Free में Cricket Live Match कैसे देखें? (Live Match Kaise Dekhe)
Cricket Live Match Kaise Dekhe: अगर आप लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन हिंदी या मोबाइल में लाइव मैच कैसे देखें?आदि के बारे में तलाश कर रहे है तो हम इस आर्टिकल में Free में Cricket Live Match कैसे देखें? के बारे में बताएँगे.
हम सभी जानते है कि क्रिकेट को पुरे संसार में काफी पसंद किया जाता हैं और क्रिकेट आज का सबसे ज्यादा पॉपुलर खेल बन गया हैं. भारत में भी IPL क्रिकेट किसी Festival से कम नहीं होता. इसलिए क्रिकेट फैन्स मैच की एक भी कमेंट्री छोड़ना नहीं चाहते हैं.
किन्तु समय के अभाव व काम में व्यस्त होने के कारण क्रिकेट लाइव मैच नहीं देख पाते और इन्टरनेट पर सर्च करते हैं कि Cricket Live Match Kaise Dekhe? आज का मैच लाइव कैसे देखे? आदि.
यदि आप भी इनमें से एक हैं और अपने मोबाइल पर फ्री में क्रिकेट लाइव मैच देखना चाहते है तो हम कुछ आसान तरीके लाए हैं जिनके माध्यम से मोबाइल या लैपटॉप पर Free Live Match का आनंद ले सकते हैं. तो आइये जानते है.
Cricket Live Match कैसे देखें?
यदि आप क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और ऑनलाइन फ्री में Cricket Live streaming देखना चाहते हैं तो क्रिकेट लाइव मैच देखने के लिए आपके पास अच्छा मोबाइल और फ़ास्ट इंटरनेट होना जरूरी हैं.
इसके बाद आपको कुछ ऐप्स डाउनलोड करने होंगे, जहाँ पर आप फ्री में क्रिकेट मैच लाइव देख पाएंगे.
Hotstar और Jio TV पर देखे फ्री क्रिकेट लाइव मैच
यदि आपके पास Smartphone है और आप अपने मोबाइल पर क्रिकेट मैच फ्री में देखना चाहते है तो लाइव मैच को Hotstar और Jio TV पर देख सकते है. IPL के मैच Disney+ Hotstar VIP और JioTV पर लाइव स्ट्रीम होंगे.
हॉटस्टार पर फ्री में क्रिकेट देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा जो 499 महिना हैं. इसके आलावा आप हॉट स्टार वाला प्लान ले सकते हैं. हम आपको बता दे कि जिओ टीवी पर शिर्फ़ जिओ यूजर्स ही फ्री में देख सकते हैं.
अब Disney+ Hotstar VIP और JioTV आप बड़ी आसानी से सभी मैच अपने घर बैठे या अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं.
Free Me Live Match Kaise Dekhe
आज बहुत से ऐसे लोग है जो फ्री में क्रिकेट लाइव मैच देखने के लिए इन्टरनेट पर ऐप्स की तलाश करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा कोई ऐप नहीं मिलता जहाँ फ्री में क्रिकेट मैच लाइव देख पाए. हम आपको कुछ पोपुलर ऐप्स बता रहे हैं जहाँ पर फ्री में सभी क्रिकेट मैच लाइव देख पाएंगे.
1. Thop TV Pro
इस एप में आपको दुनियाभर के 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं साथ ही आपको ऑनडिमांड कंटेट भी उपलब्ध होता है। यह कंटेट एसडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप में इतने फ्री चैनल्स हैं कि आप INDIAN प्रीमियर लीग के अलावा चैंपियंस लीग, विश्वकप और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।
2. Andro TV
Andro टीवी एक लाइव टीवी एप हैं जहाँ पर मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो आदि देख सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप पर स्पोर्ट्स चैनल्स भी देख सकते हैं. इस ऐप की खास बात यह है कि इस पर लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकते हैं. यूजर्स फ्री में आईपीएल, टी20, ICC वर्ल्ड कप आदि भी देख सकते हैं.
3. Stream India
अगर आप बिना हॉटस्टार के लाइव आईपीएल मैच देखना चाहते है तो आपके लिए Stream India बेस्ट हैं. स्ट्रीम इंडिया एक स्पोर्ट्स लाइव टीवी ऐप है जहाँ पर फ्री में कोई भी स्पोर्ट्स मैच देख सकते हैं. लेकिन यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं, इसे इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करना होगा.
4. Jio TV
अगर आप जिओ यूजर्स है तो आपके लिए जिओ टीवी बेस्ट हैं. आप जिओ टीवी के जरिए फ्री में आईपीएल लाइव मैच देख सकते हैं. Jio TV पर आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए आपको JIO TV और HOTSTAR ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद जिओ टीवी पर लॉग इन करने के बाद STAR SPORTS चैनल सर्च करना होगा. इसके बाद चैनल पर क्लिक करें. जैसे ही चैनल पर क्लिक करेंगे तो आपको हॉटस्टार पर भेज दिया जायेगा. अब आप फ्री में क्रिकेट लाइव देख सकते हैं.
5. RTS TV
इस एप में आपको दुनियाभर के 30 से ज्यादा टीवी चैनल्स देखने को मिलते हैं साथ ही आपको ऑनडिमांड कंटेट भी उपलब्ध होता है। यह कंटेट एसडी क्वालिटी में बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होता है। इस एप में इतने फ्री चैनल्स हैं कि आप INDIAN प्रीमियर लीग के अलावा चैंपियंस लीग, विश्वकप और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको साइन अप करने के लिए बिल्कुल नहीं कहती।
Note: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये फ्री आईपीएल लाइव ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं हैं. इन ऐप्स को इसकी ऑफिसियल साईट से डाउनलोड करना होगा.
अंतिम शब्द
हमने आपको इस आर्टिकल में Free Me Cricket Live Match Kaise Dekhe? के बारे में बताया है जिसमे आपको कुछ आईपीएल देखने वाला ऐप्स भी बताया हैं. आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि वे भी फ्री में क्रिकेट लाइव मैच देख सके.