पैसा कमाये

AiO Games पर गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए (AiO Games Referral Code- AMOBI72995)

AiO Games Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो हम आपको इस आर्टिकल में AiO Games के बारे में बताएँगे कि आप AiO Games से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

आजकल मोबाइल गेमिंग का क्रेज काफी बढ़ रहा हैं। ऐसे में नए – नए मोबाइल गेम्स आ रहे है जो यूजर्स को गेम खेलने के पैसे देते हैं। इनमे से एक हैं AiO Games।

आजकल AiO Games का नाम काफी सुनने में आ रहा हैं। ऐसे में बहुत से लोग है जो जानना चाहते है कि AiO Games क्या हैं? जहां एक तरफ यूजर्स के बीच Winzo App और Bigcash App इतना लोकप्रिय है। वहीं, AiO Games भी अपना जमाव जमाने लगा है, क्योंकि यह एक सबसे अलग गेमिंग ऐप है।

अगर आप फ्री में मोबाइल से गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो AiO Games Download कर सकते हैं। जब आप इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹200 बोनस मिलेगा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर AiO Games क्या है?

AiO Games क्या है?

AiO गेम्स एक आल इन वन मोबाइल गेमिंग ऐप है जो एंड्राइड और आई.ओ. एस. दोनों के लिए उपलब्ध हैं। इस ऐप पर कई सारे मज़ेदार गेम्स है जिनमे लूडो, कैरम, फैंटसी क्रिकेट, बॉटल शूट, रमी और पोकर आदि हैं।

आयो गेम्स पर प्लेयर्स रोजाना गेम खेलकर पैसा जीत सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप पर अपने दोस्तों को इनवाईट करके उपयोगकर्ता सप्ताह के 2000 तक कमा सकते हैं।

AIO Games एक लीगल और सुरक्षित ऐप है जो बहुतों के रुझान का ध्यान रखते हैं और ढ़ेरों बोनस भी देते हैं।

AIO Games कैसे डाउनलोड करें?

जैसा कि AIO Games एक आल इन वन ऑनलाइन मल्टीप्लेयर्स गेमिंग ऐप है जो एंड्राइड और आई. ओ. एस. के लिए उपलब्ध है किंतु यह गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं आपको इसे डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1. AIO Games Download करने के लिए इसकी ऑफिसियल साईट पर जाए या आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Download & Get ₹200

स्टेप 2. इसके बाद आप AIO Games की साईट पर चले जायेंगे. यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डाले और GET SMS पर क्लिक करें।

(अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको DOWNLOAD NOW बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना हैं!)

स्टेप 3. इसके बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा जिसमे AiO गेम्स Download लिंक दिया गया होगा। लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।

स्टेप 4. APK फाइल डाउनलोड होने के बाद फाइल पर क्लिक करके Install करें।

स्टेप 5. यदि ऐप इनस्टॉल नहीं होता है तो फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होगी। इसके लिए Settings में जाए और Unknown Source Installation को On करें।

इसके बाद आपके फोन में AIO Games आसानी से इनस्टॉल हो जायेगा। अब जानते है कि AIO गेम्स पर अकाउंट कैसे बनाते हैं? और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?

AiO Games पर Account कैसे बनाए

अगर आपने उपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके AIO गेम्स APP को इनस्टॉल कर लिया है तो इस ऐप पर अकाउंट बनाना बहुत आसान हैंv बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना हैं।

स्टेप 1. AIO गेम्स ऐप को इनस्टॉल होने के बाद ओपन करें।

स्टेप 2. इसके बाद स्क्रीन पर Get Lets Started पर क्लिक करें और यहाँ पर ऐप को सारी परमिशन दे।

स्टेप 3. इसके बाद Sign UP करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले और 100 एक्स्ट्रा प्राप्त करने के लिए Referral Code डाले।

(आप हमारा AIO Games Referral Code- AMOBI72995 जरुर डाले)

स्टेप 4. इसके बाद Apply पर क्लिक करें. अब आपका कोड अप्लाई हो जायेगा। इसके बाद आपको 100 Bonus मिलेगा।

स्टेप 5. अब Get OTP and Login पर क्लिक करें। इसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा।

नोट: ध्यान रहे ₹100 एक्स्ट्रा बोनस तभी मिलेगा जब आप Referral Code- AMOBI72995 अप्लाई करेंगे।

AiO Games से पैसे कैसे कमाए (20K महिना)

हम जान चुके है कि AIO गेम्स ऐप पर अकाउंट कैसे बनाना है। इस ऐप पर प्लेयर्स अपनी स्किल दिखाकर रियल कैश जीत सकते हैं। कोई भी प्लेयर्स इस ऐप से महीने के 10 हजार से 20 हजार तक कमा सकते हैं। AIO गेम्स से आप 3 तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

AiO गेम्स से कमाए हुए पैसों को आप UPI व Bank ट्रान्सफर के माध्यम से Withdrawal कर सकते हैं।

1. AIO Games पर गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए:

इस प्लेटफार्म पर आपको कई गेम मिल जायेंगे, जहाँ पर आप अपनी पसंद का गेम सेलेक्ट करें। गेम वही सेलेक्ट करें जिसे आप खेलना जानते हो। मतलब आप जिस गेम में अच्छा स्कोर बना पाए। इस ऐप में बैटल व टूर्नामेंट दो प्रकार के गेम खेलने को मिलेंगे।

बोर्ड गेम्स: ब्रेनी लूडो और कैरम ऐसी गेम्स हैं जो सभी ने खेली होती हैं और टेक्नोलॉजी की मदद से आप भारत के किसी भी कोने से इन गेम्स को खेल कर पैसे कमा सकते हैं। यकीन मानिए कि ब्रेनी लूडो भारतीय लूडो का एक मज़ेदार संस्करण है और इससे भी अच्छी बात यह है कि आप इस खेल को महज़ 1 रुपए में भी खेल सकते हैं। लूडो गेम खेलो पैसा जीतो AIO Games एप पर।

फैंटसी क्रिकेट: क्रिकेट और भारत का रिश्ता किसीसे छिपा नहीं यही और ऐसे में अगर आप इस कल के और भी नज़दीक जा सकें तो इससे बेहतरीन कुछ नहीं होगा। दुनिया भर के मुकाबले इस ऐप पर खिलाएं जाते हैं और आप अपनी टीम बनाकर इस ऐप के ज़रिये पैसे जीत सकते हैं।

आसान गेम्स: बॉटल शूट, फ्रूट चॉपर और नाईफ़ स्मैक जैसी गेम्स खेल कर भी अपना मनोरंजन कर सकते हैं। यह गेम्स इतनी आसान हैं कि आप लाइव प्रतिद्वंदी के खिलाफ कैश कांटेस्ट खेल कर ढ़ेरों रुपए जीत सकते हैं। ख़ास बात इस ऐप की यह है कि आप कही से भी और बहुत काम पैसों में शुरुआत कर सकते हैं।

कार्ड/ताश गेम्स: ताश गेम्स को भारत में शुरू से ही बहुत महत्व दिया गया है। चाहे वह गेम रमी हो या फिर कॉल ब्रेक। आज कल तो भारत में ऑनलाइन पोकर के क्रेज़ अपने चरम पर है तो ऐसे में आप क्यों इस अवसर से वंचित रहें। आज ही AIO Games को इनस्टॉल करें और कार्ड गेम्स खेल कर पैसे कमाएं।

2. AIO गेम्स रेफरल लिंक से पैसे कमाए: 

अगर आप AIO गेम्स से एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने दोस्तों को अपना रेफरल लिंक शेयर करना होगा। इसे आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं।

जब कोई आपके Referral Link से AIO गेम्स डाउनलोड करेगा और लॉग इन करेगा तो पर लॉग इन पर आपको ₹100 कैश मिलेंगे और आपके फ्रेंड को ₹200 का बोनस।

इसका सही मतलब यह है कि जब कोई यूजर आपके रेफरल लिंक से ऐप को डाउनलोड करेगा और लॉग इन करेगा तो उसको ₹200 का बोनस मिलेगा और आपको ₹100 मिलेगा।

आप अपने दोस्तों को अपने ‘Refer & Earn’ ऑप्शन पर क्लिक करके AiO गेम्स को रेफर कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ रोमांचक खेल खेलते हुए नकद पुरस्कारों में ₹20 हजार तक जीत सकते हैं!

क्या AiO गेम्स सुरक्षित हैं?

जी हाँ, AIO Games एक लीगल और 100% सुरक्षित ऐप है जो बहुतों के रुझान का ध्यान रखते हैं और ढ़ेरों बोनस भी
देते हैं। इस गेमिंग ऐप को पहले हमने चेक किया है और उसके बाद ही यहा पर जानकारी दी हैं तो प्लेयर्स इस पर भरोषा कर सकते हैं।

Aio Games Referral Code क्या हैं?

अगर आप 100 रुपये एक्स्ट्रा प्राप्त करना चाहते है तो आपको Aio Games APK Referral Code की जरूरत पड़ेगी। आप 100 रुपये एक्स्ट्रा प्राप्त करने के लिए हमारा कोड AMOBI72995 अप्लाई करें और तुरंत कैश बोनस प्राप्त करें।

Note: हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हर गेमिंग ऐप्स के अपने फायदे व नुकशान भी है तो आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेले।

इन्हें भी पढ़े:

निष्कर्ष:

हमने आपको बताया कि Aio Games से पैसे कैसे कमाए? हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस ऐप में लॉग इन करने पर आपको ₹200 बोनस तुरंत प्राप्त करेंगे किन्तु इसके लिए आपको रेफरल कोड – AMOBI72995 डालना होगा और Apply करना होगा।

इस ऐप पर आप सभी जा कर मज़ेदार गेम्स खेल सकते हैं और रोज़ाना पैसे भी जीत सकते हैं। लूडो, कैरम, फैंटसी क्रिकेट, बॉटल शूट, रमी और पोकर जैसी ढ़ेरों गेम्स इस ऐप पर उपलब्ध हैं और आप इनकी मदद से रोज़ाना पैसे भी कमा सकता हैं।

HindiYukti

HindiYukti में आप सभी का स्वागत हैं. यहाँ पर आप पैसे कमाने के तरीके, बिजनेस आइडियाज, लोन & फाइनेंस, हाउ टू, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button