Probo App से पैसे कैसे कमाए (₹725 रोजाना) 2 आसान तरीके

अगर आप घर बैठे पैसे कमाने वाला ऐप की तलाश कर रहे है तो हम आपको यहाँ Probo App से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताएँगे। वैसे अगर आपके पास मोबाइल है तो आज ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके कई है जिनसे ₹1000 तक रोजाना कमा सकते हैं। हालांकि हम यहाँ पर बात कर रहे है एक घर बैठे पैसा कमाने वाले ऐप की।
हम सभी जानते है आज मंगाई काफी बढ़ रही हैं और आपमें से कई लोग घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं। भले ही आप जॉब क्यों न कर रहे हों, लेकिन अगर आपको कुछ काम करके फ्री समय में पैसा कमाने का मौका मिले और वो भी घर से तो अपने आप को रोक नहीं पाएंगे।
हम आपके लिए एक ऐसा ही ऐप लाए हैं जिसके जरिए आप घर बैठे सिर्फ मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं। यह ऐप है PROBO। हालांकि, इसी तरह के और भी कई ऐप्स हैं जैसे ySense, Google Opinion Rewards, Timebucks आदि जिनसे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन यहां हम आपको Probo App के बारे में बताएंगे। इसके बारे में इसलिए क्योंकि हमने इसे इस्तेमाल किया है और हमें उस काम का पेमेंट भी मिला है। ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि यह एक जेन्यून Paisa Kamane Wala App है। तो चलिए सबसे जानते हैं Probo App के बारे में।
रोजाना पैसा कमाने के तरीके और बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें Google News और Facebook पर फॉलो करें. साथ ही टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें. Join Telegram
Probo App क्या हैं?
Probo एक भारतीय ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जो लोगों को भविष्यवाणीयां करके पैसा कमाने के कई तरीके उपलब्ध कराती है। इसके जरिए पैसा कमाने के लिए हां (Yes) या ना (No) में जवाब देना होता है। यहां आपको कई सवाल दिए जाते हैं जिसके जहां हां या ना में जवाब देकर आप पैसा कमा सकते हैं। इसमें स्पोर्ट्स, मूवीज, पॉलिटिक्स और फाइनेंस आदि के सवाल शामिल होते हैं।
कैश ऑफर्स की बात करें तो नए यूजर्स को ऐप को डाउनलोड करने पर ₹15 कैश बोनस दिया जाता हैं। इसके साथ ही इसे अपने दोस्तों को रेफर करने पर ट्रेड करने पर ₹5 कमीशन दिया जाता है।
Probo App से पैसे कैसे कमाए (₹725 रोजाना)
इस ऐप से पैसे कमाने के 2 तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके रोजाना 725 रुपये तक कमा सकते हैं। आइये जानते हैं कि प्रोबो से पैसे कैसे कमाते हैं।
- Probo App को गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। डाउनलोड PROBO App…
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डाले और प्राप्त OTP को डाले।
- अब आपको अपना Referral Code डालना हैं। एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए हमारा रेफरल कोड () डाले।
- इसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा।
अब आपके पास जो समय बचता है उसमें आप अपना फोन तो देखते ही हैं तो आप इसके हां या ना में ट्रेडिंग के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

Probo App से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग करना होगा। ट्रेडिंग में आपको भविष्यवाणीयां करनी होगी। इसमें आपको फाइनेंस, मूवीज, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स के सवाल दिए जायेंगे जिसमे आपको हां या ना में जवाब देना होगा। अगर आपका सवाल सही रहा तो आपको आपका ट्रेड कमीशन मिल जायेगा।
प्रोबो से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हैं Refer & Earn का। आप इस ऐप को अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके रेफरल लिंक से कोई इस ऐप को डाउनलोड करता है और अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग करता है तो आपको प्रति रिफर 5 रुपये कैश मिलता हैं।
हालांकि इसके अलावा आज कई मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके हैं जिनसे रोजाना 1000 तक की इनकम कर सकते हैं। बस आपके पास स्किल और पर्याप्त समय होना जरूरी हैं।
Probo App से पैसा कैसे Withdraw करे
हमने इसके लिए Paytm का सहारा लिया है। आप Phonepe, Google Pay में से किसी के जरिए भी विथड्रा कर सकते हैं। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक कैशआउट्स के लिए आपसे पहले आपका KYC भी वेरिफाई किया जाएगा। इस ऐप में KYC के लिए आपका नाम, पैन कार्ड और जन्म दिन पूछा जायेगा।
जब भी आपके प्रोबो अकाउंट में न्यूतम बैलेंस होगा तो आप Withdrawal पर टैप कर सकते हैं। यहां से आप अपना पैसा अपने अकाउंट में मंगवा पाएंगे। आप दिन में दो बार अपना पैसा कैशआउट कर सकते हैं। बता दें कि पेमेंट प्रोसेस करने के बाद Instent Payments आपको रिसीव हो जाती है।
पैसे कमाने के लिए पढ़े:
- YouTube से पैसे कैसे कमाए 35 हजार महिना (5 तरीके)
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 50 हजार महिना -8 तरीके
- फेसबुक से पैसा कैसे कमाए (₹25 हजार महिना)
मैं प्रोबो से पैसे कैसे निकालूं?
प्रोबो से कमाए हुए पैसों को आप Paytm, Google Pay, Phonepe आदि तरीकों से निकाल सकते हैं।
प्रोबो ऐप में न्यूनतम निकासी राशि क्या है?
प्रोबो ऐप में न्यूनतम निकासी राशि 100 रुपये है जिसे आप कभी भी निकाल सकते है लेकिन ध्यान रखना है कि आप प्रोबो ऐप में अधिकतम निकासी राशि 2000 ही निकाल सकते हैं।
प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए?
प्रोबो ऐप से दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। पहला हां या ना में ट्रेडिंग करके और दूसरा रेफरल & अर्न से।
निष्कर्ष
हमने आपको यहाँ पर बताया हैं कि Probo App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आपके पास स्किल और पर्याप्त समय है तो आप इससे ₹725 रोजाना कमा सकते हैं। यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो इंटरनेट पर कई Game Khelo Paisa Jeeto App उपलब्ध है जिनसे अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं।