क्रिकेट

(100%) Free में IPL 2023 लाइव कैसे देखें | Free Me IPL Kaise Dekhe

Free Me IPL Kaise Dekhe: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज हो चुका हैं। 31 मार्च को आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बिच होगा। ऐसे में आईपीएल 2023 (IPL 2023) को लेकर आईपीएल फैंस काफी उत्साहित हैं और जानना चाहते है कि फ्री में आईपीएल लाइव कैसे देखे।

हम सभी जानते है कि आइपीएल मैच पुरे विश्व में देखा जाता हैं। क्रिकेट सभी का पसंदीदा खेल है जिसे पुरे विश्व में पसंद किया जाता हैं। भारत में आईपीएल किसी Festival से कम नहीं होता इसलिए क्रिकेट फैन्स मैच की एक भी कमेंट्री छोड़ना नहीं चाहते हैं।

भारत में टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्रेमियों की कमी नहीं है। लेकिन आज ऐसे कई लोग है जिनको आईपीएल मैच लाइव कैसे देखे? के बारे में पता नहीं होता। ये लोग आईपीएल के इतने दीवाने होते हैं कि आईपीएल लाइव मैच देखने के तरीके तलाशते हैं, लेकिन मिलता कुछ नहीं।

यदि आप भी इनमें से एक हैं और आईपीएल फ्री में देखना चाहते है तो हम कुछ आसान तरीके लाए हैं जिनके माध्यम से मोबाइल पर Free IPL 2023 का आनंद ले सकते हैं, तो आइये जानते है।

Free Me IPL Kaise Dekhe 2023

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। इस आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 70 मैच खेले जायेंगे जो 31 मार्च से 29 मई तक खेला जायेगा।

यदि आप क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और ऑनलाइन फ्री में IPL Live streaming देखना चाहते हैं तो आइये जानते हैं कि Free में IPL 2023 लाइव कैसे देखें (Free Me IPL Kaise Dekhe)।

(100%) Free में IPL 2023 लाइव कैसे देखें

Jio Cinema पर देखें Free IPL 2023

IPL 2023 के मैच Jio Cinema ऐप पर 4K में स्ट्रीम होगा। इस फैसले को बीसीसीआई ने मंजूरी दे दी है और इससे दर्शकों के देखने के अनुभव में काफी सुधार होगा। 4K रिज़ॉल्यूशन वाला HD वीडियो 1080p HD वीडियो के रिज़ॉल्यूशन का चार गुना है।

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए, Jio Platforms की सहायक कंपनी Viacom18 को डिजिटल अधिकारों की आवश्यकता है।

Jio ने घोषणा की है कि वह IPL 2023 को Jio Cinema ऐप पर मुफ्त में स्ट्रीम करेगा। आपको वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन जियो सिनेमा ऐप पर मुफ्त स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपके पास एक जियो सिम होना जरुरी है।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio Cinema पर IPL 2023 के मैचों को 11 क्षेत्रीय भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा।

Jio TV पर देखे फ्री आईपीएल मैच 

अगर आप JIO यूजर्स है और आप अपने स्मार्टफोन पर आईपीएल मैच फ्री में देखना चाहते है तो आईपीएल लाइव मैच को Jio TV पर देख सकते है। IPL के मैच JioTV पर लाइव देखने के लिए Star Sports चैनल सर्च करना होगा। हम आपको बता दे कि जिओ टीवी पर शिर्फ़ जिओ यूजर्स ही फ्री में देख सकते हैं।

Thop TV Pro पर देखे आईपीएल मैच

इस एप में आपको दुनियाभर के 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं साथ ही आपको ऑनडिमांड कंटेट भी उपलब्ध होता है। यह कंटेट एसडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप में इतने फ्री चैनल्स हैं कि आप INDIAN प्रीमियर लीग के अलावा चैंपियंस लीग, विश्वकप और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।

Pikashow पर देखे फ्री आईपीएल मैच

यह फ्री में क्रिकेट देखने वाला ऐप हैं। इस एप पर क्रिकेट लवर फ्री में आईपीएल और इंडिया के सभी मैच देख सकते हैं।Pikashow पर लाइव आईपीएल देखने के लिए LIVE TV टैब पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको एक अलग से IPL Live का विकल्प मिलेगा, जहाँ से यूजर्स फ्री में मैच लाइव देख सकते हैं। यूजर्स इस एप परआईपीएल के अलावा T20 वर्ल्ड कप और टेस्ट मैच भी देख सकते हैं।

HELO TV पर आईपीएल देखे

Helo टीवी एक लाइव टीवी एप हैं जहाँ पर मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो आदि देख सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप पर स्पोर्ट्स चैनल्स भी देख सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि इस पर लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकते हैं। यूजर्स फ्री में आईपीएल, टी20, ICC वर्ल्ड कप आदि भी देख सकते हैं।

Note: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये फ्री आईपीएल लाइव ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं। इन ऐप्स को इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करना होगा।

MX Player पर देखे फ्री आईपीएल मैच

यदि आप बताये गए ऐप्स व तरीकों से आईपीएल मैच नहीं देख पा रहे है तो आप MX Player पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके लिए आपको Telegram ऐप डाउनलोड करना होगा और अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद टेलीग्राम पर MX Stream सर्च करना होगा और ज्वाइन करना होगा।

MX Player पर लाइव आईपीएल फ्री में देखने के लिए लिंक दिए जायेंगे। आपको उन लिंक्स पर क्लिक करना है और MX Player पर ओपन करना हैं। इसके बाद आप फ्री MX Player पर आईपीएल लाइव मैच देख सकते हैं।

ThopTV डाउनलोड करें
Pikashow डाउनलोड करें
Stream India डाउनलोड करें
Helo TV डाउनलोड करें

फ्री में लाइव आईपीएल कौन से ऐप पर देख सकते हैं?

फ्री में आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए कई थर्ड पार्टी ऐप्स उपलब्ध हैं। इनमे Jio Cinema, Thop TV, Pikashow, Stream India और HELO टीवी आदि हैं। इनके अलावा भी कई ऐप्स है जो गूगल पर मिल जायेंगे।

मैं फ्री में लाइव आईपीएल कहां देख सकता हूं?

अगर आप फ्री में लाइव आईपीएल देखना चाहते है तो आप मोबाइल में Jio Cinema App और Jio TV पर देख सकते हैं और टीवी पर Star Sports के चैनल्स पर देख सकते हैं।

आईपीएल 2023 कब शुरू होगा

आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरू होगा, जिसका लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर जियो सिनेमा और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख पाएंगे।

इन्हें भी पढ़े:

टॉप 10 फ्री में आईपीएल देखने वाले ऐप

Top 10 Free Live Cricket TV App

अंतिम शब्द:

हमने आपको बताया कि 100% Free Me IPL Kaise Dekhe? यदि आप एक अच्छा रिचार्ज प्लान ले सकते है तो आप Voot App का सब्सक्रिप्शन ले और फ्री में आईपीएल मैच लाइव देखे। इसके अलावा फ्री आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स पर भी देख सकते हैं।

HindiYukti

HindiYukti में आप सभी का स्वागत हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आइडियाज, लोन & फाइनेंस, हाउ टू, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button