Call Recording वाली Warning कैसे बंद करे | Call Recording Warning Kaise Band Kare

Call Recording Warning Disable: अगर आप भी “this call is being recorded” से परेशान है और जानना चाहते है कि Call Recording Warning Kaise Band Kare तो यहाँ पर हम आपको इसका एक आसान सा तरीका बताएँगे जिसके माध्यम से सभी एंड्राइड फोन में Call Recording वाली Warning को बंद कर सकते हैं।
आज के लेटेस्ट एंड्राइड फोन में जब भी कॉल रिकॉर्डिंग के लिए जाते है तो उसमे Call Recording वाली Warning सुनाई देती हैं जिसमे “this call is being recorded” कहाँ जाता है। इससे आप जिस यूजर्स की कॉल रिकॉर्डिंग कर रहे है उसे पता चल जाता है कि आप उसकी Call Recording कर रहे हैं।
वैसे लेटेस्ट एंड्राइड मोबाइल में ऐसा कोई भी आप्शन नहीं दिया हुआ होता है जिससे आप Call Recording वाली Warning को बंद कर पाए। हालांकि आप इस Call Recording को आसानी से Disable कर सकते हैं।
Call Recording Warning क्या हैं?
Google ने अपने डिफ़ॉल्ट फ़ोन ऐप को Google फ़ोन ऐप से बदल दिया है, जो पूरी तरह से ठीक काम करता है, और अच्छा दिखता है। लेकिन Google फ़ोन ऐप में एक फीचर हटा दिया है, जो ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं है और वह Call Recording Warning है, जो दूसरे पक्ष को एक चेतावनी ऑडियो संदेश चलाकर रिकॉर्डिंग के बारे में अलर्ट करता है।
यहाँ पर आज हम किसी भी एंड्राइड फोन पर इस कॉल रिकॉर्डिंग वार्निंग को डिसेबल करने की ट्रिक शेयर करेंगे।
Also Read:
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए (10 तरीकें)
- मोबाइल से ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, जाने स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
Call Recording Warning Kaise Band Kare
Call Recording Warning को फोन Settings से बंद नहीं किया जा सकता. क्योंकि फोन में ऐसा कोई भी आप्शन नहीं हैं। इसके लिए आपको Call Recording Warning को Disable करने के लिए एक ऐप की सहायता लेनी होगी।
स्टेप 1. अपने फोन में Google Play Store ओपन करके TTSLexx टाइप करके सर्च करें और ऐप को Install करें।
स्टेप 2. ऐप इनस्टॉल होने के बाद ओपन करें और Preferred Engine पर क्लिक करें।
स्टेप 3. इसके बाद TTSLexx को इनेबल करे। यहाँ पर एक मेसेज आएगा उसे OK कर दे और होम स्क्रीन पर आ जाये।
स्टेप 4. अब Call Dialler ऐप की Settings में जाये या फिर Dialler को कुछ सेकंड्स के लिए दबाए रखे।
स्टेप 5. इसके बाद App info पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब आपको यहाँ पर Clear Storage और Clear Cache दोनों को क्लियर करें। (यहाँ पर आप सबसे पहले Clear Cache करें)
स्टेप 7. इसके बाद Phone Dialler में जाकर किसी व्यक्ति को कॉल लगाये और कॉल रिसीव होने के बाद रिकॉर्डिंग स्टार्ट करें।
स्टेप 8. इसके बाद एक Warning मेसेज आएगा तो उसे OK कर दे। अब आपको सिर्फ एक बार Call Recording वाली Warning सुनाई देगी।
इसके बाद आपके किसी भी एंड्राइड फ़ोन में कभी भी Call Recording वाली Warning नही आएगी। इस प्रोसेस को आप किसी भी एंड्राइड फोन की Call Recording वाली Warning को बंद करने में कर सकते हैं।
Call Recording के फायदे क्या हैं?
आज के समय में Call Recording करने के कई फायदे हैं। जैसे कि अगर आप किसी से बात कर रहे है और वो आपको धमकी दे रहा है तो आप उसके खिलाफ सबूत सहित कार्यवाही कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी बात चित को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
क्या कॉल रिकॉर्डिंग करना गैरकानूनी है?
जी हाँ, हमारे भारतीय संविधान के अनुसार बिना किसी थर्ड पार्टी की इजाजत के कॉल रिकॉर्डिंग करना पूरी तरह गैरकानूनी माना जाता है। अगर आपने किसी की कॉल रिकॉर्डिंग की है और उसे पता चल जाता है तो Indian Evidence Act, 1872 के तहत हर कॉल रिकॉर्ड को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
कॉल रिकॉर्डिंग अनाउंसमेंट को कैसे रोकें Video
Also Read: DD Free Dish में New Channel Add कैसे करें, जाने पूरी प्रक्रिया
निष्कर्ष
हमने आपको यहाँ पर किसी भी एंड्राइड मोबाइल में Call Recording वाली Warning कैसे बंद करे के बारे में विस्तार से बताया हैं कोई भी व्यक्ति अपने फोन में इस प्रोसेस को फॉलो करके कॉल रिकॉर्डिंग वार्निंग को बंद कर सकता हैं।
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी की कॉल रिकॉर्डिंग का गलत इस्तेमाल ना करें। हम उम्मीद करते हैं कि Call Recording Warning Kaise Band Kare के बारे में सही जानकारी मिल गई होगी।