IPL Dekhne Wala Apps 2022: इन 10 ऐप्स पर देखें फ्री में आईपीएल
क्या आप Free IPL Dekhne Wala Apps, IPL Live Streaming Apps, Star Sports Hindi Live Apps, IPL Dekhne Ke Liye App तलाश कर रहे है तो हम आपके इस आर्टिकल में IPL App Download करने के बारे में बताएँगे.
यदि आप IPL 2022 Live क्रिकेट मैच देखने के लिए फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए फ्री में आईपीएल मैच देखने वाला ऐप लेकर आये हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इनमे से कुछ मैच देखने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं.
अब आईपीएल कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला हैं. हर साल की तरह IPL 2022 डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव किया जायेगा. डिज्नी + हॉटस्टार पर आईपीएल फ्री में नहीं देख सकते. इसके लिए आपको इसकी सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
लेकिन ऐसे बहुत से आईपीएल लवर है जो फ्री में आईपीएल मैच देखना चाहते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि IPL 2022 Live कैसे और कहाँ पर देखें? यदि आप भी इनमे से एक है और फ्री में आईपीएल 2022 लाइव मैच देखना चाहते है तो हम आपके लिए 2022 के फ्री में IPL Dekhne Wala Apps लेकर आये हैं. तो आइये जानते हैं कि आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए क्या करें?
आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए क्या करें?
यदि आप डिज्नी + हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते और बिना सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप के फ्री में आईपीएल लाइव मैच देखना चाहते है तो इसके लिए आपको कोई एक फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ही आप फ्री में आईपीएल 2022 के सभी मैचों को देख पाएंगे.
Top 10 IPL Dekhne Wala Apps 2022

1. Jio Tv app
जियो टीवी एप जो कि सिर्फ जियो सिम कार्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। जियो यूजर्स इस एप में अपने मनपसंद के टीवी शो को फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज देने की जरुरत नहीं होगी।
Jio TV पर IPL match देखने के लिए आपके पास एक वर्किंग रिलायंस जियो का कनेक्शन होना अनिवार्य है अगर ऐसा है तो आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर के माध्यम से Hotstar App को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको अपने इसी फोन में Jio TV App को भी डाउनलोड करने की आवश्यकता है.
इसके बाद आपको Jio TV App पर स्टार क्रिकेट के चैनल्स पर जाना होगा इसके बाद आपको यहाँ परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह अपने आप ही आपको Hotstar पर रीडायरेक्ट कर देने वाला है, इसका मतलब है कि इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन पर IPL 2021 Matches को Online Free में देख सकते हैं.
2. CRICKET LIVE TV
क्रिकेट लाइव टीवी एंड्राइड के लिए एक फ्री क्रिकेट स्ट्रीमिंग ऐप है. इस ऐप के जरिए कोई भी क्रिकेट प्रेमी मात्र एक क्लिक में सभी मैच देख सकता हैं. क्रिकेट लाइव टीवी ऐप पर फ्री में आईपीएल (IPL), टी20 वर्ल्ड कप, टेस्ट मैच आदि इंडिया के सभी मैच देख सकते हैं. इस एप को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है और फ्री क्रिकेट मैच देखने का आनंद ले सकते हैं.
3. THOP TV PRO
यह थोप टीवी का अल्टरनेटिव ऐप हैं. इस ऐप के माध्यम से आप फ्री में मूवीज, वेब सीरीज, और शोज देख सकते हैं. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं आपको THOP TV PRO ऐप को इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करना होगा. थोप टीवी प्रो ऐप पर आप फ्री में IPL, टी20 वर्ल्ड कप आदि क्रिकेट मैच देख सकते हैं.
4. ANDRO TV
ANDRO टीवी एंड्राइड के लिए एक बेस्ट लाइव टीवी ऐप हैं. यह ऐप ThopTV Alternative App हैं. इस ऐप पर मूवीज, वेब सीरीज, और टीवी शो देख सकते हैं. ANDRO TV ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं. आपको इसे इन्टरनेट से डाउनलोड करना होगा. इस ऐप की खास बात यह है कि आप इस ऐप पर फ्री में IPL, टी20 वर्ल्ड कप, टेस्ट मैच, ODI मैच सीरीज देख सकते हैं.
ANDRO TV
5. STREAM INDIA
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर Stream India एप को शामिल किया गया है। यह एप आपके मोबाइल में काफी कम स्पेस लेता है। यूजर्स इस एप की मदद से केवल 10+ भाषाओँ में लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप पर फ्री में आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप आदि देख सकते हैं।
6. PIKA SHOW
यह एक शानदार एप है लेकिन दुर्भाग्य से यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको डेवलपर की वेबसाइट पर जाना होगा। इस एप में आपको एक अलग से IPL Live का विकल्प मिलेगा, जहाँ से यूजर्स फ्री में IPL live देख सकते हैं. यूजर्स इस एप पर Indian प्रीमियर लीग के अलावा विश्वकप cricket matches, मूवीज और Web Series भी देख सकते हैं.
7. YAPP TV
Yapp TV भी एक free IPL live स्ट्रीम करता है. यदि आप HD क्वालिटी में फ्री इंडियन प्रीमियर लीग देखना पसंद करते है तो ये live स्ट्रीमिंग एप आपके लिए उपयोगी हो सकता हैं. आप Yupp TV को गूगल प्ले स्टोर और इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
8. HD STREAMZ
HD Streamz फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप हैं. इस एप पर आईपीएल क्रिकेट लवर फ्री में आईपीएल 2022 के मैच देख सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये एप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं. इस एप को इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करें.
Best आईपीएल देखने वाले एप्स कौनसे हैं?
यदि आप बेस्ट आईपीएल लाइव देखने वाले एप्स डाउनलोड करना चाहते है तो हम आपको Cricket Live TV, THOP TV, Stream India और ANDRO TV IPL Live Streaming App डाउनलोड करने की सलाह देंगे. क्योंकि आप इन एप्स के माध्यम से फ्री में कही भी आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं.
बेस्ट आईपीएल एप्स डाउनलोड:
Top 10 Live Cricket TV App | फ्री क्रिकेट देखने वाला ऐप
फ्री आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स | Free IPL Live Streaming Apps
अंतिम शब्द
हमने आपको यहाँ पर सभी Free IPL Dekhne Wala Apps के बारे में बताया है ये सभी फ्री में IPL Dekhne Ke Liye App हैं, जहाँ पर आईपीएल (IPL) के सारे क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं.