Instagram Followers कैसे बढ़ाये 2025

एक जमाना था जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ बातचीत के लिए होता था लेकिन आज Instagram बिजनेस को बढ़ाने के लिए या अपनी पर्सनल जान पहचान बनाने के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म बन चुका है ऐसे में लोग अपनी तारीफ अपने के लिए अपने बिजनेस को Grow करने के लिए इंस्टाग्राम का Use कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर हैं, और चाहते हैं आपको भी खूब सारे लोग फॉलो करें, रोजाना आपकी पोस्ट को देखें, शेयर करें तो बहुत जरूरी है इंस्टाग्राम के बारे में जानना! समझना!

कौन सी ऐसी सीक्रेट बातें हैं जिनको अगर आप जान गए तो जल्दी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं, अगर आप समझना चाहते हैं तो फिर यह पोस्ट आपको ध्यान से पढ़नी चाहिए 

इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं?

अक्सर लोग कहते हैं की इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने हैं तो अच्छे-अच्छे पोस्ट करते रहो, लेकिन हमें लगता है जितना रोल आपकी मेहनत का है, उतना ही स्मार्टनेस का, इसलिए इन दोनों ही बातों को ध्यान में रखकर हम यहां कुछ ऐसे प्रैक्टिकल और ट्रस्टेड सीक्रेट आपके साथ शेयर करेंगे जिससे की आपको जल्दी से फॉलोअर्स मिलने लगेंगे  तो नंबर एक तरीका है

#1. किसी एक खास Niche पर अकाउंट बनाना 

अगर इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने की शुभ शुरुआत करना चाहते हैं और चाहते हैं एक Genuine ऑडियंस आपको मिले, जिससे कि आप पर लोगों का भरोसा तो बने ही वह आपकी बात भी माने तो बहुत जरूरी है की आप किसी एक खास तरह का अकाउंट बनाएं। मान लीजिए आप एक फिटनेस Lover हैं या फिटनेस फ्रीक हैं तो बेहतर होगा की आप इंस्टाग्राम पर सिर्फ और सिर्फ ऐसी पोस्ट शेयर करें जो फिटनेस से रिलेटेड हो। इसी तरीके से आप अच्छी रेसिपीज बनाना पसंद करते हैं तो आप एक कुकिंग इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू करें, याद रखें लोग अपने इंटरेस्ट का ही कंटेंट देखना पसंद करते हैं।  

#2. इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करें 

आप किसी भी ब्रांड का अकाउंट देखिए इनके Logo पर, उनके Bio पर, उनकी पोस्ट पर नजर डालिए आपको कुछ बातें देखने को मिलेगी कि उनकी प्रोफाइल बहुत यूनिक है। इसी तरीके से अगर आपका Bio, आपकी पोस्ट, आपकी डीपी में कुछ अट्रैक्टिव कुछ नया खास होगा तो फिर लोगों के अंदर आपके बारे में जानने की Curiosity बढ़ती है तो बहुत जरूरी है आप अपनी इंस्टा प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करें। 

#3. Influencers के साथ Colleb करें।।

आपने प्रोफाइल ऑप्टिमाइज कर ली, अच्छी-अच्छी पोस्ट डालनी शुरू कर दी लेकिन इसके बाद भी फॉलोअर्स बढ़ नहीं रहे हैं तो टेंशन लेने की बजाय बेहतर है आप किसी ऐसे बंदे किसी ऐसे इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को Reach करें जिसके पास ऑलरेडी बहुत सारे सब्सक्राइबर्स हैं। उनसे बात करें, DM करें और कोशिश करें उन्हें आपकी कोलैबोरेशन डील पसंद आती है।

तो यकीन मानिए इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन से जल्दी से फॉलोअर्स बढ़ना शुरू हो जाएंगे। इस चीज के लिए कई बार पैसा भी लगता है लेकिन हां यह चीज काम करती है। 

#4. परफेक्ट टाइम पर पोस्ट करें।

अब यूं तो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का कोई शुभ मुहूर्त नहीं होता लेकिन फिर भी अगर आप जान लेते हैं, समझ लेते हैं की कितने बजे लोग मेरी इंस्टा पोस्ट को सबसे ज्यादा देखने आते हैं। कब reels में सबसे ज्यादा व्यूज आते हैं, किस टाइम पर की गई पोस्ट ज्यादा शेयर की जाती है। तो फिर इससे आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जल्दी से फॉलोअर्स पाने में बड़ी मदद मिलती है। 

#5. ज्यादा से ज्यादा reel बनाएं।

अब यह जमाना है शॉर्ट वीडियो का तो जिस भी Niche पर आपका इंस्टा अकाउंट है, उससे रिलेटेड आप लगातार अच्छी-अच्छी शॉर्ट वीडियो शूट करें, उनको अच्छे से एडिट करके, अच्छे टेक्स्ट, फिल्टर, ट्रांजैक्शंस का use कर सकते हैं तो डेफिनेटली लोग  आपको देखने में इंटरेस्टेड रहेंगे। एक बार लोगों को Reel अच्छी लगी, तो वे फिर उसको शेयर भी करेंगे तो इससे आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

#6. इंस्टाग्राम पर giveaway करें।

मान लीजिए आप एक इंस्टा इनफ्लुएंसर हैं जो इंस्टाग्राम पर टेक्निकल वीडियो जैसे मोबाइल, कंप्यूटर जैसे गैजेट्स पर वीडियो या reel बनाते हैं और आप चाहते हैं जल्दी से आपके फॉलोअर्स बढ़ें तो आप इस तरह के गैजेट्स का giveway करना शुरू करें। आप इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ लाइव आकर अपनी Reels के through, अपनी पोस्ट के थ्रू उनको यह सिग्नल दे सकते हैं और यह चीज जाहिर कर सकते हैं की  वह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को रेगुलर चेक करते रहें। यह तरीका ट्राई कीजिए आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे हां इसमें थोड़ा पैसे जरुर खर्च करने पड़ सकते हैं। 

#7. इंस्टाग्राम पर लाइव आएं।

भले ही आज आपके इंस्टाग्राम पर 50, 500, 1000 फॉलोअर्स क्यों ना हो आप लाइव आना शुरू करें। कई तरह के खास जैसे कि एजुकेशन हो या फिर एंटरटेनमेंट से रिलेटेड आपका जो भी इंस्टाग्राम अकाउंट है अगर आप उसपर लाइव आकर कुछ अपने दिल की बातें, कुछ ऐसा इंटरेस्टिंग शेयर करते हैं जो लोगों के काम आ सके तो बहुत हद तक संभावना रहती है कि वे लोग आपके साथ इंटरेक्ट करें। आपकी लाइव वीडियो को शेयर करें। और कई बार वह लाइव आने के दौरान आपको सपोर्ट भी करते हैं तो इस तरीके से भी फॉलोअर्स बढ़ाने में हेल्प मिलती है

#8. दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट का use करें।

फेसबुक पर आपको हजार लोग जानते हैं। यूट्यूब पर आपको 5000 लोग जानते हैं। व्हाट्सएप पर आपके 20 ग्रुप बने हैं, तो क्यों न इनका इस्तेमाल किया जाए! अगर आपने ठान लिया है आप इंस्टाग्राम पर अच्छा कंटेंट डालते हैं और हर किसी को एक बार तो देखना ही चाहिए। तो क्यों ना अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आप अपनी इंस्टा प्रोफाइल का लिंक शेयर करें, लोगों को बताएं अपने बारे में! अपनी पोस्ट शेयर करें जिससे डेफिनेटली आपको शुरुआत में कुछ नए सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स जरूर मिलेंगे।

इन्हें भी पढ़ें :- Instagram 5k Followers Kaise Kare

#9. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स Buy न करें।

अब बहुत सारी टिप्स आपने जान ली हैं, इसके बाद फिर भी अगर आप Google पर instagram Account increase सर्च करते हैं। तो बहुत सारी ऐसी साइट्स आपको देखने को मिलती है जो यह दावा करती हैं की जल्दी से हम आपके फॉलोवर्स बढ़ाएंगे वो भी बिना खर्च किए। यकीन मानिए अगर आप अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार नहीं है, और बच्चन जी ने आपको इंस्टा पर टैग नहीं किया है, तो कोई भी अचानक से आपको ना तो सर्च करने वाला है और नहीं आपकी इंस्टा प्रोफाइल को फॉलो करने वाला है। कहने  का मतलब है आसान और जल्दी शॉर्टकट का  तरीका काम नहीं करने वाला तो बहुत जरूरी है की फॉलोअर्स बिल्कुल ना खरीदें! फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे लेकिन चीज आपके मन मुताबिक बिल्कुल नहीं होने वाली।

#10. Hashtag का use करें।

इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम को यह बताने के लिए की आप जिस तरह का कंटेंट डाल रहे हैं वह किसके लिए है। किस तरह के लोगों को उसे देखने में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट होगा यह बताने के लिए #hashtag एक हेल्पिंग टूल की तरह काम करते हैं तो जिस भी कंटेंट से रिलेटेड आप पोस्ट करना चाह रहे हैं बहुत-बहुत जरूरी है की Hashtag का Use करें अगर आप ऐसा करते हैं, तो क्विकली Followers आपको मिलेंगे।

Conclusion

तो साथियों आज इस आर्टिकल को पढ़कर हमें इंस्टाग्राम फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए? एक सीक्रेट/ हेल्पिंग तरीका मालूम हुआ है, आर्टिकल को पढ़कर यदि यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर भी कर दें।

Go To Website

Sharing Is Caring:

HindiYukti एक फाइनेंसियल और टेक ब्लॉग है जहां पर हिंदी में टेक्नोलॉजी, पैसे कमाने के तरीके, शेयर मार्किट, फाइनेंस और लोन्स के बारे में जानकारियां शेयर की जाती हैं.

Leave a Comment