Small Business Ideas: शुरू करें ये टॉप 10 स्मॉल बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Small Business Ideas in Hindi: भारत में टॉप सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस, कम लागत में करें ये स्माल बिजनेस और महीने के लाखों कमायें। ये सभी अच्छी कमाई वाले Hindi Small Business Ideas हैं।
आज बहुत से ऐसे लोग है जो स्माल बिजनेस (Small Business) करना चाहते है ताकि अपना गुजारा अच्छे से कर सके। लेकिन उनके पास बिजनेस करने के लिए एक Successful Small Business Idea नहीं हैं। क्योंकि आज एक सही बिजनेस आईडिया का होना बहुत जरुरी हैं। अगर सही बिजनेस आईडिया नहीं है तो उसमे नुकसान होने के चांस ज्यादा हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपना छोटा बिजनेस करना चाहते है और जानना चाहते है कि बिजनेस कैसे करें तो हम आपकी मदद करेंगे। आप किस तरह का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं इसके बारे में ज़्यादा ना सोचें, क्योंकि हर बिज़नेस के अपने फायदे और नुकसान होते हैं।
बिजनेस को सफल बनाना आपके जुनून, मेहनत, टैलेंट और धैर्य पर भी निर्भर करती है। यहाँ पर हम आपको ऐसे ही भारत के टॉप सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडियाज (Small Business Ideas Hindi) के बारे में बताएँगे, जिन्हें आप कम पैसों में शुरू कर सकते हैं।
टॉप 25 सफल स्मॉल बिज़नेस आइडियाज (Hindi Small Business Ideas)
अगर आप अपना खुद का छोटा बिज़नेस (Small Business) शुरू करना चाहते हैं? तो इसे अभी शुरू करें। इन बिजनेस को करने के लिए धेर्य, मेहनत, टैलेंट की जरूरत होगी। आप इन सभी स्माल बिजनेस को कम खर्चे में शुरू कर सकते हैं। ये सभी स्माल बिजनेस आईडिया (Small Business Idea) अभी तक लोगों के लिए लाभदायक ही साबित हुए हैं।
1. यूट्यूब बिजनेस (YouTube Business)
यूट्यूब बिजनेस एक सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस हैं। YouTube Business आज के समय का सबसे सफल स्माल बिजनेस हैं। क्योंकि आज यूट्यूब पर हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन मिल जाता हैं।
यदि आप किसी क्षेत्र में अच्छे है या आपमें कोई टैलेंट हैं तो आप आज ही अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करें। यूट्यूब बिजनेस को आप अपने घर बैठे फ्री में कर सकते हैं। बस आपको अपनी रूचि या टैलेंट के अनुसार विडियो बनाना है और यूट्यूब पर अपलोड करना हैं।
आप यूट्यूब बिजनेस करने के लिए टीचिंग, डांस, कॉमेडी, कुकिंग, फैक्ट्स आदि के विडियो अपलोड कर सकते हैं। आप ऑनलाइन यूट्यूब बिजनेस करके कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब की पालिसी के अनुसार जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे कम्पलीट हो जाये तो आप गूगल विज्ञापन से भी पैसे कमा सकते हैं। स्माल बिजनेस आईडिया (Small Business Ideas) में अभी तक के लिए सबसे सफल होम स्माल बिजनेस आईडिया हैं।
2. ब्लॉग्गिंग (Blogging)
ब्लॉग्गिंग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने वाला बिजनेस हैं। माने तो यह एक सबसे सफल छोटा बिजनेस (Small Business) हैं। ब्लॉग्गिंग में आपको उन विषयों के बारे में लिखना है जिन्हें लोग जानना पसंद करते हैं। जैसे कि आप हमारे इस ब्लॉग पर Hindi Small Business Idea के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
तो HindiYukti एक हिंदी ब्लॉग हैं। इसी तरह से ब्लॉग्गिंग बिजनेस करने के लिए आपको अपना खुद का ब्लॉग स्टार्ट करना होगा। आप ब्लॉग्गिंग स्माल बिजनेस को कम लागत में शुरू कर सकते हैं। बस आपके पास एक होस्टिंग और डोमेन होना चाहिए।
होस्टिंग और डोमेन आपको 5000 हजार में मिल जायेगा। आप Hostinger से खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको अपना ब्लॉग सेटअप करना है और अच्छी थीम लगाना हैं। जब आपके ब्लॉग पर विजिटर आने लगे तो आप गूगल के विज्ञापन लगा सकते हैं।
इसके अलावा आप ब्लॉग्गिंग बिजनेस से एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेल करके और स्पोंसर्ड पोस्ट से पैसे कमा सकते हैं।
3. पेपर कप का बिजनेस (Paper Cup Business)
पेपर कप का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी काफी ज्यादा डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि देश में 6 जुलाई 2022 से प्लास्टिक को बैन कर दिया गया हैं। ऐसे में अगर आप अपना खुद का स्माल बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए यह बिजनेस सबसे अच्छा हैं।
पेपर कप का बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नहीं है। आप इसे अपने घर से भी कर सकते हैं। क्योंकि पेपर कप यूनिट लगाने के लिए जो मशीन लगाई जाती हैं उनका साइज दो से पांच फुट ही होता है।
इस बिजनेस में आपको 2 मशीनों की जरूरत होगी। इनमे एक ऑटोमैटिक पेपर प्लेट बनाने की मशीन और दूसरी कप और प्लेट के अलग – अलग साइज और आकार बनाने की मशीन।
बात करें इस बिजनेस में निवेश कि तो कप बनाने की मशीनो की कीमत 80 हजार रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा आपके पास जगह, मजदुर और स्टार्टअप पर थोडा खर्चा करना पड़ेगा। इस बिजनेस को करने के लिए आप केंद्र सरकार की मुद्रा योजना में 75 फीसदी लोन ले सकते हैं।
इसके बाद कच्चा माल खरीदना होगा जैसे- प्रिंटेड लैमिनेटेड पेपर ब्लाइंड्स, लैमिनेटेड पेपर ब्लाइंड्स, सन्माइका पेपर ब्लाइंड, बॉटम रील और पैकिंग सामग्री आदि। आप इन सभी चीजों को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
अगर बात करें पेपर कप बिजनेस से कमाई की तो आप महीने के 50 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं। ऑटोमेटिक मशीन एक दिन में ये 10 हजार से 40 हजार तक पेपर कप और प्लेट बना सकती हैं। एक पेपर कप या प्लेट बनाने की लागत इसमें 20 पैसे की आती हैं और एक पेपर कप या प्लेट को 10 पैसे मुनाफे पर बेच सकते हैं। इसी तरह आपको 40 हजार पेपर कप या प्लेट पर 4000 का मुनाफा होगा।
4. फोटोग्राफी का बिजनेस
फोटोग्राफी का बिजनेस आज के दौर का हाई डिमांड वाला और कम लागत वाला बिजनेस हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे नौकरी के साथ भी कर सकते हैं। जी हां यदि आप नौकरी करते है और फ्री समय में एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को कर सकते हैं।
इस बिजनेस की खास बात यह है कि आपको इसे करने के लिए मात्र 15 से 30 मिनट का समय देना होगा। हालाँकि आपके पास एक अच्छा मोबाइल या कैमरा, स्किल और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी हैं। इसके बाद आपको अच्छी – तस्वीरें क्लिक करना है और उनको अच्छे से एडिट करना हैं।
अपनी क्लिक की हुई फोटो को आप बेच सकते है और पैसा कमा सकते हैं। आजकल कई स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट है जिनके माध्यम से तस्वीरों को बेच सकते हैं। इनमे Shutterstocks, iStock, Getty images और Picxy आदि उपलब्ध हैं।अगर बात करें प्रति फोटो की तो आपको लगभग प्रति फोटो 5 डोलर से 50 डॉलर तक मिल सकता हैं।
5. कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes)
कोचिंग क्लासेस कम लागत वाला एक अच्छा बिज़नेस आइडिया (Business Idea) हैं। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बच्चे सिर्फ स्कूल की शिक्षा पर निर्भर नहीं होना चाहते हैं और अच्छे मार्क्स व पढाई के लिए वो कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) जॉइन करते हैं।
कोरोनावायरस महामारी के बाद तो ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching) काफी ज़्यादा बढ़ा है। आज बहुत से स्टूडेंट्स घर बैठे ही ऑनलाइन पढना पसंद करते हैं। इसलिए यह व्यवसाय वर्तमान के सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business) में से एक है।
आप इस बिजनेस को कम खर्चे से छोटे कमरे से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास अच्छे कैमरे वाला मोबाइल और वाइट बोर्ड होना जरुरी हैं। आप इसे 20 हजार के सेटअप से शुरू कर सकते हैं।
6. आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlour)

स्माल बिजनेस आईडिया
आइसक्रीम बिजनेस वैसे तो मौसम के अनुसार ही अच्छा रहता हैं लेकिन स्माल बिजनेस के मामले में कभी न खत्म होने वाला सफल बिजनेस है। आइसक्रीम एक एसी चीज है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं, चाहे शर्दी हो या गर्मी।
आप आइसक्रीम पार्लर के बिजनेस को 10 से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपके पास सिर्फ एक फ्रीजर होना चाहिए। यह बिजनेस कम लागत का बिजनेस हैं। अगर आपका आइसक्रीम का बिजनेस तेजी से चल पड़ा मालामाल हैं।
सबसे बड़ी बात कि इस बिजनेस को आप छोटे व बड़े शहरो में भी कर सकते है जो आपको कभी घाटा नहीं देगा। बस आपको FSSAI से लाइसेंस बनवाना होगा।
इसके अलावा आइस क्रीम का बिजनेस करने के लिए आप अमूल आइसक्रीम (Amul Franchise) पार्लर का फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। आप इस छोटे बिजनेस को अपने घर पर भी शुरू कर सकते हैं।
7. ब्रेकफास्ट बिजनेस (Breakfast Business)
ब्रेकफास्ट ज्वाइंट का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है हमेसा चलता हैं। क्योंकि खानपान जीवन का एक बहुत जरुरी आवस्यकता हैं। इसलिए, छोटे बिज़नेस (Small Business) शुरू करने के लिए ब्रेकफास्ट ज्वाइंट एक अच्छा बिजनेस है।
इस बिजनेस को आप अपने गाँव या शहर में कर सकते हैं। बस आपको यह जानना होगा कि लोग क्या खाना पसंद करेंगे। इस बिजनेस में जब तक आप अच्छा भोजन परोसेंगे तब तक ग्राहकों की कमी नहीं होगी. आज के समय में कचोरी व समोसा काफी पॉपुलर हैं।
इसके अलावा इस छोटे बिजनेस को करने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं। इस बिजनेस की शुरुआत आप कम पैसों और कम जगह से कर सकते हैं। जब आपका बिजनेस चल पड़े तो आप बढ़ा भी सकते हैं।
8. ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)
यह एक ऐसा बिजनेस है जो हर समय चलता हैं। माने तो यह एक सफल बिजनेस आईडिया हैं। आज ब्यूटी पार्लर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही हैं, क्योंकि हर महिला आकर्षक और सुन्दर दिखाना पसंद करती हैं।
आप इस बिजनेस को कम इन्वेस्टमेंट में अपने घर से शुरू कर सकते हैं। बस आपको इसके बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए। यह बिजनेस खासकर बड़े शहरों में काफी जायदा चलने वाला बिजनेस हैं लेकिन यह छोटे शहरों में भी अच्छा चलता हैं।
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस ज्यादातर शादियों के सीजन में काफी ज्यादा चलता है जिससे आप बम्पर कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा यह प्रतिदिन बढ़ता ही रहा हैं।
9. पानी पूरी (Paani Puri)
पानी पूरी किसे खाना पसंद नहीं। पानी पूरी सभी खाते है चाहे महिला हो या आदमी, छोटा हो या बड़ा। यह छोटे व बड़े शहरों में चलने वाला एक सफल बिजनेस हैं। आप पानी पूरी के बिजनेस को कम लागत में शुरू कर सकते हैं।
आज बहुत से ऐसे लोग है जो पानी पूरी से अच्छी इनकम कर रहे हैं। इसे में अगर आपको पानी पूरी की जानकारी है तो आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। जब आपका पानी पूरी का बिजनेस चलने लग जायेगा तो आप बाद में ऑर्डर्स भी बुक कर सकते हैं।
जी हाँ, आप शादी-पार्टियों के बुक आर्डर कर सकते हैं। शादी-पार्टियों में पानी पूरी के बिजनेस की डिमांड काफी बढ़ जाती हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह बिजनेस आपके काम पर निर्भर करता है कि आप इसे कितना आगे ले जा सकते हैं।
10. टेंट हाउस (Tent House)
टेंट हाउस बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो शादियों के सीजन के अलावा भी पूरे साल चलेगा। अगर आप कम लागत वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो टेंट हाउस (Tent House Business) बिजनेस आपके लिए अच्छा बिजनेस हो सकता हैं।
टेंट हाउस (Tent House) बिजनेस को आप छोटे शहर या गाँव में भी कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए सरकार की तरफ से बिजनेस लोन ले सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको कई तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी। आप इसे अपने घर या थोड़ी जगह से सुरु कर सकते हैं।
टेंट हाउस बिजनेस के लिए आपको कुछ चीजों की जरुरत पड़ेगी। इनमे टेंट लगाने के लिए बांस या फिर लोहे के पाइप, कुर्सी, दरी, लाइट, पंखे, गद्दे, सिरहाने और चादर वगैरह की जरूरत होगी।
अब बात कर लेते है टेंट हाउस बिजनेस में लागत की, तो शुरुआती दौर में आप इसे 1 से 1.5 लाख रुपये तक की रकम से टेंट हाउस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बाद में इस बिजनेस को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं।
11. मोबाइल शॉप (Mobile Shop)
इन्टरनेट की दुनिया में मोबाइल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। आज हर व्यक्ति एक अच्छा मोबाइल रखना पसंद करता हैं। क्योंकि आज हर काम ऑनलाइन हो गया है जैसे कि पढाई करना, डांस सीखना, खाना बनाना सीखना आदि।
कई लोग इसे हैं जो मोबाइल से कुछ काम करके पैसे कमाने के लिए भी मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं। इसके अलावा प्रोफेशनल दिखने, विडियो शूटिंग करने, फोटोग्राफी करने और एंटरटेनमेंट करने के लिए भी लोग मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं।
ऐसे में मोबाइल शॉप का बिजनेस कर सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल रिपेइरिंग भी कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप अपने गांव या शहर में कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास थोडा अनुभव और पैसा होना चाहिए। खर्चे की बात करें तो इसमें लगभग 5 लाख तक का खर्चा आ सकता हैं।
सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
आप जिस भी बिजनेस को सही से करते है और अपनी जानकारी के अनुसार करते है तो वो ही आज के समय में सबसे अच्छा बिजनेस है।
इन्हें भी पढ़े:
- कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये मात्र 10000 रू करें ये बिजनेस
- टॉप 25 गांव में पैसे कमाने के तरीके कमाए 30 हजार
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए (₹50 हजार महिना)
निष्कर्ष
इस तरह के बिज़नस आईडिया की सफलता, बाज़ार और आप पर निर्भर करती है। ये सभी सबसे लोकप्रिय कम लागत वाले बिज़नस आइडिया हैं। आप इन छोटे बिजनेस को स्टार्ट-अप के तौर पर कर सकते हैं। हमने आपको यहाँ पर टॉप स्माल बिजनेस आइडियाज (Small Business Ideas in Hindi) बताये हैं जिन्हें आप अपनी स्किल और मेहनत के अनुसार कर सकते हैं।