Top 10+ Photo Se Video Banane Wala App 2023

फोटो टू वीडियो बनाने वाला ऐप्स: आज के दौर में लोगो में सोशल मीडिया का क्रेज़ काफी बढ़ता जा रहा है। आज यूज़र्स हर प्लेटफार्म पर एक्टिव रहना चाहते हैं। इसके लिए ये Photo Se Video Banane Wala App Download करना चाहते है और जानना चाहते है कि सबसे अच्छा फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स Online कौनसा हैं।
हम सभी जानते है कि यूजर्स सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा फोटो, विडियो डालने में इस्तेमाल करते हैं। आज हर व्यक्ति व महिला कुछ नया और शानदार फोटो-वीडियो शेयर करना पसंद करता है। जैसे कि आप कोई वीडियो देख रहे हैं और कोई सीन पसंद आ गया तो आप उसका स्क्रीनशॉट लोगे और फोटो को शेयर करोगे, लेकिन इन्हीं फोटो से वीडियो बनाने में आपको काफी मशक्त करनी पड़ती है।
हालाँकि, आज के समय में तमाम ऐसे फोटो टू वीडियो बनाने वाला ऐप्स आ गए हैं जिनकी मदद से हम फोटो को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। यहाँ पर हम आपके लिए 10 बेहतरीन फोटो टू वीडियो बनाने वाला ऐप्स लेकर आये हैं जो आपके बहुत काम आएंगे।
10 बेहतरीन फोटो टू वीडियो बनाने वाला ऐप्स
यहां हम आपको 10 Photo Se Video Banane Wala App बता रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से शानदार म्यूजिक के साथ फोटोज से वीडियो बना सकते हैं।
Viva Video
यह एक बेहतरीन वीडियो एडिटर एप है। इसकी मदद से आसानी से फोटोज से वीडियो बनाई जा सकती है। यहां यूज़र को स्लाइड शो में मनचाही फ़ोटो चुनना होता है, साथ ही आपको थीम, म्यूजिक और वीडियो टाइमिंग भी चूज़ करना होता है। एक्सपर्ट यूज़र यहां कई तरह की एडिटिंग कर वीडियो और शानदार बना सकते हैं। आप यहां अपना खुद का म्यूजिक जोड़ सकते हैं और फिर अलग-अलग फ़ोटो या पूरे फ़िल्टर में लागू कर सकते हैं। यह आपको तस्वीरों में स्टिकर और टेक्स्ट जोड़ने की अनुमति देता है। आप खुद हर फोटो की टाइमिंग फिक्स कर सकते हैं। आप फोटोज में ट्रांजीशन भी लगा सकते हैं। ऐप मुफ्त और प्रीमियम वर्जन दोनों में उपलब्ध है।
Video Show
यह भी VivaVideo की तरह ही काम करता है। इसमें भी आपको शानदार एडिटिंग फीचर्स मिलेंगे। यहां आपको शानदार थीम भी मिलते है जिनका प्रयोग वीडियो बनाने में किया जा सकता है। इसमें आप बैकग्राउंड में फोटोज भी जोड़ सकते हैं। यहां भी आपको इफेक्ट्स, ट्रांजीशन, स्ट्राइकर्स मिलेंगे। आप यहां शानदार म्यूजिक के साथ फोटो को विडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Filmorago
इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है। यहां आपको कई सारे थीम व फिल्टर्स मिलते हैं। आप ऐप में ओवरले का उपयोग कर सकते हैं। आप वीडियो को एक टाइटल दे सकते हैं। आप यहां फोटोज में काट छाट भी कर सकते हैं। आप जो वीडियो बना रहे हैं उसमें आप अपनी आवाज़ भी जोड़ सकते हैं। आप वीडियो की अवधि निर्धारित करने के लिए स्लाइडर का उपयोग कर सकते हैं।
Kinemaster
यह एक प्रोफेशनल विडियो एडिटर ऐप हैं जो एंड्राइड और आईऑएस के लिए उपलब्ध हैं। यह फिल्मोरा गो से अलग है जिसमे आपको कई सारे थीम व फिल्टर्स मिलते हैं। इस ऐप में ओवरले का उपयोग कर सकते हैं। एक्सपर्ट यूज़र यहां कई तरह की एडिटिंग कर वीडियो और शानदार बना सकते हैं। आप यहां अपना खुद का म्यूजिक जोड़ सकते हैं और फिर अलग-अलग फ़ोटो या पूरे फ़िल्टर में लागू कर सकते हैं।
Kinemaster में आपको तस्वीरों में स्टिकर और टेक्स्ट भी जोड़ सकते है। आप खुद हर फोटो की टाइमिंग फिक्स कर सकते हैं। आप फोटोज में फिल्टर्स व ट्रांजीशन भी लगा सकते हैं। आप Kinemaster Without WaterMark डाउनलोड करना चाहते है तो Kinemaster आपके लिए एक बेस्ट Photo Se Video Banane Wala App साबित हो सकता हैं। आप इसे फ्री में डाउनलोड करें।
Quik Video Editor
क्विक भी सबसे अच्छे वीडियो एडिटर्स में से एक है जो एंड्राइड के लिए उपलब्ध है। यह भी एक फोटो की विडियो बनाने वाला ऐप हैं जिसमे अद्भुत थीम्स है जो आपके वीडियो बेहतरीन बनाने में मदद करता है। आप वीडियो व फोटो में टेक्स्ट, फ़िल्टर और म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं।
Photo Se Video Banane Wala App Download
अगर आप इनमे से कोई भी फोटो से विडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर जाये। जिस भी फोटो टू वीडियो बनाने वाला ऐप्स को डाउनलोड करना चाहते है उसे सर्च करे। इसके बाद इनस्टॉल पर क्लिक करें और फोन में Install कर ले। अब आप फोटो से विडियो बनाने वाले ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोटो से वीडियो बनाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
सबसे पॉपुलर फोटो से वीडियो बनाने के ऐप्स में Kinemaster, Viva video, Video Show और Canva आदि फोटो टू वीडियो बनाने का सबसे अच्छा ऐप है।
फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप कौन सा है?
यदि आप किसी फोटो पर गाना लगाना या सेट करना चाहते है तो Kinemaster, Viva Video, Quik Video Editor, Filmorago और VN Video एडिटर सबसे अच्छे फोटो पर गाना सेट करने वाले ऐप हैं।
Also Read:
निष्कर्ष
ये सभी पिक्चर्स से वीडियो बनाने के लिए बेहतरीन ऐप्स है जो एंड्राइड और iOS के लिए उपलब्ध हैं। इनमे कुछ फोटो से विडियो बनाने वाले ऐप्स में प्रीमियम फीचर दिए गए है जिनके लिए आपको पैसा खर्च करना होगा।
हालांकि आप इन फोटो फोटो टू वीडियो बनाने वाला ऐप्स से प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग कर सकते हैं। हम उम्मीद करते है कि आपको यहाँ पर बेहतरीन Photo Se Video Banane Wala App डाउनलोड करने के लिए मिल जायेंगे।