IPL Auction 2023 Live Kiase Dekhe | कैसे देखें आईपीएल ऑक्शन

IPL Auction 2023 Live Kiase Dekhe: इस आर्टिकल में हम IPL Auction 2023 Live कहां और कैसे देखें के बारे में जानेंगे. इसके साथ ही हम आपको बताएँगे कि IPL Auction 2023 Live Streaming कब स्टार्ट होगा. जानें पूरी डिटेल में,आईपीएल ऑक्शन 2023 का लाइव अपडेट्स और लाइव टेलीकास्ट के बारे में.
आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL Auction) 23 दिसम्बर को होगा. इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई दिग्जग खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके अलावा इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमों को सामिल किया गया हैं जिसके कारण यह ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है.
इस बार बीसीसीआई द्वारा अंतिम ऑक्शन सूची में कुल 590 क्रिकेटरों को शामिल किया गया है जिनमे कुल 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं. ऐसे में बहुत से आईपीएल प्रेमी है जो आईपीएल की नीलामी का इंतजार कर रहे हैं.
यदि आप Mega IPL Auction Live देखने के लिए इंटरनेट पर IPL Live Streaming Apps की तलाश कर रहे है लेकिन आपको कोई एप्लीकेशन नहीं मिल रहा है जिन पर आप आईपीएल 2023 के मेगा ऑक्शन लाइव देख सके. तो हम आपको यहाँ पर कुछ लाइव टीवी ऐप्स बताएँगे जिन पर आप IPL Auction 2023 Live देख सकते हैं.
IPL Auction 2023 कब और कहां होगा?
इस बार का आईपीएल ऑक्शन 23 दिसम्बर को कोच्ची में आयोजित होगा. इसमें कुल 10 फ्रेंचाइजी होगी जो खिलाडियों पर बोली लगाएगी. IPL Mega Auction 2023 शुबह 12 बजे से शुरू किया जायेगा. इस साल एक बार फिर IPL Auction कराने की जिम्मेदारी ह्यूज एडमीड्स को दी गई है. ऑक्शन का संचालन ह्यूज एडमीड्स करने वाले हैं. उन्होंने पहले 2019 में वेल्स के रिचर्ड मैडली की जगह ली थी.
आईपीएल टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स के पास 48 करोड़ रु, मुंबई इंडियंस के पास 48 करोड़ रु, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 48 करोड़ रु, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 57 करोड़ रु, राजस्थान रायल्स के पास 62 करोड़ रु, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 68 करोड़ रु, पंजाब किंग्स के पास 72 करोड़ रु, दिल्ली कैपिटल्स के पास 42.50 करोड़ रु, अहमदाबाद टाइटन के पास 53 करोड़ रु और लखनऊ सुपरजाएंट्स के पास 60 करोड़ रु मौजूद हैं.
IPL Auction 2023 Live Kiase Dekhe
हर साल की तरह इस बार भी ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट ऑफिशियल पॉर्टनर स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. इसके आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर किया जायेगा.
ऐसे में कई आईपीएल प्रेमी है जो फ्री में अपने मोबाइल पर आईपीएल लाइव ऑक्शन देखना पसंद करते हैं. अगर आप उनमे से एक है तो हम आपको कुछ एप्लीकेशन बताएँगे जिन पर आईपीएल मेगा ऑक्शन लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
इन ऐप्स पर देखे फ्री में आईपीएल ऑक्शन लाइव टेलीकास्ट
- Pikashow ऐप पर देखे आईपीएल ऑक्शन लाइव – Download
- Helo TV ऐप पर देखे आईपीएल ऑक्शन लाइव – Download
- Thop TV Pro ऐप पर देखे आईपीएल ऑक्शन लाइव – Download
- HD Streamz ऐप पर देखे आईपीएल ऑक्शन लाइव – Download
- Jio TV ऐप पर देखे आईपीएल ऑक्शन लाइव – Download
आप इन सभी एप्लीकेशन पर फ्री में आईपीएल मेगा ऑक्शन लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Note: फ्री लाइव क्रिकेट टीवी ऐप्स डाउनलोड करने के लिए हमारे पेज व टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें…
Telegram | ज्वाइन करें |
फेसबुक पेज | ज्वाइन करें |
इन्हें भी पढ़े:
- थोप टीवी आईपीएल क्रिकेट लाइव कैसे देखें
- फ्री में आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें
- Top 10 फ्री लाइव क्रिकेट देखने वाला ऐप
अंतिम शब्द
हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि IPL Auction 2023 LIVE Telecast कहां और कैसे देख सकते हैं. इसके अलावा टीवी पर आईपीएल की नीलामी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.