WhatsApp से पैसा कैसे कमाये – 7 बेहतरीन तरीक़े 2025

साल 2025 में अगर आप व्हाट्सएप से पैसे कमाने की सोच रहे हैं, लेकिन नहीं पता कैसे Whatsapp का Use करके आप महीने के 10 से 15000, 25000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं तो फिर यह जानने, समझने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेंl

WhatsApp Channel Join Now

व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए आपको जो सबसे जरूरी चीज लगती है, वह होती है Group, ब्रॉडकास्ट लिस्ट और जितने ज्यादा आपके Contacts होते हैं! जितने लोगों के साथ आपके अच्छे कनेक्शन होते हैं उतना ज्यादा यहां से आप पैसे कमा पाते हैं लेकिन कैसे? चलिए समझने की कोशिश करते हैं। 

Whatsapp से पैसा कैसे कमाए? 7 बेहतरीन तरीके 

व्हाट्सएप एक मैसेजिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर हम अक्सर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से बातचीत करके आपस में जुड़ते हैं। आप व्हाट्सएप का बिजनेस की तरह Use करते हैं और अच्छे से लोगों के साथ बिहेव करते हैं तो फिर यहां से आपको कई तरीके से पैसा कमाने में मदद मिल सकती है।

इसमें से सबसे पहले तरीके की बात की जाए तो वह है Refer &Earn Program,  देखिए आज के समय में इंटरनेट पर नई-नई Apps आती रहती है! 

उन Apps को लोग टेस्ट करते हैं, ट्राई करते हैं तो कई सारी कंपनियां ऐसी होती है जो अपने Apps को use करने के लिए लोगों को पैसा देती है, साथ ही जब आप इस तरह की apps को डाउनलोड करके किसी को रेफर करते हुए इनका लिंक किसी दूसरे यूजर के साथ शेयर करते हैं तो इसके बदले में आपको पैसा मिलता है!

इस तरीके से आप जब ऐसी एप्स को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं और कनेक्शन में जो रेफरल लिंक है। उसको आप व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारों के साथ शेयर करते हैं और उनके फायदे बताते हैं!

तो वह ऐसी एप को डाउनलोड करते हैं और इस तरीके से आपको भी पैसा मिलता है। कुछ बढ़िया बेस्ट रेफरल एप्स की जानकारी यहां पर दी गई है। 

● MPL Pro

● Amazon Pay

● Upstox

● Meesho

● ySense

#2. एफिलिएट मार्केटिंग 

लोगों को सामान बेचकर अगर आप अच्छा खासा कमीशन पाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ जाइए! एफिलिएट प्रोग्राम माने कोई ऐसा मार्केटप्लेस जहां पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं उन सामानों में से जो सामान आपको पसंद आता है।

उसका एक ख़ास लिंक आपको मिलता है, उस लिंक को जैसे ही आप व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों के साथ कई सारे Groups में और ब्रॉडकास्ट लिस्ट में शेयर करते हैं और उन्हें बताते हैं की यह प्रोडक्ट किस तरीके से उनके काम का है।

तो पसंद आने पर वह खरीदते हैं और जो खरीदते हैं उसका कुछ कमीशन आपको मिल जाता है तो इस तरीके से एफिलिएट मार्केटिंग काम करती है। 

#3. Utilise Pay Per Download (PPD) Networks

PPD साइट्स ऐसी वेबसाइट हैं, जहां पर किसी भी फाइल या कंटेंट के लिंक को आप किसी को शेयर करते हैं और वह उस फाइल को डाउनलोड करने के लिए आपके लिंक पर क्लिक करता है तो आपको उसका पैसा मिलता है। 

बहुत सारी इंटरनेट पर वेबसाइट हैं, तो अगर आप कोई बढ़िया कंटेंट ढूंढ लेते हैं और आपको लगता है की लोग उसको देखना जरूर पसंद करेंगे तो आप PPD website पर कंटेंट को अपलोड कर सकते हैं, अब आपके लिंक पर क्लिक करके जितने यूजर उस PPD साइट पर जाएंगे, उतना ज्यादा आपकी अर्निंग होगी। कुछ बढ़िया ppd साइट्स के नाम इस तरह से हैं:

❖ Adscend Media

❖ Up-load.io

❖ DoUploads

❖ DailyUploads.net

❖ UP-4ever

❖ AdWorkMedia

#5. अपने blog या वेबसाइट पर ट्रैफिक लायें!

अगर आपकी व्हाट्सएप पर अच्छी खासी जान पहचान है और बहुत सारे groups से आप जुड़े हैं, आपको लोग जानते हैं तो आप अपना एक Blog शुरू कर सकते हैं। जब आप किसी टॉपिक पर अच्छा-अच्छा कंटेंट पोस्ट करते हैं तो ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको ट्रैफिक चाहिए होता है।

यही ट्रैफिक जितना ज्यादा होता है, उतनी आपकी earning होती है इस तरह ब्लॉग में ट्रैफिक बढाने के लिए व्हाट्सएप पर अपने Groups का use कर सकते हैं, जितने अच्छे आपके कनेक्शन होंगे उतना ज्यादा लोगों के बीच आपकी पहचान होगी। और उतना ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे और इससे आपकी अच्छी खासी Earning होना शुरू हो जाएगी। 

#6.  Reselling करके whatsapp से पैसा कमाएं!

Meeso, Glowroad जैसी बहुत सारी रेसलिंग एप्लीकेशन है, जहाँ आप apps को इंस्टॉल करते हैं! वहां बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिलते हैं! इन बहुत सारे प्रोडक्ट्स में से कोई प्रोडक्ट पसंद आने पर उन्हें आप फिक्स रेट से ज्यादा मार्जिन में एक दुकानदार की तरह बेचकर कमीशन ले सकते हैं। 

Reselling का यह काम घर बैठे आसानी से किया जा सकता है और इसके लिए व्हाट्सएप एक बढ़िया प्लेटफार्म है, जहां पर आप अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों को एक सही दाम में बेच करके घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।

#7. अपनी सर्विसेज को सेल करके।

आपको चाहे कोई भी काम अच्छे से करना आता हो, उस काम को आप लोगों के साथ शेयर करके उससे पैसे बना सकते हैं। या आप एक अच्छी पेंटर हैं तो अच्छी drawing बनाकर के उन्हें ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं, आप अच्छा लिखते हैं तो आप कंटेंट लिख सकते हैं! 

इन्हें भी पढ़ें :- Blogging से पैसे कैसे कमाए 2024 तरीके

आप अच्छा गाना गाते हैं तो whatsapp पर लोगों को बताकर आप किसी फंक्शन में किसी समारोह का हिस्सा बन सकते हैं! आपको जो भी काम आता है उस काम के बारे में आप लोगों को बता सकते हैं! आप यहां तक की एक प्लंबर ही क्यों ना हो, एक plumber की भी need  किसी को पड़े तो व्हाट्सएप के थ्रू आपके साथ कांटेक्ट कर सके इस तरीके का रिलेशन आपको बिल्ड करना चाहिए। 

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए जरूरी बातें 

● हमेशा लोगों को ऐसे प्रोडक्ट शेयर करें जो उनके काम के हों! 

● Spamming करके बार बार लोगों को परेशान ना करें

● तीसरा लोगों से अच्छा कनेक्शन बनाएं। हमेशा वैल्युएबल रहें!

● आज के ट्रेंड से updated रहें।

Conclusion 

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद whatsapp से पैसे कैसे कमाए? अब आप जान सकते हैं। याद रखें व्हाट्सएप पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया उन्हीं लोगों के लिए है जो यह समझते हैं की व्हाट्सएप सिर्फ बातचीत का नहीं लोगों के साथ अच्छा रिलेशन बनाने का एक प्लेटफार्म है। तो अगर आप लोगों के साथ अच्छा कनेक्शन बिल्ड करते हैं तो इससे आप पैसा कमा सकते हैं, बाकी कुछ चीज नहीं भी आती तो उन्हें खुद ही आप समय के साथ सीख जायेंगे।

Sharing Is Caring:

HindiYukti एक फाइनेंसियल और टेक ब्लॉग है जहां पर हिंदी में टेक्नोलॉजी, पैसे कमाने के तरीके, शेयर मार्किट, फाइनेंस और लोन्स के बारे में जानकारियां शेयर की जाती हैं.

Leave a Comment