फ्री आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स | Free IPL Live Streaming Apps
यदि आप आईपीएल देखने के लिए Free IPL Live Streaming Apps, आईपीएल देखने वाला ऐप्स और Free IPL Live Apps की तलाश कर रहे है तो हम आपके लिए कुछ फ्री आईपीएल लाइव ऐप लेकर आये हैं, जिसके माध्यम से आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं.
अगर आप आईपीएल क्रिकेट मैच के दीवाने है और अपने मोबाइल पर फ्री आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग देखने की सोच रहे हैं तो, बुरी बात नहीं हैं क्योंकि आज बहुत से ऐसे ऐप्स आ चुके हैं जिन पर आप फ्री में आईपीएल लाइव मैच देख सकते हैं.
हालांकि इन ऐप्स पर आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपके पास तेज इन्टरनेट होना जरुरी हैं. तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे फ्री आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स (Free IPL Live Apps) बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से आईपीएल मैच देख सकते हैं.
आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स (Free IPL Live Apps)
यहां पर आपके लिए पूरा प्रोसेस बताया हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के आईपीएल के बचे हुए मैचों को देख पाएंगे. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. आपको इन ऐप्स को थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.
Helo TV
इस एप में कंटेट HD क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप में आप INDIAN प्रीमियर लीग के अलावा इंडिया के टेस्ट मैच, टी20 विश्वकप आदि क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।
Stream India
यह एंड्राइड के लिए लाइव टीवी ऐप हैं. इस ऐप पर आपको आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग का अलग से आप्शन मिलेगा. इस ऐप पर आप फ्री में T20 World Cup भी देख सकते हैं. लेकिन इस पर मैच जब स्टार्ट होता है तभी लाइव किया जाता हैं. तो आपको आईपीएल देखने के लिए थोडा इन्तजार करना होगा. इस ऐप को आप निचे दिए गए बटन से डाउनलोड कर सकते हैं.
Thop TV Pro
थोप टीवी प्रो एक THOP TV के जैसा ऐप हैं. इस ऐप पर मूवीज, वेब सीरीज और लाइव टीवी फ्री में देख सकते हैं. इसके आलावा इस ऐप पर आईपीएल, वर्ल्ड कप और दुसरे स्पोर्ट्स मैच भी देख सकते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं. इस एप में आपको एक अलग से IPL Live का विकल्प मिलेगा, जहाँ से यूजर्स फ्री में IPL 2021 live देख सकते हैं.
Pika Show
इस एप में आपको दुनियाभर के 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं साथ ही आपको ऑनडिमांड कंटेट भी उपलब्ध होता है। यह कंटेट एसडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप में इतने फ्री चैनल्स हैं कि आप INDIAN प्रीमियर लीग के अलावा चैंपियंस लीग, विश्वकप और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।
HD Streamz
इस लिस्ट में चोथे नंबर पर HD Streamz एप को शामिल किया गया है। यह एप आपके मोबाइल में काफी कम स्पेस लेता है। यूजर्स इस एप की मदद से केवल 105 + लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं, जिसमें पॉपुलर चैनेल स्टार को शामिल नहीं किया गया है। इस एप से आप कलर्स, जी टीवी और & टीवी के सीरियल को देख सकते हैं इसके अलावा उन चैनेल्स का भी आनंद ले सकते है जिन्हें हॉटस्टार एप में शमिल नहीं किया गया है।
RTS TV
यह इस लिस्ट का आखरी फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप हैं. इस एप पर आईपीएल क्रिकेट लवर फ्री में आईपीएल 2021 के मैच देख सकते हैं. RTS TV पर मैच देखने के लिए आपको Live IPL Link की जरुरत होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये एप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं. इस एप को इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करें.
इसे भी पढ़े: फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप
अंतिम शब्द:
हमने आपको फ्री आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स (Free IPL Live Apps) के बारे में बताया हैं. आप इन लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स पर फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं. इसके आलावा आप हमारी वेबसाइट पर भी फ्री में आईपीएल देख सकते हैं.