10+ BEST Loan Lene Wala App 2023 मिलेगा इंस्टैंट लोन

BEST Loan Lene Wala App: अगर आपको 50000 का लोन चाहिए और आप जानना चाहते है कि तुरंत लोन देने वाला ऐप कौनसा है तो हम आपको इस आर्टिकल बेहतरीन सबसे अच्छा लोन देने वाला ऐप के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप 5 मिनट में 10,000 से 50,000 तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आज में समय मे कई छोटे-बड़े कामों के लिए अर्जेंट पैसों की जरूरत पड़ जाती है, जो कि 10000 से 50000 रुपये तक हो सकते हैं। क्योकि कई बार उतने पैसे नही होते है जितने की जरूरत होती है। हालांकि, आप मोबाइल से भी पैसा कमा सकते है. हमने इस ब्लॉग पर मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके बताये जिन्हें आप फॉलो कर सकते है।
ऐसे में जब भी किसी को अर्जेंट लोन चाहिए होता है तो वो सबसे पहले बैंक जाता है। जहां पर उसे काफी डाक्यूमेंट्स जमा करना होता है। इतना सब करने के बाद भी लोन मिलेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं होती है।
कभी-कभी ऐसी परिस्तिथि आ जाती है जब न तो कोई बैंक लोन देता है और न ही कोई उधार देता है। ऐसे में अगर आप जानते है कि आप भविष्य में वो पैसे इक्ट्ठा कर सकते है और लिया हुआ Loan चुका सकते है तो हम आपको तुरंत लोन देने वाला ऐप के बारे में बताने वाले हैं जिनसे 5 मिनट में 1000 रुपये से 50000 रुपये तक का तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
BEST Loan Dene Wala App – तुरंत लोन देने वाला ऐप
वैसे ज़्यादातर गाँव के लोगों को लोन की काफी बार जरूरत पड़ती है। अगर आप गाँव में रहकर लोन लिए बिना अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको हमारे इस आर्टिक्ल गांव में पैसा कैसे कमाएको जरूर पढ़ना चाहिए। हमने इसमें बहुत से तरीके बताएं है जिनकी मदद से आप गाँव में रहकर अच्छा पैसे कमा पाएंगे और आपको लोन लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
कई ऐसी लोन ऐप्स हैं जो आपको कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन उपलब्ध करा देते हैं। लेकिन जिन टॉप अर्जेंट लोन लेने वाला एप्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो बिना किसी पेपरवर्क के ही आपको तुरंत 50000 रुपये तक का लोन उपलब्ध करा देते हैं। आप इन ऐप्स पर डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- Bajaj Finserv
- TrueBalance लोन एप्प
- KreditBee
- Navi Loans
- MoneyView
- CASHe Personal Loan App
- PaySense
- mPokket App
- MoneyTap
- Kisst: Instant Line of Credit
ये सभी लोन देने वाले ऐप्स ट्रस्टेबल है और 100% सिक्योर हैं जिनके जरिए 1000 रूपये से 50000 रूपये तक का लोन 5 मिनट में प्राप्त कर सकते हैं। आइये अब जानते है इन सभी तुरंत लोन लेने वाले ऐप के बारे में:
BEST Loan Lene Wala App 2023
1. मनीटेप (MoneyTap)
MoneyTap एक ऐप-आधारित क्रेडिट लाइन हैं, जो भारत की पॉपुलर लोन ऐप हैं। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसमें आप सिर्फ इस्तेमाल किये गए रकम पर ही ब्याज देंगे। यह एक पर्सनल लोन ऐप है जो कस्टमर को एक लाइन ऑफ क्रेडिट उपलब्ध करता हैं, जो Instant Loan या Credit Card के रूप में काम करता है।
MoneyTap मुख्य रूप से पैसे उधार देने वाली कंपनी है जिसमे फ्लेक्सिबल ब्याज रेट होते हैं, और अभी दिल्ली एनसीआर, बैंगलोर, हैदराबाद और चन्नई के क्लाइंट्स के साथ-साथ 30+ शहरों में भी सेवा प्रदान करता हैं।
मनीटेप पर आप 1000 से लेकर 1 लाख तक तुरंत लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपके पास जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और सेलेरी स्लिप आदि होना जरूरी हैं।
MoneyTap तुरंत लोन कैसे ले
इससे लोन लेने के लिए, आपको MoneyTap ऐप डाउनलोड करना होगा। लोन ऐप डाउनलोड करने के बाद, आपको अपनी बेसिक डिटेल्स और KYC डाक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा। MoneyTap से लोन लेने के लिए आपको कम से कम 23 साल का होना जरुरी है।
KYC डाक्यूमेंट्स के रूप में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। MoneyTap की टीम आपकी डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेंगे और फिर आपको लोन ऑफर दिया जायेगा।
आपका लोन ऑफर एक्सेप्ट करने के बाद, आप MoneyTap ऐप के जरिए अपने क्रेडिट लाइन के अंदर जाकर जरूरत के हिसाब से लोन अमाउंट Withdraw कर सकते है। लोन की राशी आपको EMI के जरिए जमा करना होगा।
MoneyTap के फीचर –
- इसमें आपके लोन पर ब्याज नहीं लगता बल्कि आप जितना पैसा इस्तेमाल करते है सिर्फ उसी पर ब्याज लगेगा।
- 50 दिनों का Interest Free Period भी मिलता है।
- मिनिमम सैलरी 30 हजार होने पर भी लोन मिल जाएगा।
- 5 लाख रुपए का लोन कुछ ही मिनटो में ले सकते है।
- ब्याज दर भी ज्यादा नहीं है सिर्फ 12% से 36% सालाना है।
- इसकी प्रोसेसिंग फीस एक बार सिर्फ 199 रुपए से 999 रुपए लगती है।
- 3 महीने से लेकर 36 महीने तक की EMIs बनवाने का फीचर है।
- सारा काम पेपरलेस होता है।
2. बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv)
Finance मार्केट के अंदर बजाज का काफी टाइम से अच्छा दबदबा रहा है। Bajaj का एक ऑनलाइन लोन देने वाला प्लैटफ़ार्म भी है जिसे Bajaj Finserv के नाम से जाना जाता है।
Bajaj Finserv पर यूजर को 30 हजार से लेकर 25 लाख तक का लोन मिल जाता है। यूजर को यहाँ पर्सनल लोन उसक सैलरी, क्रेडिट स्कोर जैसे अलग अलग पॉइंट के आधार पर मिलता है।
Bajaj Finserv लोन एप्प पर यूजर मिनिमम सी 500 रुपए से लेकर 3000 की प्रोसेसिंग फीस में 25 लाख तक का लोन पा सकता है। इस एप्प में यूजर को 12 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक के Annual Rate पर लोन मिलता है।
आप अपने लोन को 12 महीने से लेकर 84 महीनो तक की किस्त में जमा करवा सकते है। इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड है। इसके अलावा 7 लाख से अधिक यूजर ने 4.5 स्टार की एक शानदार रेटिंग भी इस एप्प को दे रखी है।
Loan Lene Wale Trusted Apps में बजाज का नंबर सबसे ऊपर दिया गया है। इस एप्प पर आप EMI पर समान भी ले सकते है। Bajaj Finserv लोन देने के साथ साथ एक यूपीआई एप्प भी है जहां से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
Bajaj Finserv Loan App के फीचर –
- 30 हजार से लेकर 25 लाख तक का पर्सनल लोन इंस्टेंट ले सकते है।
- प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम है और 1.5 मिलियन से ज्यादा लोगों को सेवा दे रहा है।
- Bajaj Finserv पर आपको Easy EMI पर Smartphones, SmartWatch, Laptop, LED TV और Furniture मिल जाता है।
- लोन लेने के अलावा आप इस एप्प से रीचार्ज, बिल भरना, ऑनलाइन पेमेंट करने जैसे फीचर का भी लाभ उठा सकते है।
- मोबाइल एप्प की मदद से आप अप्लाई करके अपना EMI Card और Credit Card बना सकते है।
3. ट्रूबैलेंस (TrueBalance)
दुसरे नंबर पर लोन लेने वाले एप्प में ट्रूबैलेन्स का नंबर आता है। इस एप्प के भी प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी अधिक के डाउनलोड है। यहाँ से भी आप ऑनलाइन पर्सनल लोन 1000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का ले सकते है।
TrueBalance Loan App 75 मिलियन से भी ज्यादा यूजर का Trusted App है। इसमें यूजर को 62 दिन से लेकर 6 महीने तक की अवधि का लोन मिल जाता है। TrueBalance पर आपको 2.4% के इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है।
इसके अलावा आपके लोन का इंटरेस्ट रेट यूजर की रिस्क प्रोफ़ाइल पर Depend करता है। इसमें लोन लेने के लिए आपकी प्रोसेसिंग फीस जितना लोन लेना है उसका 6% प्लस जीएसटी लगता है।
TruBalance भी एक आरबीआई द्वारा Registered Loan Lene Wala App है। TrueBalance 100% Paperless, कम प्रोसेसिंग फीस और सही इंटरेस्ट रेट पर लोन देता है।
यहाँ से आप जो लोन लेते है उसकी Amount Direct आपके बैंक अकाउंट में जाती है। आप अपने लोन को जितना ज्यादा on time पर भरते है, आगे आपकी लोन Amount उतनी ज्यादा बढ़ती जाती है।
TrueBalance के फीचर –
- 100% Paperless Personal Loan मिलता है।
- आपके लोन की amount app के अंदर नहीं बल्कि आपके बैंक अकाउंट में आती है।
- 1000 रुपए से 1 लाख तक की Loan Amount आपको इसमें मिलती है।
- प्रोसेसिंग फीस आप जितना लोन लेते है उसका 6% ही लगता है।
- 62 दिन से लेकर 6 महीने तक की EMI बनवा सकते है।
- आप On Time Loan भरते है तो आपकी Loan Ammount उतनी बढ़ती जाती है।
4. क्रेडिटबी (KreditBee)
लोन लेने के लिए इस्तेमाल होने वाले Trusted App में अगला नाम KreditBee का है। यह एक पॉपुलर तुरंत Loan Lene Wala App हैं। इसके भी 10 मिलियन से अधिक प्ले स्टोर पर डाउनलोड है, इसके साथ में 1 मिलियन से ज्यादा यूजर ने 4.5 स्टार की काफी शानदार रेटिंग भी दी है।
यहाँ पर आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है। Aprove होने के 10 मिनट के अंदर आपके लोन की Amount आपके Bank Account में आ जाती है। यूजर को KreditBee 1000 रुपए से लेकर 4 लाख तक का पर्सनल लोन देने का वादा करता है।
KreditBee की Processing Fees में आपको पहली बार 50% का डिस्काउंट मिल जाता है। आप अपने लोन की 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की EMI बनवा सकते है। अगर आपको लंबे टाइम में पैसा रिटर्न करना है तो KreditBee एक अच्छा लोन लेने वाला एप्प है।
KreditBee का इंटरेस्ट रेट 0% से लेकर लगभग 30 प्रतिशत तक चला जाता है। इसकी APR Range भी 0 से 70% तक है। इसका Application Process काफी ज्यादा easy है और 0% Paper Work करना पड़ता है।
काफी सारे लोन लेने वाले एप्प में हमें Hidden Cost देखने को मिलता है। यहाँ आपके साथ full transparency रखी जाती है।
KreditBee के फीचर :-
- किसी भी प्रकार का Hidden Charge नहीं लगता है।
- Loan Approve होने के 10 मिनट में Bank Account में पैसा आ जाता है।
- 4 लाख रुपए तक लोन ले सकते है।
- इंटरेस्ट रेट भी 0% से लेकर 29% तक है।
- 3 Month से 24 Months की EMI बनवा सकते है, यानि लॉन्ग टर्म के लिए लोन ले सकते है।
- Application Process काफी ज्यादा Easy है और Fast Loan Approve होता है।
- प्रोसैस फीस सिर्फ 2.5% Per Annum लगती है।
- यूजर को जरूरत के According, Multiple Loan Option मिल जाते है।
5. नावी (Navi Loan App)
आप में से अधिकतर लोगों ने इसकी किसी न किसी यूट्यूब विडियो के बीच में एड जरूर देखि होगी। यह लोन देने के मामले में सबसे बेस्ट एप्प में से एक है, जिसका प्रमोशन खुद क्रिकेटर Mahender Singh Dhoni करते है।
इस एप्प के गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है, इससे अंदाज लग सकता है यह कितना पॉपुलर लोन लेने वाला एप्प है। Navi Loan App एक आरबीआई द्वारा NBFC रजिस्टर्ड कंपनी है।
Navi Loan App पर आप होम लोन, बिज़नस लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, एडुकेशन और पर्सनल लोन ले सकते है। नवी एप्प पर आपको 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन मिल जाता है।
इस एप्प में आपको अपना फींगरप्रिंट, पैन कार्ड, Aadhar Verify करके अपना क्रेडिट टेस्ट करने की जरूरत होती है। जिसके बाद आपको आसानी से इंस्टेंट लोन अपनी Cibil Score के आधार पर मिल जाता है।
यहाँ आपको 4 Easy Step में 20 लाख रुपए तक की amount का लोन मिल जाता है। जिसकी ब्याज दर 9.9% से शुरू होकर 45% तक जाती है। इसमें आप हैल्थ इन्शुरेंस करवाते है तो आपको 1 करोड़ रुपए तक का क्लैम मिलता है।
Navi Loan App के फीचर –
- 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है। Personal Loan, Home Loan ले सकते है।
- आपने जो लोन लिया है उसकी EMI 3 Month से लेकर 72 Months तक की बना सकते है।
- आपकी मिनिमम household income 3 Lakhs Per Annum है तो आप लोन ले सकते है।
- सारा प्रोसैस डिजिटल है, कोई पेपर वर्क नहीं करना पड़ता
- ब्याज दर भी आपको 9.9% से 45% PA लगती है।
- Navi App Loan लेने के लिए आपसे किसी भी प्रकार का सेक्युर्टी डिपॉज़िट नहीं करवाता है।
- Navi Loan पर आप हैल्थ इन्शुरेंस भी करवा सकते है।
6. मनीव्यू (MoneyView)
MoneyView भी पॉपुलर हो रहे लोन लेने वाले एप्प की लिस्ट में शामिल है। जहां पर यूजर को 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ऑफर होता है। इसमें आप लोन लेने के लिए अपनी Eligibility सिर्फ 2 मिनट में चेक कर सकते है।
लोन की किस्तें भी आप अपने एकोर्डिंग कर सकते है ताकि आपको किस्तें चुकाने में कोई दिक्कत न आये। MoneyView आपको देने वाले लोन पर Annual Interest Rate 16% से लेकर 39% तक का लगाता है।
आप अपनी EMI को 3 महीने से लेकर 5 साल यानि 60 महीने तक सेट कर सकते है। यह एप्प भी अपने लोन को लंबे टाइम में चुकाने के लिए ज्यादा बढ़िया है। क्योंकि यहाँ हमें 5 साल का टाइम मिल जाता है।
आप अपनी केवाईसी करके अपनी Income Verify करके लोन ले सकते है। लोन अप्रूव होने के कुछ घंटो में आपके बैंक अकाउंट के अंदर आ जाता है।
Money View से लोन लेने के लिए आपका Cibil Score 600-650 से ऊपर होना चाहिए और आपकी उम्र 21 से 57 साल तक होनी चाहिए। अगर आप अपने बैंक अकाउंट में Income receive करते है तभी आपको लोन मिल सकता है।
Money View Loan App के फीचर –
- 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन मिलता है।
- आप अपने एकोर्डिंग 3 महीने से लेकर 5 साल की EMI सेट कर सकते है।
- Minimum Processing Fees में आपको लोन मिलता है।
- 100% Transparent है कोई Hidden Charge नहीं लगता है।
- कोई पेपरवर्क नहीं करना पड़ता, सारा ऑनलाइन प्रोसैस है।
- आपको मिलने वाले लोन का पैसा सीधा बैंक अकाउंट में आता है।
7. कैशे (CASHe)
ऑनलाइन लोन लेने के लिए CASHe भी काफी अच्छा एप्प है। जहां से आप 4 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते है, इसके साथ ही इसमें आपको 2 लाख रुपए तक की क्रेडिट लाइन भी मिल जाती है।
यहाँ लोन की Starting Amount 1000 रुपए से शुरू होती है। आप इस एप्प से लिए लोन को डाइरैक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर पाते है। RBI के द्वारा verify app की लिस्ट में इस एप्प का नाम भी शामिल है।
इस एप्प के भी प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक इन्स्टाल है। 12 हजार की मिनिमम सी सैलरी में यह एप्प आपको लोन दे देता है। आप 3 महीने से लेकर 18 महीने तक की EMIs अपने हिसाब से सेट कर सकते है।
CASHe आपसे 2% की प्रोसेसिंग फीस यां 1000 रुपए लेगा। ऑनलाइन शॉपिंग लोन आपको यह एप्प 0% इंटरेस्ट रेट के साथ में देता है।
CASHe App के फीचर –
- 4 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।
- 18 Months की EMIs सेट कर सकते है।
- मिनिमम सैलरी 12 हजार रुपए रिक्वाइर्ड है।
- 100% पेपरलेस वर्क होगा।
- इसकी प्रोसेसिंग फीस ज्यादा नहीं है।
- आप अपने लिए लोन को अलग अलग मेथड से Repay कर सकते है।
8. एमपॉकेट (mPokket)
10 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड के साथ अगला एप्प mPokket भी बहुत से लोगों का Trusted Loan Lene Wala App है। जिसके अंदर आप 3 Easy Step में आप अपना ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है।
mPokket के द्वारा स्टूडेंट और सैलरी वाले पर्सन को लोन प्रोवाइड करवाया जाता है। इस एप्प में आप रजिस्टर करके डॉकयुमेंट सबमिट करके केवाईसी करते है और उसके बाद प्रोसैस होता है।
आपको लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको पेटीएम और बैंक अकाउंट दो ऑप्शन मिलते है। जहां आप अपना लोन ले सकते है, यह एप्प 500 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक लोन देता है।
mPokket में आपको लोन 4 महीने के अंदर Repay करना होता है। आप टाइम पर लोन भरते है तो आपको rewards दिये जाते है, साथ ही आपकी Loan Ammount बढ़ती जाती है। mPokket एक RBI Registered App है।
mPokket का Monthly Interest Rate है जो 0% से 4% तक होता है। इसमें आपको अपना लोन वापस करने का 61 दिनो से 120 दिनो का टाइम मिलता है।
mPokket Loan App के फीचर –
- आप 30 हजार तक का Instant Personal Loan ले सकते है।
- आप अपनी लोन को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है।
- 4 Month में Repay करने की सुविधा है।
- Time to Time पेमेंट करने पर आपको Rewards मिलते है।
- प्रोसेसिंग फीस सिर्फ 50 रुपए से 200 रुपए प्लस जीएसटी की है जो बाकी एप्प से काफी ज्यादा कम है।
- ब्याज भी आपको महीने का 0 से 4% तक पड़ेगा।
- बाकी एप्प सैलरी पर्सन को लोन देते है वहीं mPokket कॉलेज स्टूडेंट को भी लोन प्रोवाइड करवाता है।
9. पेसेंस (PaySense)
इसके बाद में अगला Loan Lene Wala App PaySense है। जहां से आप 5 हजार से लेकर 5 लाख की Amount का पर्सनल लोन ले सकते है। Paysense आपको Annual 16% से 36% ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड करवाता है।
ऑनलाइन लोन लेने के मामले में यह एक Secure, Quick लोन लेने वाला एप्प है। यूजर अपने लिए लोन की अपने Acourding Flexible EMI सेट कर सकता है। 1 लाख रुपए का लोन आप 24 महीने के लिए लेते है तो आपको 24% ब्याज दर और 3000 रुपए की प्रोसेसिंग फीस पर मिल जाएगा।
आप अपनी Loan EMIs को 3 Month से 60 Months में भर सकते है। इसमें अगर आप लेट पेमेंट करते है तो आपसे 500 रुपए का चार्ज प्लस जीएसटी लिया जाएगा। इस एप्प के भी प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। इसके साथ 1 लाख के आसपास 3.6 स्टार की रेटिंग है।
Paysense के फीचर –
- 5 लाख रुपए तक का ऑनलाइन लोन मिल जाता है।
- 2 मिनट के समय में आपका Documentation हो जाता है।
- वन क्लिक पर आपको लोन मिलता है।
- आपको अपने हिसाब से Affordable EMIs Choose करने का फीचर मिलेगा।
- इंटरेस्ट रेट भी बाकी के कुछ एप्प के मुक़ाबले कम है।
- No Hidden Cost
- आपको लोन की amount आपके बैंक अकाउंट में मिलती है।
10. किस्श्त (Kissht)
Kissht भी एक काफी पॉपुलर होते लोन एप्प में शामिल हो रहा है। जहां से आप 30 हजार रुपए तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है। इसके अलावा आपको इस एप्प पर रीचार्ज करने, बिल भरने का ऑप्शन भी मिल जाता है।
यहाँ पर आप अपनी बेसिक डिटेल्स और पैन कार्ड नंबर डालकर, अपना आधार कार्ड और अपनी फोटो डालकर केवाईसी कर सकते है। जिसके बाद आप अपनी लिमिट के अनुसार 30 हजार रुपए तक का लोन पा सकते है।
इसमें आपको 12 महीने का टाइम मिलता है जिसमे आप अपने लोन को वापस भर सकते है। Kissht Loan App आपसे सालाना 18% तक का ब्याज चार्ज करता है। इसमें 30 हजार रुपए की 750 रुपए प्रोसेसिंग फीस लगती है।
इस Loan Lene Wale App Kissht के भी प्ले स्टोर से 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। साथ ही 7 लाख से अधिक लोगों ने 4.1 स्टार की रेटिंग भी दी हुई है। Kissht भी एक RBI द्वारा NBFC Register Loan App है।
Kissht लोन एप के फीचर –
- 30 हजार रुपए का लोन 12 महीने के लिए ले सकते है।
- Documentation काफी Easy है।
- इंटरेस्ट रेट भी सालाना 18% ही है।
- प्रोसेसिंग फीस काफी कम है।
- 12 महीनों की किस्त बनाकर आप हर महीने लोन भर सकते है।
- आपको Multiple Repayment ऑप्शन मिल जाते है।
- लोन अप्रूव होने के बाद सीधा आपके खाते में आता है।
- इसमें आप मोबाइल रीचार्ज, लाइट बिल, फास्टटैग रीचार्ज भी कर सकते है।
हमने जितने भी ऐप्स बताए है वे सभी 100% Trusted और सुरक्षित अच्छा लोन देने वाला ऐप हैं। ये सभी ऐप्स 10000 से 5 लाख तक का लोन उपलब्ध कराते हैं। बस आपको अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि सबमिट करने होते हैं।
लोन लेने वाले एप्प से लोन लेते समय क्या सावधानी रखें –
आपने हर रोज खबरों में सुना ही होगा की किसी ने लोन लेने वाले एप्प से लोन लिया। उसके बाद लोन की किस्तें जमा भी करवा दी परंतु फिर भी ये एप्प अभी भी लोन की किस्तें चुकाने का दबाव बना रही है।
ऐसे में आपको लोन लेते समय सावधानी रखने की जरूरत है। वैसे तो हमने यहाँ जिन भी Loan Lene Wala App की जानकारी दी है वे सभी Trusted Company के अच्छा लोन देने वाला ऐप है। परंतु फिर भी आप हमारी बताई गयी कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें:
- लोन लेते समय एप्प की Privacy Policy को पूरा ध्यान से पढ़ें।
- आपके लोन पर इंटरेस्ट रेट क्या लग रहा है इसके बारे में अच्छे से पता करें
- अगर आप सही समय पर किस्त नहीं भरते है तो उसकी penalty कितनी है इसकी जानकारी जरूर लें।
- लोन लेने वाली एप्प आपसे कोई Hidden Charge तो नहीं ले रही है इसका भी ध्यान रखें।
- किसी Trusted App से लोन लें, जिस एप्प पर आपको ट्रस्ट न हो उससे बिलकुल भी लोन न लें।
हालांकि, इनके अलावा भी कई Loan Lene Wala Apps उपलब्ध है जो 5 मिनट में 10 हजार से 5 लाख तक का अर्जेंट लोन देते हैं। इनमे Paytm पर्सनल लोन ऐप, Zestmoney, फोनपे आदि सामिल हैं।
कौन सा ऐप 5 मिनट का लोन देता है?
अगर आप 50 हजार का लोन 5 मिनट में लेना चाहते है तो आप Navi, KreditBee, bajaj Finance और MoneyTap ऐप से प्राप्त कर सकते हैं।
मुझे तुरंत लोन चाहिए कैसे मिलेगा?
अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो आप अपने आधार कार्ड से Navi, KreditBee, bajaj Finance, MoneyView और MoneyTap ऐप से 50000 तक का लोन ले सकते हैं।
अर्जेंट Loan Lene Wala Apps कौनसे हैं?
अर्जेंट लोन लेने वाले ऐप्स में Navi, KreditBee, bajaj Finance, Paysense, Paytm, mPocket और MoneyTap आदि पॉपुलर हैं।
अर्जेंट लोन चाहिए तो पढ़े-
- श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा
- आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा
- पैन कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलेगा
निष्कर्ष
हमने आपके साथ में यहाँ गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ सबसे बढ़िया Loan Lene Wala App की लिस्ट शेयर कर दी है। हमने पूरी कोशिश की है की आपके साथ में Trusted App की ही जानकारी शेयर करें। आप इन एप्प से किस ब्याज दर पर, कितने टाइम के लिए और कितना पैसा लोन ले सकते है ये सारी जानकारी शेयर करने की कोशिश की है।
आपको अपनी लोन की Amount के हिसाब से जो लोन देने वाला ऐप सही लगे, उससे आप लोन ले सकते है। अगर आपको किसी एप्प में लोन लेने, केवाईसी करने, डॉकयुमेंट अपलोड करने में कोई दिक्कत आए तो कमेंट करके पूछ सकते है।