क्रिकेट

Jio TV पर आईपीएल कैसे देखें | Jio TV IPL Live In Hindi

क्या आप जानना चाहते है कि Jio TV पर आईपीएल कैसे देखें या जिओ टीवी पर आईपीएल कहाँ देखे तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. 

IPL 2022 बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला हैं. इस साल आईपीएल 2022, 9 अप्रेल से 30 मई तक चलेगा. हर साल की तरह इस साल भी IPL 2022 Cricket Match बहुत मजेदार होने वाला हैं. IPL 2022 Cricket Match में कूल 10 टीमों के बिच मुकाबला होगा. IPL 2022 Cricket शाम 7.30 बजे लाइव स्ट्रीम होंगे.

अगर आप आईपीएल क्रिकेट के फैन है और IPL 2022 Live क्रिकेट मैचों को अपने फोन पर देखना चाहते हैं तो हमाप्को इस आर्टिकल में बताएँगे कि Jio TV पर फ्री में IPL Match Live कैसे देख सकते हैं.

हम सभी जानते है कि आइपीएल मैच पुरे विश्व में देखा जाता हैं. क्रिकेट सभी का पसंदीदा खेल है जिसे पुरे विश्व में पसंद किया जाता हैं. यदि आप जियो यूजर्स है तो आप IPL 2022 Live Matches बिना सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं. मतलब आईपीएल फ्री में देख सकते हैं.

202आईपीएल क्रिकेट मैच कैसे और कहाँ देखें. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि फ्री में Jio TV पर आईपीएल कैसे देखें? तो जाते हैं कि Jio TV Par IPL Match Kaise Dekhe?

Jio TV क्या हैं?

Jio TV ऐप एक लाइव स्ट्रीमिंग ऐप हैं और यह एप जो कि सिर्फ जियो सिम कार्ड यूजर्स के लिए है. जियो यूजर्स इस एप में अपने मनपसंद के टीवी शो को फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज देने की जरुरत नहीं होगी.

Jio TV ऐप जिओ यूजर्स के लिए फ्री हैं. यूजर्स इस एप की मदद से सभी लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं, जिसमें पॉपुलर चैनेल स्टार को भी शामिल किया गया है. Jio TV ऐप से आप कलर्स, जी टीवी और स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल को देख सकते हैं.

Jio TV ऐप को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

जिओ टीवी पर आईपीएल कैसे देखें?

Jio TV पर आईपीएल मैच लाइव देखने के लिए आपको 2 ऐप्स अपने फोन में इनस्टॉल करने होंगे. इसके बाद ही आप आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच देख पाएंगे. 

Jio TV पर आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आपके पास एक वर्किंग रिलायंस जियो का कनेक्शन होना अनिवार्य है. मतलब आपके जिओ पर रिचार्ज होना चाहिए.

Jio के लिए कौनसा रिचार्ज प्लान बेस्ट हैं?

यदि आप Jio TV पर आईपीएल 2021 लाइव क्रिकेट मैच बिना रूकावट के देखना चाहते है तो Rs. 401 के प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को 28 दिनों के लिए 3 जीबी डाटा रोजाना और हॉटस्टार + डिज्नी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

IPL 2021 Match लगभग 50 दिनों तक चलेगा. इसके लिए आप 598 के प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं जिसमे यूजर्स को 56 दिनों के लिए 2 जीबी डाटा रोजाना और जिओ टीवी, हॉटस्टार + डिज्नी का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा.

Jio TV पर आईपीएल कैसे देखें

अगर आपके पास ये सभी रिचार्ज प्लान नहीं है तो आईपीएल मैच देखने के लिए क्या करना होगा. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • Jio TV पर आईपीएल मैच को देखने के लिए आपको मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर के माध्यम से Hotstar App को डाउनलोड करना होगा. 
  • इसके बाद आपको अपने इसी फोन में Jio TV App को भी डाउनलोड करने की आवश्यकता है इसके बाद जिओ टीवी में अपने जिओ नंबर से लॉग इन करें.
  • अब आपको यहाँ पर IPL Live का आप्शन दिखेगा. अगर नहीं दिखे तो Jio TV App पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल (Star Sports 1) को सर्च करना होगा.
  • इसके बाद Star Sports 1 चैनल को प्ले करे. यहाँ परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह अपने आप ही आपको Hotstar पर रीडायरेक्ट कर देगा.

इसका मतलब है कि अब आप अपने मोबाइल फोन पर Hotstar पर Free IPL Live 2021 Cricket Matches को देख सकते हैं.

अंतिम शब्द

हमने आपको बताया कि Jio TV पर आईपीएल कैसे देखें? जिओ यूजर्स के लिए यह एकदम फ्री है और सभी प्रकार के क्रिकेट मैच जिओ टीवी पर देख सकते हैं.

HindiYukti

HindiYukti में आप सभी का स्वागत हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आइडियाज, लोन & फाइनेंस, हाउ टू, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button