India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज का मैच कैसे और कहाँ पर देखे?

India vs West Indies: Check full detail Where to Watch IND vs WI Live Telecast and Live Streaming in Hindi. जाने भारत और वेस्टइंडीज का मैच कैसे और कहाँ पर देखे?
India vs West Indies के बिच क्रिकेट मैच शुरु होने वाला है जो तीन वनडे और T20 मैच की सीरीज खेला जायेगा. वनडे मैच सीरीज के मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. ये सभी मैच शाम 8:00 बजे (भारतीय समयनुसार) से शुरू होंगे.
वैसे तो भारत और वेस्टइंडीज Odi Series और T20 सीरीज (T20 Series) के मैचों का लाइव प्रसारण (DD Sports) डीडी स्पोर्ट्स चैनल और फेनकोड (Fancode ) पर होगा, लेकिन हम आपको बताएँगे कि डीडी स्पोर्ट्स चैनल और फेनकोड के अलावा India vs West Indies मैच का लाइव टेलीकास्ट कैसे और कहाँ पर देख सकते हैं.
Table of Contents
India vs West Indies Odi T20 Series 2022 Live Streaming
भारत और वेस्टइंडीज Odi Series और T20 सीरीज (T20 Series) के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीम किया जायेगा. आप टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स के चैनल और मोबाइल पर फेनकोड पर देख सकते हैं. लेकिन Fancode पर देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
आज इन्टरनेट पर ऐसे कई तरीके है जिनके जरिए फ्री में क्रिकेट मैच देख सकते हैं. तो हम आपको यह पर फ्री में क्रिकेट मैच देखने के लिए Live Cricket TV Apps के बारे में बताएँगे जहाँ पर आप क्रिकेट मैच लाइव देखने का आनंद ले सकते हैं.
India West Indies Ka Match Live Kaise Dekhe
India West Indies Ka Match: आप इंडिया और वेस्ट इंडीज का मैच अपने मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं. आप भारत और वेस्टइंडीज Odi Series और T20 सीरीज के मैच इन लाइव टीवी एप्प पर देख सकते हैं.
Jio TV
यदि आप जिओ यूजर्स है तो आप जिओ टीवी पर फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको गूल्गे प्ले स्टोर से जिओ टीवी और हॉटस्टार एप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद जिओ टीवी एप में अपने जिओ नंबर से लॉग इन करना होगा और स्टार स्पोर्ट्स सर्च चैनल करना होगा. आप आपको हॉटस्टार पर भेज दिया जायेगा जहाँ पर आप फ्री में क्रिकेट मैच लाइव देख पाएंगे.
Thop TV Pro
थोप टीवी प्रो एक फ्री लाइव टीवी ऐप है जहा पर यूजर्स वेब सीरीज, टीवी सीरियल, मूवीज आदि देख सकते हैं. इसके साथ इस ऐप पर सभी स्पोर्ट्स चैनल भी देख सकते हैं. थोप टीवी प्रो की खास बात यह है कि कोई भी क्रिकेट मैच एकदम फ्री में देख सकते हैं. थोप टीवी प्रो कुछ प्राइवेसी के कारण गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं. आप इस को आप इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते हैं.
AndroTV
यह एक एसा लाइव टीवी एप है जहाँ पर आप सिर्फ एक क्लिक में लाइव क्रिकेट देख सकते हैं. इस एप पर लाइव स्ट्रीम मैच स्टार्ट होने के 10 मिनट पहले किया जाता हैं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं.
India Stream
यह भी एक क्रिकेट लाइव टीवी एप है जो इंडिया के सभी मैचों को लाइव स्ट्रीम करता हैं. यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा. इंडिया स्ट्रीम एप को आप इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते हैं.
Pikashow
पिकाशो एक पॉपुलर लाइट टीवी ऐप हैं जिसमे आपको दुनियाभर के 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं साथ ही आपको ऑनडिमांड कंटेट भी उपलब्ध होता है। यह कंटेट एसडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप में इतने फ्री चैनल्स हैं कि आप INDIAN प्रीमियर लीग के अलावा चैंपियंस लीग, विश्वकप और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।
HD Streamz
HD Streamz एक फ्री लाइव क्रिकेट टीवी ऐप है। यह एप आपके मोबाइल में काफी कम स्पेस लेता है। लेकिन यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं. इसे इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करना होगा.
यूजर्स इस एप की मदद से केवल 105 + लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं, जिसमें पॉपुलर चैनेल स्टार को शामिल नहीं किया गया है। इस एप से आप कलर्स, जी टीवी और & टीवी के सीरियल को देख सकते हैं इसके अलावा उन चैनेल्स का भी आनंद ले सकते है जिन्हें हॉटस्टार एप में शमिल नहीं किया गया है।
RTS TV
आरटीएस टीवी एंड्राइड के लिए एक फ्री क्रिकेट स्ट्रीमिंग ऐप है. यह आरटीएस टीवी ऐप मात्र 14 MB का हैं. इस ऐप के जरिए कोई भी क्रिकेट प्रेमी मात्र एक क्लिक में सभी मैच देख सकता हैं. आरटीएस लाइव टीवी ऐप पर फ्री में आईपीएल (IPL), टी20 वर्ल्ड कप, टेस्ट मैच आदि इंडिया के सभी मैच देख सकते हैं. इस एप को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है और फ्री क्रिकेट मैच देखने का आनंद ले सकते हैं.
Live Cricket Match Streaming Apps Download
Top 10 Live Cricket TV App | फ्री क्रिकेट देखने वाला ऐप
फ्री आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स | Free IPL Live Streaming Apps
अंतिम शब्द:
हमने आपको बताया कि आप India vs West Indies 2022 के सभी मैच कैसे और कहाँ देख सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आप India vs West Indies Ka Live Match देख पाएंगे.