ऐप्स

Top 10 Cricket Match Dekhne Wala App 2023 (लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला एप)

Match Dekhne Wala App: आज के दौर में लाइव क्रिकेट मैच देखना लगभग सभी पसंद करते हैं, चाहे वो आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप, टी 20 मैच और टेस्ट मैच ही क्यों न हो। ऐसे में अगर आप लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला एप की तलाश कर रहे है तो हम आपको कुछ बेहतरीन Cricket Match Dekhne Wala Apps के बारे में बताएँगे।

जब भी कोई क्रिकेट मैच शुरू होता है तो बहुत से लोग है जो लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए Live Cricket Dekhne Wala App की तलाश करते हैं। वैसे टीवी पर सबसे ज्यादा मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स और DD स्पोर्ट्स पर किया जाता हैं, लेकिन बात आती है कि मोबाइल पर मैच कैसे देख सकते हैं?

मोबाइल के लिए भी इंटरनेट पर कई सारे Live Match Dekhne Wala App उपलब्ध है लेकिन वे सभी बेकार है क्योंकि उन पर ज्यादा देर तक लाइव मैच नहीं देख सकते हैं. ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल पर क्रिकेट मैच लाइव देखना चाहते है, तो हम यहाँ पर टॉप Live Cricket Match Dekhne Wale App के बारे में बता रहे है जहाँ पर क्रिकेट मैच देखने का आनंद ले सकते हैं।

Cricket Match Dekhne Wala App

हम आपको यहां पर उन सभी बेहतरीन लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला एप की लिस्ट दे रहे हैं जिन पर सभी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। इनमें से कुछ ऐप्स पर आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा तो कुछ ऐप्स बिलकुल फ्री हैं। आप इंटरनेट से आसानी से Live Cricket Dekhne Wala App Download डाउनलोड कर सकते हैं।

क्रिकेट मैच देखने वाला एपमैच देखने वाला ऐप
डाउनलोड करें
हॉटस्टार (Hotstar)डाउनलोड HOTSTAR
जियो टीवी (Jio TV)डाउनलोड JIO TV
जियो सिनेमा (Jio Cinema)डाउनलोड JIO CINEMA
सोनी लिव (Sony Liv)डाउनलोड SONY LIV
थोप टीवी (Thop TV)डाउनलोड THOP TV
पिकाशो (Pikashow)डाउनलोड PIKASHOW
जीएचडी स्पोर्ट्स (GHD Sports)डाउनलोड GHD Sports
स्ट्रीम इंडिया (Stream India)डाउनलोड Stream INDIA
एचडी स्ट्रीमज (HD Streamz)डाउनलोड HD Streamz
आरटीएस टीवी (RTS TV)डाउनलोड RTS TV
एमएक्सप्लेयर (MX Player)डाउनलोड MX Player

नोट करें- अगर आपको स्पोर्ट्स से संबंधित अपडेट चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट Sportsyukti.com पर जरूर विजिट करें…

अब आइये एक – एक करके डिटेल में जानते है इन क्रिकेट मैच देखने वाले ऐप्स के बारें में।

Match Dekhne Wala App – लाइव मैच देखने वाला एप

1. हॉटस्टार (HOTSTAR)

हॉटस्टार (Hotstar) क्रिकेट मैच लाइव देखने के लिए पहला और सबसे बेहतरीन ऐप हैं। Hotstar पर आप टी20 मैच, टेस्ट मैच, ओडीआई मैच और वर्ल्ड कप आदि मैच देख सकते हैं। यह मैच देखने के लिए सबसे पॉपुलर लाइव क्रिकेट देखने वाला ऐप है।

लाइव मैच देखने के लिए आपके पास HotStar का सब्सक्रिप्शन होना जरुरी हैं। HotStar का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको रिचार्ज प्लान के साथ अपना हॉटस्टार वाला प्लान सेलेक्ट करना होगा। Airtel, JIO, Vi और BSNL सभी अपने रिचार्ज प्लान में HotStar का सब्सक्रिप्शन फ्री में देती हैं।

2. जियो टीवी (JIO TV)

जियो टीवी (JIO TV) जियो यूजर्स के लिए बेस्ट लाइव मैच देखने वाला ऐप हैं। बात करें इस जिओ टीवी की तो यह ऐप Hotstar का Alternative App हैं। इस ऐप पर Jio यूजर्स लाइव टीवी, सीरियल और टीवी शो देख सकते हैं। इसके अलावा JIO यूजर्स स्पोर्ट्स जैसे आईपीएल, वर्ल्ड कप, टेस्ट सीरीज, कब्बड्डी आदि देख सकते हैं। Jio TV ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

अगर आप क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो आपको जिओ टीवी ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही आपको HOTSTAR को भी डाउनलोड करना होगा। JIO TV को डाउनलोड करने के बाद आपको जिओ नंबर से लॉग इन करना है और Star Sports के चैनल्स सर्च करना हैं। इसके बाद चैनल पर क्लिक करें। जैसे ही आप चैनल पर क्लिक करेंगे तो आपको HOTSTAR पर भेज दिया जायेगा जहाँ आप फ्री में क्रिकेट मैच देख पाएंगे।

3. जियो सिनेमा (Jio Cinema)

जियो सिनेमा (Jio Cinema) भी जियो कंपनी का एक OTT ऐप है जो HOTSTAR के जैसा हैं। जियो सिनेमा पर फ्री में मूवीज, टीवी शो, वेब सीरीज और स्पोर्ट्स देख सकते हैं। आप आईपीएल 2023 के सभी मैचों को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर बिलकुल फ्री में देख सकते हैं।

जियो सिनेमा आज एक बेस्ट Free IPL Dekhne Wala App बन गया हैं। यह सभी सिम यूजर्स जैसे Airtel, VI, JIO और BSNL के लिए बिलकुल फ्री हैं। बस आपको क्रिकेट मैच देखने के लिए गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से Jio Cinema ऐप को डाउनलोड करना हैं। इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर लाइव क्रिकेट देखने को मिल जायेगा।

हालांकि, बहुत से ऐसे लोग है जो फ्री में क्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं। ऐसे लोगो के लिए इन्टरनेट पर कई सारे क्रिकेट देखने वाले ऐप मौजूद है जिन पर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

4. थोप टीवी (THOP TV PRO)

यह थोप टीवी का अल्टरनेटिव ऐप हैं। इस ऐप के माध्यम से आप फ्री में मूवीज, वेब सीरीज, और शोज देख सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं आपको THOP TV PRO ऐप को इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करना होगा। थोप टीवी प्रो ऐप पर आप फ्री में IPL, टी20 वर्ल्ड कप आदि क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

5. जीएचडी स्पोर्ट्स (GHD Sports)

जीएचडी स्पोर्ट्स एंड्राइड के लिए एक बेस्ट लाइव मैच देखने वाला ऐप हैं। इस ऐप पर सभी स्पोर्ट्स जैसे- आईपीएल, टी20 मैच, ODI मैच, एशिया कप और वर्ल्ड कप मैच फ्री में देख सकते हैं। GHD Sports ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। आपको इसे इन्टरनेट से डाउनलोड करना होगा। जीएचडी स्पोर्ट्स ऐप का साइज़ लगभग 16 MB का हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि आप इस ऐप पर फ्री में सभी मैच HD क्वालिटी में देख सकते हैं।

6. एचडी स्ट्रीमज (HD Streamz)

HD Streamz एक फ्री लाइव क्रिकेट टीवी ऐप है। यह एप आपके मोबाइल में काफी कम स्पेस लेता है। लेकिन यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं। इसे इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करना होगा।

यूजर्स इस एप की मदद से केवल 105 + लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं, जिसमें पॉपुलर चैनेल स्टार को शामिल नहीं किया गया है। इस एप से आप कलर्स, जी टीवी और & टीवी के सीरियल को देख सकते हैं इसके अलावा उन चैनेल्स का भी आनंद ले सकते है जिन्हें हॉटस्टार एप में शमिल नहीं किया गया है।

7. स्ट्रीम इंडिया (STREAM INDIA)

स्ट्रीम इंडिया एक पॉपुलर फ्री Live Cricket Match Dekhne Wala App हैं जो एंड्राइड के लिए उपलब्ध हैं। इस ऐप का साइज़ लगभग 15 MB का है जो आपके डिवाइस पर बहुत कम स्पेस लेता हैं। स्ट्रीम इंडिया एप पर क्रिकेट लवर फ्री में आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप, टेस्ट मैच, ODI आदि के मैच देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये एप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं। आप Stream India Android के लिए इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

8. पिकाशो (PikaShow)

इस एप में आपको दुनियाभर के 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं साथ ही आपको ऑनडिमांड कंटेट भी उपलब्ध होता है। यह कंटेट एसडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप में इतने फ्री चैनल्स हैं कि आप INDIAN प्रीमियर लीग के अलावा चैंपियंस लीग, विश्वकप और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।

9. आरटीएस टीवी (RTS TV)

आरटीएस टीवी एंड्राइड के लिए एक फ्री क्रिकेट स्ट्रीमिंग ऐप है। यह लाइव टीवी ऐप मात्र 20 MB का हैं। इस ऐप के जरिए कोई भी क्रिकेट प्रेमी मात्र एक क्लिक में सभी मैच देख सकता हैं। आरटीएस लाइव टीवी ऐप पर फ्री में आईपीएल (IPL), टी20 वर्ल्ड कप, टेस्ट मैच आदि इंडिया के सभी मैच देख सकते हैं। RTS TV ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इसे ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

10. निंजा टीवी (Ninja TV)

निंजा टीवी एक नया लाइव टीवी ऐप है जो इंडिया के सभी क्रिकेट मैचों को लाइव करता हैं. यह एंड्राइड के लिए उपलब्ध है लेकिन प्राइवेसी के कारण गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं। Ninja TV ऐप को इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं और आने वाले सभी मैचों जैसे – आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप आदि को लाइव देख सकते हैं।

11. एमएक्स प्लेयर (MX Player)

अगर बात करें MX Player की तो यह भी एक फ्री में क्रिकेट देखने वाला ऐप हैं। लेकिन इस पर किसी लाइव लिंक से ही क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना होगा जहां पर क्रिकेट के लाइव लिंक उपलब्ध कराते हो।

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे फ्री में डाउनलोड करे सकते हैं। MX Player पर फ्री क्रिकेट लाइव देखने के लिए आपको लाइव लिंक को MX प्लेयर में Network Stream में जाकर पेस्ट करना हैं और प्ले करना हैं। इसके बाद आप MX Player पर फ्री में क्रिकेट मैच देख पाएंगे।

मैच देखने वाला फ्री ऐप कौन सा है?

वैसे तो इंटरनेट पर कई थर्ड पार्टी लाइव टीवी ऐप्स है जिन पर फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं किन्तु मैच देखने वाला फ्री ऐप Stream India, Pikashow, Jio TV और GHD Sports आदि है।

फ्री में लाइव क्रिकेट कैसे देखें?

फ्री में लाइव क्रिकेट देखने के लिए आपको इंटरनेट से स्ट्रीम इंडिया या थोप टीवी ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इन ऐप्स को होम स्क्रीन पर आपको लाइव क्रिकेट का आप्शन दिखेगा जहाँ पर फ्री में लाइव क्रिकेट देख सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े-

अंतिम शब्द:

हमने आपको Cricket Match Dekhne Wala App (लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला एप) के बारे में बताया हैं। आप इन लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स पर फ्री में इंडिया के क्रिकेट मैच देख सकते हैं। अगर आप थोडा पैसा खर्च कर सकते है तो आप Hotstar पर फ्री में क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

HindiYukti

HindiYukti में आप सभी का स्वागत हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आइडियाज, लोन & फाइनेंस, हाउ टू, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button