लोन ऑफर

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले (50000 का लोन) | Pan Card Par Loan Kaise Le

Pan Card Par Loan Kaise Milega: अगर आप पैन कार्ड पर लोन लेना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपको Pan Card Par Loan Kaise Le के बारे में बताएँगे। इसके साथ ही हम Pan Card Loan लेने के लिए Requirements, ब्याज, पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है? और पैन कार्ड पर लोन लेने का Process भी विस्तार से जानेंगे।

आज के दौर में कभी-कभी ऐसा समय भी आता है जब हमें पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाती है और हमारे पास उस समय उतने पैसे नही होते है जितने की हमे जरूरत होती है। ऐसे में हमें कई बार लोन लेने (Loan) की जरूरत पड़ जाती है। पैसे की इस जरूरत को पर्सनल लोन (Personal Loan) से पूरा कर सकते हैं।

क्योंकि हम जानते है कि हम भविष्य में वो पैसे इक्ट्ठा कर सकते है और लिया हुआ Loan चुका सकते है। लेकिन बहुत बार होता ये है कि जब हम Loan लेने के लिए Bank जाते है तो Documents की कमी की वजह से बैंक से हमे Loan नही मिल पाता या हमे बैंक के बहुत चक्कर काटना पड़ता है।

ऐमे में आप पैन कार्ड (PAN Card) पर लोन ले सकते है। पैन कार्ड आज सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents) में से एक है।अगर आपको भी पैन कार्ड पर लोन चाहिए तुरंत तो चलिए अब Pan Card से Loan लेने के बारे में विस्तार से जानते है।

Pan Card पर आप कितने प्रकार के Loan ले सकते है।

Pan Card पर आपको कई प्रकार के loan लेने की शुरभिधा मिलती तो चलिए उनके बारे में थोड़ा जानते है।

  • Personal loan
  • Home loan
  • Instant loan
  • Business loan
  • Private loan
  • Small loan
  • Low interest loan
  • EMI without credit card

Pan Card Loan लेने के लिए क्या Requirements है?

अक्सर लोगो के मन मे Loan लेने से पहले कई तरह के मन मे सवाल आते होंगे, जैसे कि क्या Documents चाहिए, कैसे Loan मिलेगा आदि।

तो हम आपको बता दे कि यहाँ से Loan लेने के लिए आपको केवल कुछ ही Documents की जरूरत पड़ती है। जैसे कि;

  • Aadhar card
  • PAN Card
  • Mobile Number
  • Bank Account Number

Documents की जरूरत अलग अलग Loan के प्रकार से अलग अलग हो सकता है। जैसे कि अगर Business Loan अगर आप लेते है तो आपको आने Business से Related Documents को Submit करना होगा।

अगर Personal loan लेते है तो उसके अनुसार Documents को Submit करना होगा जिसके बारे में यहाँ के Employees खुद आपको जानकारी दे देते है।

पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए नियम और शर्तें

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए भारत सरकार ने नियम और शर्तें बनाई हुई है। अगर आप लोन लेते समय इन नियमों और शर्तों को पूरा करते है तो आपको आसानी से आधार कार्ड व पैन कार्ड पर लोन मिल जायेगा।

  • लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • आप किसी प्राइवेट या मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हों।
  • आपकी उम्र 21 साल होनी चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आपको अपनी आय दिखानी होगी।
  • आपके पास लोन लेने के लिए बैंक अकाउंट हो।
  • क‍िसी बैंक या क‍िसी प्राइवेट कम्‍पनी से लोन नहीं ल‍िया हुआ हो

पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

आज सबसे बड़ा सवाल यह है कि पैन कार्ड पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है? सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप कौनसा लोन ले रहे है यदि आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आज पैन कार्ड पर 1000 से 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप पैन कार्ड पर उतना ही लोन ले जितने की आपको जरुरत हो।

अगर आप के पास कोई भी Income का स्रोत है जैसे कि आप कोई Job करते है या आप Freelancer है या फिर आप Self Employed है तो आप आधार के द्वारा किसी भी बैंक से आसान Loan प्राप्त कर सकते है। इसके बाद EMI के जरिए अपना लोन चुका सकते हैं। इसके अलावा आप आधार कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Pan Card Par Loan Kaise Milega

पैन कार्ड से लोन लेने से पहले हर बैंक या फाइनेंशियल कंपनी आपकी लोन की Eligibility और डॉक्यूमेंट्स को देखते हैं। इसके आधार पर ही वो लोन के लिए Approval देते हैं। लोन देने से पहले वह आपके द्वारा दिए गए डाक्यूमेंट्स की ठीक से जांच करते हैं। इसके बाद KYC के जरिए वह आपके डारे डिटेल्स को Verify करते हैं। लोन लेने से पहले आपको eKYC और UIDAI का आधार कार्ड नंबर और फोटो आदि सभी चीजें जमा करनी होगी। इसके बाद ही आपको बैंक या फाइनेंशियल कंपनी लोन देगा।

Pan Card Par Loan Kaise Le आसान तरीका

हम आपको यहाँ पर ऑनलाइन बैंक से पैन कार्ड से लोन लेने के बारे में बताएँगे। आप बताये गए तरीकों को फॉलो करके आसानी से घर बैठे कुछ ही देर में तुरंत लोन ले सकते हैं।

स्टेप 1. लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक का ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।

स्टेप 2. इसके बाद एप में सबसे पहले लॉगइन करें।

स्टेप 3. इसके बाद आप पर्सनल लोन का ऑप्शन (Personal Loan Option) पर क्लिक करें।

स्टेप 4. इसके आप ऐप की मदद से अपनी पात्रता यानी Eligibility चेक करें।

स्टेप 5. इसके बाद अगर आपकी Eligibility बनती है तो Apply now पर क्लिक करें।

स्टेप 6. इसके बाद आपको लोन पाने के लिए सबसे पहले एक Application भरना होगा।

स्टेप 7. इसके बाद बैंक आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी को Verify करेगा।

स्टेप 8. इसके बाद आपको आधार और पैन कार्ड की कॉपी अपलोड करने को बोला जाएगा।

स्टेप 9. अगर आपके सारे डिटेल्स सही निकलते हैं तो आपका लोन Approve हो जाएगा।

स्टेप 10. इसके बाद कुछ ही देर में आपके पैसे अकाउंट में ट्रांसफर (Transfer) हो जाएंगे।

पैन कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा

आप पैन कार्ड से 10,000 का लोन तुरंत ले सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक का ऐप डाउनलोड करें या किसी फाइनेंसियल कंपनी का ऐप जैसे कि Dhani, Kreditbee आदि से तुरंत 10,000 का लोन ले सकते हैं।

लोन चाहिए अर्जेंट तो पढ़े:

आधार कार्ड पर 10,000 का पर्सनल लोन कैसे ले

अंतिम शब्द:

उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गयी पैन कार्ड पर पर्सनल लोन की जानकारी जरूर आपके लिए फायदेमंद होगी। और आपको इस जानकारी भरे पोस्ट से यह Decide करने में आसानी होगी कि आप कैसे आसानी से केवल कुछ ही Minute के Loan ले सकते है तथा आधार कार्ड व पैन कार्ड से Loan लेना कितना Easy है।

यह पोस्ट यानि की Pan Card Par Loan Kaise Le को अपने दोस्तो के बीच मे भी शेयर कीजिए ताकि आपके दोस्तों में से किसी व्यक्ति को पैसों की जरूरत हो और Loan लेना चाहते हो तो पैन कार्ड से पैसे प्राप्त कर सके। इससे उनकी मदद भी हो जाएगी और उनको किसी से ब्याज पर लेना भी नही पड़ेगा।

HindiYukti

HindiYukti में आप सभी का स्वागत हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आइडियाज, लोन & फाइनेंस, हाउ टू, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button