हाउ टू

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है? (Bank Account Kaise Khole), जाने तरीका

Bank Account Kaise Khole: अगर आप जानना चाहते है कि घर बैठे बैंक में खाता कैसे खलते है तो हम आपको बताएँगे कि ऑनलाइन व ऑफलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?

आज के दौर में बैंक अकाउंट एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज है जिसकी लगभग सभी को जरूरत पड़ती हैं। वैसे बैंक में अकाउंट खोलना काफी आसान हो गया है। आप घर बैठे मोबाइल से भी अपना बैंक खाता खोल सकते है और बैंक में जाकर भी। हालाँकि, बहुत से लोग है जो नहीं जानते कि ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोला जाता हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपना बैंक अकाउंट घर बैठे या मोबाइल से खोलना चाह रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल को पढने के बाद आप घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। अब लगभग सभी बैंक घर बैठे ही ऑनलाइन सेविंग्‍स अकाउंट खोलने की सुविधा देते हैं।

हम आपको बैंक में खाता खोलने के बारे में जरूरी जानकारी दे रहे। यह भी बताएंगे कि आप घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते हैं।

बैंक खाता क्या हैं यह कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक खाता वह स्थान है जहां पैसे जमा, निकाले और आवश्यकता पड़ने पर दूसरों के साथ सांझा किए जाते हैं। किसी व्यक्ति के द्वारा किसी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट बैंक में जब अपना खाता खुलवाया जाता है तो व्यक्ति को एक खाता नंबर प्राप्त होता है उसे अकाउंट नंबर कहा जाता है और जिस व्यक्ति के द्वारा उस खाते को धारण किया जाता है उसे अकाउंट होल्डर किया जाता है और साथ ही साथ जिस बैंक में आप अकाउंट खुलवाते हैं उसे बैंक अकाउंट कहा जाता है।

वर्तमान के समय में कई गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंक के द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा अपने कस्टमर को दी जा रही है। ऑफलाइन आप बैंक की ब्रांच में विजिट करके और ऑनलाइन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन के द्वारा अकाउंट ओपन कर सकते है।

बैंक अकाउंट के प्रकार

बैंक अकाउंट के मुख्य तौर पर 3 प्रकार होते हैं, जिनके नाम निम्नानुसार हैं।

1: बचत खाता (Saving Account)

हमारे देश में सामान्य तौर पर अधिकतर लोगों के द्वारा बचत खाता अर्थात सेविंग अकाउंट बैंक में ओपन करवाया जाता है। बचत अकाउंट किसी व्यक्ति के द्वारा अपने प्राइवेट काम के लिए जमा किए गए पैसे को सुरक्षित रखने के लिए ओपन करवाया जाता है।

यह ऐसा अकाउंट होता है जिसमें व्यक्ति के द्वारा जो पैसे जमा किए जाते हैं, उस पर बैंक के द्वारा निर्धारित ब्याज दर के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। नौकरी करने वाले लोगों को अपनी सैलरी भी बचत खाते में ही मिलती है।

2: चालू खाता (Current Account)

करंट अकाउंट का अधिकतर इस्तेमाल देश में बिजनेस करने वाले कारोबारियों के द्वारा किया जाता है, क्योंकि इस प्रकार का अकाउंट ऐसे लोगों के द्वारा ओपन करवाया जाता है, जिन्हें दैनिक तौर पर अपने अकाउंट में से हजारों रुपए से लेकर के लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन करना होता है।

क्योंकि करंट अकाउंट में पैसे भेजने की या फिर पैसे पाने की कोई भी लिमिट नहीं होती है। हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि करंट अकाउंट पर अकाउंट होल्डर को किसी भी प्रकार का कोई भी ब्याज नहीं मिलता है।

करंट अकाउंट में अकाउंट होल्डर के लिए एक सीमा को तय किया गया होता है, जिसके अंतर्गत उसे एक निश्चित पैसा अपने अकाउंट में हमेशा मेंटेन करके रखना होता है। सभी बैंकों के द्वारा करंट अकाउंट में रखने वाले पैसे की लिमिट अलग-अलग होती है।

अगर किसी बैंक के द्वारा आपके करंट अकाउंट में हमेशा रखने लायक पैसे की लिमिट ₹10000 रखी गई है तो आपको हमेशा अपने करंट अकाउंट में ₹10000 रखने होंगे। अगर इससे कम पैसा आप रखते हैं तो बैंक आप से पेनल्टी वसूल कर सकती है।

3: लोन खाता (Credit Account)

इस प्रकार का खाता जिस व्यक्ति के नाम पर होता है उस व्यक्ति से ब्याज की वसूली की जाती है। लोन अकाउंट ओपन
करवाने के लिए आपको सिक्योरिटी के तौर पर कुछ दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है।

जब लोन अकाउंट को ओपन किया जाता है, तब उसी दरमियान एक लिमिट तय कर दी जाती है। उस लिमिट के अंतर्गत आप जब चाहे तब लोन को प्राप्त कर सकते हैं। लोन अकाउंट किसी भी बिजनेसमैन के द्वारा किसानों के द्वारा या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के द्वारा ओपन करवाया जा सकता है जिसे लोन प्राप्त करने की आवश्यकता है।

बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

अगर आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो बैंक में खाता खोलने के लिए आपके कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट होना जरुरी हैं।

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आई-डी कार्ड
  • टेलीफोन बिल
  • बिजली बिल

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई सरकारी और प्राइवेट बैंक में डॉक्‍युमेंट्स वेरिफाई कर बैंक में अकाउंट खोला जाता हैं।

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है? (Bank Account Kaise Khole)

आज के दौर में बैंक अकाउंट आप 2 प्रकार से खोल सकते हैं-

बैंक में जाकर – जिसके अंतर्गत आप ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा बैंक की ब्रांच को विजिट करके अकाउंट चालू करवा सकते हैं।

ऑनलाइन ऐप या वेबसाइट से – ऑनलाइन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन से अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

नीचे इन दोनों ही प्रक्रिया की जानकारी आपको दी जा रही है।

बैंक में जाकर अकाउंट कैसे खोलें

बैंक में ऑफलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको नीली पेन लेना है और उसके पश्चात नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना है।

1: बैंक में ऑफलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी करवा लेनी है, उसके बाद आपको जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना है, उस बैंक की ब्रांच में जाना है।

2: ब्रांच में जाने के पश्चात आपको वहां पर मौजूद कर्मचारियों से मिलना है और उनसे सेविंग अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन फॉर्म हासिल कर लेना है। इस फॉर्म को पाने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना है, क्योंकि यह निशुल्क आपको मिलता है।

3: फॉर्म हासिल करने के पश्चात आपको फॉर्म के अंदर मांगी जा रही अपनी सभी बेसिक जानकारी और अन्य जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करना है। इसके अंतर्गत आपको अपना नाम, पता, जन्म दिन और मोबाइल नंबर आदि जानकारियों को दर्ज करना होगा।

4: उपरोक्त सभी जानकारियों को दर्ज करने के पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में अपने पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो को भी चिपका देना है।

5: अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में तीन से चार बार अपने सिग्नेचर करने है या फिर अंगूठे का निशान लगाना है।

6: अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी को अटैच कर देना है।

7: अब आपको लगाए गए सभी दस्तावेज में अपने सिग्नेचर करने हैं या फिर अंगूठे का निशान लगाना है।

8: अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक के कर्मचारी के पास जमा कर देना है।

9: इसके बाद बैंक कर्मचारी के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म और सभी दस्तावेज की जांच की जाएगी और अगर सबकुछ सही रहता है तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके आपके दस्तावेज के आधार पर आपकी जानकारियों को भरकर आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाएगा।

10: अकाउंट ओपन करने के पश्चात तुरंत ही आपको पासबुक और चेक बुक भी दे दी जाएगी।

11: अगर आपने एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर एटीएम कार्ड के लिए रिक्वेस्ट किया होगा तो वह भी आपको 3 से 5 दिनों के अंदर बैंक से प्राप्त हो जाएगा या फिर आपके घर के एड्रेस पर बैंक के द्वारा सेंड कर दिया जाएगा।

इस प्रकार से उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप ऑफलाइन बैंक की ब्रांच में जाकर अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

ऑनलाइन मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?

बैंक में ऑनलाइन घर बैठे अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन बैंक अकाउंट eKYC के जरिए खोला जाता हैं। आप बैंक की आधिकारिक एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।

1: बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको सबसे उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में ओपन करना है जिस बैंक में आप अकाउंट ओपन करना चाहते हैं या फिर आपको उस बैंक की एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करना है जिस बैंक में आप अकाउंट ओपन करना चाहते हैं।

2: वेबसाइट पर जाने के बाद या फिर एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन पर फोन नंबर अथवा ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके सबसे पहले अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है।

3: अकाउंट का निर्माण कर लेने के पश्चात आपको वहां पर बैंक अकाउंट के अलग-अलग प्रकार दिखाई देंगे। जैसे कि सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, लोन अकाउंट। इनमे से जिस अकाउंट को आप ओपन करवाना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें।

4: अब आपकी स्क्रीन पर टर्म एंड कंडीशन आ जाती है, उसे आप चाहे तो पढ़ सकते हैं या फिर बिना पढ़े ही आपको नीचे आना है। नीचे आने पर आपको जो अप्लाई अथवा ओपन अकाउंट वाला ऑप्शन दिखाई देता है, आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है।

5: अब आपकी स्क्रीन पर बैंक अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाता है जिसमें आपको अपना नाम, पता, जन्म आदि जानकारियों को दर्ज करना होता है।

6: उपरोक्त सभी जानकारियों को निश्चित जगह में दर्ज करने के पश्चात आपको इस बात को भी चेक मार्क करना होता है कि आप डेबिट कार्ड और चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं अथवा नहीं।

7: इतनी प्रक्रिया करने के पश्चात आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और मांगे जा रहे दस्तावेज को डिजिटल फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर देना है।

8: अब आपको एक सादे पन्ने पर अपने हस्ताक्षर करने हैं और उसे भी स्कैन करके अपलोड कर देना है।

9: अब सबसे आखरी में आपको नीचे जो सबमिट या फिर डन वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है।

इतनी प्रक्रिया करने के बाद बैंक अधिकारी के द्वारा आपके एप्लीकेशन फॉर्म और आपके दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाता है और अगर सब कुछ सही रहता है तो आपका अकाउंट ऑनलाइन ओपन कर दिया जाता है।

इसके बाद आपको बैंक में जाकर अपने अकाउंट की KYC करवानी होती है जिसके बाद आप अपने अकाउंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट खोलने के फायदे

बैंक अकाउंट ओपन करने के फायदे निम्नानुसार हैं।

  • बैंक अकाउंट ओपन करने के पश्चात आप अपने पैसे बैंक अकाउंट में रख सकते हैं। इससे आपको नगद लेकर यहां वहां घूमने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • आप जब चाहे तब अपने एटीएम कार्ड के द्वारा या फिर आधार कार्ड की सहायता से किसी भी जगह से अर्थात जन सेवा केंद्र से अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आपने अपने बैंक अकाउंट को अपने फोन नंबर के साथ लिंक किया है और आप यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो उसके द्वारा भी आप ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति को दुनिया में किसी जगह पर बैठे हुए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • अगर आपने सेविंग अकाउंट ओपन करवाया हुआ है तो आपको उस अकाउंट में रखे गए पैसे पर बैंक के द्वारा हर महीने ब्याज भी दिया जाता है।
  • बैंक अकाउंट होने की वजह से आप अपनी बैंक में से लोन पाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन लोगों के द्वारा दैनिक तौर पर पैसे का आदान प्रदान किया जाता है वह लोग बैंक में करंट अकाउंट ओपन करके अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें?

आप संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ब्राउज़र में मोबाइल में ओपन करके या फिर बैंक की एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करके मोबाइल से अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें?

स्टेट बैंक की ब्रांच में विजिट करके और एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आप भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?

घर बैठे बैंक में खाता eKYC के जरिये खोल सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर होना चाहिए। इसके बाद बैंक की वेबसाइट पर जाकर बैंक अकाउंट ओपन सकते है।

Note: “इस आर्टिकल को gharbaithejobs.com वेबसाइट की टीम द्वारा लिखी है, यदि आपको घर बैठे जॉब तथा घर बैठे पैसे कमाना है तो वेबसाइट पर विजिट कर सकते है”

निष्कर्ष

हमने आपको यहां पर बताया है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोलते है? (Bank Account Kaise Khole)। हम उम्मीद करते हैं कि बैंक अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज, योग्यता इत्यादि की पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल गई होगी।

HindiYukti

HindiYukti में आप सभी का स्वागत हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आइडियाज, लोन & फाइनेंस, हाउ टू, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button