बिजनेस

टॉप 25 गांव में पैसे कमाने के तरीके, कमाए 35 हजार महिना

आज गांव में पैसे कमाने के तरीके बहुत हैं किंतुं गांव के अधिकतर लोगो को गांव में पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पता नहीं होता हैं। अगर आप भी Gaon Me Paise Kamane Ke Tarike जानना चाहते है तो यहाँ हम आपको बेहतरीन 25 गांव में पैसे कमाने के तरीके बताएँगे।

गाँव में कमाई के साधन कम होने के कारण गाँव के लोग शहरों की तरफ पलायन कर जाते हैं। लेकिन शहरों में भी जल्दी पैसे कमाने के तरीके नहीं मिलते और वे मायूस होकर लोट जाते हैं।

ऐसे में अगर आप गांव में रहते हैं या फिर छोटे शहर में रहते हैं और अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो, ऐसे में आप अपने गांव या कस्बे में भी कुछ बिजनेस कर सकते हैं। अगर आप इसे इनोवेटिव तरीके से चलाते हैं तो गांव भी आप ना सिर्फ अच्छी सुविधा पहुंचा सकते हैं, बल्कि अच्छी इनकम भी कर सकते हैं।

आज गाँव या छोटे कस्बो में होम बिजनेस के बहुत सारे नए नए रास्ते खुल रहे है और बहुत सारे ऐसे गाँव में बिजनेस आने की संभावना नजर आ रही है जो आपके लिये गांव में पैसे कमाने के तरीके बन सकते है।

इन बिजनेस आईडिया के माध्यम से आज कई ग्रामीण लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। सिर्फ अच्छी जानकारी ना मिलने की बजह से गांव के लोग आज भी बहुत पीछे है। अगर आप कमाई के मामले में पीछे नहीं रहना चाहते है तो यह लाखों कमाने की जानकारी आपके लिए लिए हैं।

ऐसे में वर्तमान और भविष्य की संभावना को ध्यान मे रख कर हमने यहाँ कुछ गांव में पैसे कमाने के तरीके या गांव में चलने वाला होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी बता रहा हैं, जिनके माध्यम से आप गाँव में हगर बैठे अच्छी इनकम कर सकते हैं।

गांव में पैसे कमाने के तरीके

अगर आप गाँव के निवासी है और आप गांव में पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका तलाश रहे है तो आपको सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आप किस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं।

आज कई लोग ऑनलाइन भी पैसे कमा रहे हैं इसलिए यहाँ पर हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन पोपुलर गाँव में रह कर पैसे कमाने के तरीके बताएँगे। आप इन दोनों तरीकों में से कोई भी एक तरीका चुन सकते है और गांव में घर बैठे पैसे कमाने का जरिया बना सकते हैं।

गांव में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

वैसे तो कई सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके है लेकिन यहाँ पर हम उन्ही तरीको को बताएँगे जिन्हें गांव में भी कर सकते हैं। मतलब इन्हें करने के लिए ज्यादा पढ़े-लिखे होने की जरुरत नहीं हैं बस स्किल होना चाहिए। तो आइये जानते है इन गांव में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में।

1. यूट्यूब से गाँव में पैसे कमाए

यूट्यूब गाँव में ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका हैं। यदि आपके पास मोबाइल है तो आप यूट्यूब पर विडियो अपलोड कर पैसे कमा सकते हैं। आज कई गाँव ऐसे है जहाँ के युवा यूट्यूब पर विडियो बना कर अच्छी कमाई कर रहे है और अपनी सारी जरूरते पूरी कर रहे हैं।

आज यूट्यूब विडियो देखने के साथ-साथ एक अच्छा पैसे कमाने का तरीका साबित हुआ हैं. यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके कई है लेकिन पैसे कामने के लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा. यूट्यूब चैनल बनाना बहुत आसान हैं. आप फ्री में अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है. बस आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

आप अपने यूट्यूब चैनल पर इंटरेस्ट के अनुसार विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं. जैसे कि- कॉमेडी, खाना बनाना, डांस, टीचिंग, आदि. इसके अलावा आप यूट्यूब पर शोर्ट विडियो भी बना सकते है.

यूट्यूब पालिसी के अनुसार जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 देखे जाने के घंटे पुरे हो जायें तो आप Adsense के लिए अप्लाई कर सकते है और अपने विडियो पर विज्ञापन लगाकर अच्छी इनकम कर सकते हैं. इस कारण से आज यूट्यूब गाँव में पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका बनकर उभरा हैं.

2. ब्लॉग्गिंग से कमाये पैसे

यदि आप कुछ गाँव में घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे है तो ब्लॉग्गिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता हैं. यह ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में सबसे पोपुलर और दुसरे स्थान पर आता हैं.

आप ब्लॉगिंग के जरिए भी गाँव में घर पर अपना काम शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी. अगर आप बड़े स्तर पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो खुद की वेबसाइट भी बनवा सकते हैं. डिजिटल युग में आजकल ब्लॉगिंग पॉपुलर हो रहा है.

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक विषय पर जानकारी लिखनी होगी. जैसे कि हम अपने इस ब्लॉग पर बताते है और आप इसे पढ़ रहे हैं. इसके लिए आपको अपना खुद का एक ब्लॉग स्टार्ट करना होगा. आप Blogger.com पर अपना फ्री ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं.

3. पैसे कमाने वाले ऐप्स

आज के समय में लगभग हर गाँव वाले के पास मोबाइल मिल जायेगा. ऐसे में यदि आप गाँव में रहकर अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं. आज ऐसे कई मोबाइल ऐप्स है जो एकअच्छा गाँव में पैसे कमाने का तरीका साबित हो सकता हैं. इन ऐप्स के जरिए केवल स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि हर कोई पैसा कमा सकता है.

अगर आपको गेम खेलना पसंद है और आप गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Winzo, स्किल क्लास, और बिग कैश अच्छे ऐप हैं. आप ऐप्स पर अपनी पसंद का गेम खेल सकते है और जीत सकते हैं. आप अपने जीते हुए पैसों को अपने Paytm वोलेट या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

इनके आलावा आप कुछ काम करके या अपनी राय शेयर करके पैसे कमाना चाहते है तो यहां हम आपको ySense ऐप के बारे में बता रहे हैं ySense ऐप से आप अपनी प्रतिक्रिया उन हजारों कंपनियों और रिसर्च कंपनियों के साथ शेयर कर सकते हैं जो आपसे आपकी राय जानना और सुनना चाहते हैं.

हर पूरे किए गए सर्वे के लिए आपको USD करेंसी में पैसा प्राप्त होगा. साथ ही इसमें प्रीमियम गिफ्ट वाउचर भी मिलेगा. आप अपने द्वारा कमाए गए पैसों को रिडीम कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि यह ट्राई एंड टेस्टेड कमाई का तरीका है।

4. गेम खेलकर

अगर आपको गेम खेलने का शोक है तो आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं। यह गांव में घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हैं। आज के समय में ऐसे कई मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिन पर गेम जीतकर पैसे कमा सकते हैं।

इन गेमिंग प्लेटफॉर्म में BigCash, SkillClash, Winzo आदि है जहाँ पर कई प्रकार के गेम हैं। इनमे रमी, लूडो, फ्रूट कट, बोतल शूटर आदि हैं। इसके अलावा आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके भी कमा सकते हैं।

जब आप इस गेम ऐप को डाउनलोड करके लॉग इन करेंगे तो आपको 50 रुपये से 250 रुपये तक का कैश बोनस मिलेगा।इसके अलावा रोजाना एक स्पिन मिलेगा, जिसमे आप पैसे जीत सकते हैं। गेम खेलकर रोज 1000 रुपये कैश कमाने के लिए डाउनलोड करें।

5. कॉमन सर्विस सेण्टर खोले

यदि आप पढ़े – लिखे है और गांव में घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप कॉमन सर्विस सेण्टर खोल सकते हैं. क्योंकि आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चूका है तो आप आधार कार्ड से रिलेटेड सेवा प्रदान कर सकते हैं. गांव में कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके गावं वालों को शहर नहीं जाना पड़ेगा.

लेकिन CSC (कॉमन सर्विस सेण्टर) खोलने के लिए आपको इसे ऑनलाइन रजिस्टर करवाना होगा. आप अधिकारित साईट https://www.csc.gov.in/ पर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं. इसके बाद आपको TEC Certificate लेना होगा. इसके बाद ही आप जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं. सब कुछ हो जाने के बाद CSC से आप महीने के 30 से 50 हजार तक कमा सकते हैं.

गांव में ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके

हमने आपको गांव में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताये है जिन्हें टेक्निकल जानकारी व पढ़े-लिखे कर सकते है. लेकिन इन ऑफलाइन तरीकों को करने के लिए आपको ज्यादा जानकारी की जरुरत नहीं हैं. अब बात कर लेते है ऑफलाइन गांव में पैसे कमाने के तरीकों के बारे में.

6. डेयरी का बिजनेस

आज के समय में दूध की सभी को जरुरत पड़ती है. ऐसे में आप अपने गाँव में डेयरी का बिजनेस कर सकते है और मौटा पैसे कमा सकते हैं. बिजनेस में आपको गाय या भैंस की आवश्यकता होती है. इसमें मेन काम मिल्क प्रोडक्शन का होता है. अगर सीधी भाषा में समझें तो आप गाय भैंस खरीदकर दूध बेचने का काम शुरू कर सकते है.

इसके अलावा आप अपने गाँव के लोगो से दूध खरीदकर उसे शहरों में अच्छे दामों में बेच सकते है. क्योंकि प्योर दूध की मांग काफी रहती हैं. अगर आप इस बिजनेस में उन्नत तरीकों को इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

7. खाद बिज की दुकान

बीज खाद हर खेत में काम आने वाली चीज है. वैसे ये धंधा काफी पुराना है और तरीका भी. लेकिन, अभी भी गांव में इसका बिजनेस सही तरीके से किया जाए और किसानों को जागरुक किया जाए तो अच्छा चलता है. ऐसे में आप खाद बीज की दुकान में उन्नत तरीके का सामान रखकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

8. किराना दूकान

यदि आप गांव में घर बैठे कमाना चाहते है तो आप किराना की दूकान खोल सकते हैं. क्योंकि हर गाँव के हर घर में किराना की आवश्यकता होती है। इसलिए, ‘किराना’ स्टोर खोलना भारत के सफल छोटे बिजनेस में से एक है। आप अपने गांव में उन आवश्यक उत्पादों की पूर्ति कराये जिनकी गांव में ज्यादा जरुरत हैं।

आप अपने गांव में किराए की दुकान लेकर या खुद के घर से किराना स्टोर शुरू कर सकते हैं. 10000 की लागत में तुरंत इस व्यवसाय को शुरू करें। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक होम बिजनेस हैं जिसे घर बैठे कर सकते हैं।

किराना स्टोर में क्या – क्या रख सकते हैं:

  • कपडे धोने के लिए साबुन/शर्फ़
  • रसोई के लिए तेल, मिर्च, हल्दी, दाल, आदि सभी सामान
  • छोटे मोटे खाने के सामान जैसे नमकीन, बिस्किट आदि
  • एक्स्ट्रा कमाई के लिए आप चाय का भी काम कर सकते हैं.

9. आटा चक्की

अगर आप कुछ अलग करना चाहते है तो आपके लिए आटा चक्की का बिजनेस अच्छा रहेगा. गाँव में आटा चक्की का बिजनेस काफी अच्छा चलता हैं क्योंकि गाँव में सभी के घर में आटा पिसाई के साधन तो होते नहीं और वे आटा चक्की पर ही जाते हैं. आप अपने गाँव में आटा चक्की का बिजनेस कम लागत में शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते हैं.

गाँव में आटा चक्की का बिजनेस में लागत की बात करें तो लगभग 20 से 25 हजार के खर्च में काम चल जायेगा. आटा चक्की की कीमत की बात करें तो एक अच्छी चक्की 20 हजार में आ जाएगी. लेकिन आप छोटी चक्की से भी काम चला सकते है जिसकी कीमत 15 हजार के लगभग हो सकती हैं.

10. सिलाई / कढ़ाई

आजकल के युवा स्टाइलिश दिखाना पसंद करते है. वो आज के ट्रेंड और फेशन को फॉलो कर अपने पसंद और डिजाइन के कपड़े पहनते है. ऐसे में आप अपने गाँव में टेलरिंग का काम शुरू करके उनकी पसंद के कपड़े सिल सकते हैं. अगर आप पॉपुलर हो जाते हैं तो इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है. इस बिजनेस को बहुत कम खर्चे में स्टार्ट किया जा सकता है. बता दें कि लड़कियों और महिलाओं के लिए यह बिजनेस परफेक्ट है. वे घर बैठकर ही इस काम को होम बिजनेस के तौर पर कर सकती हैं.

11. कोचिंग सेंटर

आज के समय में हर कोई अच्छी पढाई करना चाहता है खासकर गाँव में. आज भी गांवों में सही एजुकेशन सुविधा नहीं है इसी कारण से गाँव के लोग पढाई नहीं कर पाते. ऐसे में अगर आपको टीचिंग का शौक हैं तो आप कोचिंग इंस्टीट्यूट शुरू कर सकते है साथ ही होम ट्यूटर भी बन सकते हो. बता दें कि कोरोना काल में ऑनलाइन टीचिंग क्लासेस का चलन काफी बढ़ गया है. इसमें भी आप कुछ पैसों का निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते है. 10 हजार से 1 लाख रुपए तक के निवेश में आप शहर और गांव में कोचिंग सेंटर खोल सकते है.

12. खेती करके

खेती का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी कर सकता हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में आज सबसे ज्यादा खेती की जाती है लेकिन कम जानकारी होने की वजह से किसान को नुक्सान झेलना पड़ता हैं. ऐसे में अगर आप खेती करके पैसे कमाना चाहते है तो आप प्याज की खेती करें. क्योंकि प्याज एक ऐसी फसल है जो आपको दो तरह से मुनाफा दे सकती हैं.

प्याज की खेती के लिए आपको बिज और खाद की आवश्यकता होगी. आप पत्ती वाली प्याज बेच कर पैसे कमा सकते है या फिर बिना पत्ती के. इसमें फायदा आपको हो हैं. मार्च से सितम्बर तक प्याज की मांग काफी जायदा रहती हैं.

13. अचार बनाकर

अचार हर किचन में होना बहुत जरुरी हैं. अचार हर खाने में जान डाल देना वाला एलिमेंट है. अचार के बिना थाली में खाना अधूरा सा लगता है. लेकिन, सिर्फ खाना ही नहीं यह आपकी आमदनी में भी तड़का लगा सकता है. किसी भी सीजन में आचार का बिजनेस (Pickle Business) शुरू किया जा सकता है.

जी हाँ, आप अचार का काम करके गाँव में पैसे कमा सकते हैं. आप इस काम को शिर्फ़ 10 हजार के खर्च से सुरु कर सकते हैं. अगर आप इस काम को डिमांड के अनुसार करते है तो अचार से कमाई 25 से 30 हजार रुपए तक हो सकती है. यह कमाई आपके प्रोडक्ट की डिमांड, पैकिंग और एरिया पर भी निर्भर करती है.

इन्हें भी पढ़े:

टॉप 10 गांव में चलने वाला बिजनेस

घर बैठे पैसे कैसे कमाए 10 आसान तरीके

Mobile से पैसे कैसे कमाए आसान तरीका

14. पानी पूरी से पैसे कमायें

आज पानी पूरी सभी को खाना पसंद है चाहे वो लड़का हो या लड़की. ऐसे में पानी पूरी का काम आपके गांव में पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता हैं. बहुत से लोग इस काम को बिजनेस के तौर पर भी करते है क्योंकि इससे कम खर्चे में ज्यादा कमाई होती हैं.

पानी पूरी बनाने का काम आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. बस इस काम को अच्छे से करना आना चाहिए. जब आप पानी पूरी को अच्छे से बनाकर लोगो को सर्व करेंगे तो लोग आपसे ही पानी पूरी खाना पसंद करेंगे. आप पहले थोड़े से शुरू करें और जब कमाई होने लगे तो आप इसे बढ़ा भी सकते हैं.

15. मोबाइल शॉप

इन्टरनेट की दुनिया में मोबाइल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. आज हर व्यक्ति एक अच्छा मोबाइल रखना पसंद करता हैं. क्योंकि आज हर काम ऑनलाइन हो गया है. जैसे कि पढाई करना, डांस सीखना, खाना बनाना सीखना आदि.

कई लोग इसे हैं जो मोबाइल से कुछ काम करके पैसे कमाने के लिए भी मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं. इसके अलावा प्रोफेशनल दिखने, विडियो शूटिंग करने, फोटोग्राफी करने और एंटरटेनमेंट करने के लिए भी लोग मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं.

आप मोबाइल के साथ मोबाइल एक्सेसरीज जैसे- ईयरफोन, चार्जर, डाटा केबल, ब्लूटूथ स्पीकर आदि भी बेच सकते है. इनके अलावा आप इससे मोबाइल रिचार्ज और मोबाइल रिपेयर करके पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपके पास थोडा अनुभव और पैसा होना चाहिए.

16. कॉस्मेटिक की दुकान

आज कॉस्मेटिक सामानों की जरुरत सभी महिलाओं को होती हैं क्योंकि महिलाओं को अच्छा पहना और दिखना काफी पसंद होता है. वैसे गांव की महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं. अधिकांश गांव की महिलायें कॉस्मेटिक समान ख़रीदने के लिए शहर के बाजार में आती हैं. ऐसे में आप अपने गांव में कॉस्मेटिक की दुकान शुरू कर सकते हैं. आप गांव में उन्हें ये सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं. कॉस्मेटिक की दुकान को आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और कॉस्मेटिक की दुकान से आप गांव में रहकर पैसे कमा सकते है.

17. अनाज की खरीदारी करें

आप अनाज की खरीदारी कर सकते हैं क्योंकि आज अनाज की शहरों में काफी डिमांड हैं. यदि आप थोडा क्रिएटिव है तो आपके लिए आनाज का व्यापार एक गांव में पैसे कमाने का तरीका हो सकता हैं. आप अपने या आसपास के गांवों से अनाज खरीद कर बड़े सहारों में अच्छे दामों में बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

आप अनाज को सीजन में खरीद कर उसे स्टॉक कर सकते है और बाद में अच्छे दाम मिलने पर बेच सकते हैं. यह काम गांव में पैसा कमाने का सबसे पुराना और सफल तरीका हैं. आप अनाज में गेहूं, चावल, बाजरा, मुंग, उड़द, चना, सरसों, तिल, सोयाबीन आदि खरीद सकते हैं.

बिजनेस आइडियाज के बारे में भी पढ़े-

Note: नए – नए बिजनेस आइडियाज और पैसे कमाने के तरीकों को जानने के लिए हमें टेलीग्राम और फेसबुक पर फॉलो करें.

निष्कर्ष:

गांव हो या शहर आज सभी पैसे कमाने के पीछे भाग रहे हैं. आज ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके भी बढे है जिनसे लाखों तक कमा सकते हैं। वैसे तो गांव में पैसे कमाने के आसान तरीके भी बहुत हैं। आप अपने गांव में रहकर गांव में चलने वाले बिजनेस कर सकते हैं।

हालाँकि, हमने आपको यहाँ पर पॉपुलर गांव में पैसे कमाने के तरीके बताये है जिनके माध्यम से आप मौटा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप बताये गए तरीकों में से कोई एक तरीका चुनते है तो यह आपके लिए बेस्ट गांव में पैसे कमाने का तरीका होगा।

HindiYukti

HindiYukti में आप सभी का स्वागत हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आइडियाज, लोन & फाइनेंस, हाउ टू, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button