हैं, इसके लिए आप Installer फाइल पर क्लिक करें।

स्टेप 4. इसके बाद Install बटन पर क्लिक करें। यदि इनस्टॉल नहीं हो रहा है तो आपको सेटिंग करना होगा।

स्टेप 5. Stream India APK इनस्टॉल करने के लिए Settings में जाकर Unknown Source Install को इनेबल करें।

इसके बाद आपके एंड्राइड डिवाइस में Stream India APK इनस्टॉल हो जायेगा। अब आप स्ट्रीम इंडिया ऐप पर फ्री में बॉलीवुड, हॉलीवुड, फूटबाल और क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

Note: हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लेटेस्ट Stream India APK गूगल प्ले स्टोर और इन्टरनेट पर नहीं मिलेगा. आपको Latest Stream India APK हमारे टेलीग्राम चैनल पर डाउनलोड करने के लिए मिलेगा।

Stream India APK

हमारे टेलीग्राम चैनल पर सभी लाइव टीवी ऐप के लेटेस्ट वर्जन शेयर किये जाते हैं जो बिलकुल फ्री हैं।

अन्य लाइव टीवी ऐप्स:

अंतिम शब्द:

हमने आपको Stream India APK Download करने के बारे में बताया हैं। आप इस ऐप पर सभी क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Stream India App को पाइरेसी करने के कारण गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया हैं। आप बताये गए तरीको से Stream India APK Free Download कर सकते हैं।

HindiYukti

HindiYukti में आप सभी का स्वागत हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आइडियाज, लोन & फाइनेंस, हाउ टू, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button