20k Followers Kaise kare | New Tricks 2025

सुनने में शायद यह थोड़ा अजीब लगे पर यह सच है की आप एक ही दिन में इंस्टाग्राम पर 20,000 followers पा सकते हैं। अगर आपके मुश्किल से 10, 20 फॉलोअर्स भी दिन के नहीं आते हैं और आप बहुत कोशिश करने के बाद भी थक चुके हैं तो फिर घबराने की कोई बात नहीं। 

WhatsApp Channel Join Now

क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके साथ 5 ऐसे secret टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिनसे आपको एक ही दिन में हजारों की संख्या में Free Instagram followers मिल सकते हैं। अब इस काम के लिए आपको कितना पैसा? क्या कुछ करना पड़ेगा? पूरी स्ट्रेटजी जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Instagram पर 1 दिन में 20,000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

देखिए आमतौर पर इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए लोगों को सलाह दी जाती है की अच्छा-अच्छा कंटेंट डालिए। अच्छी डीपी लगाएं और bio लगाएं, अच्छे Hashtag का use करिए इत्यादि!

लेकिन यह सब बातें काम की है, लेकिन इससे आपको इंस्टेंट फायदा नहीं मिल सकता। अगर आप को किसी काम के लिए या किसी वजह से जल्दी से 1 ही दिन में बहुत सारे फॉलोअर्स चाहिए। तो फिर अब इन सारे तरीकों में पैसा जरूर लगता है, लेकिन ये आपके बेहद काम आएंगे। 

#1.  Announce a Giveaway 

जाहिर सी बात है की अगर आपको बहुत सारे फॉलोअर्स चाहिए वह भी कम समय में! तो आपको कुछ पैसा खर्च करना ही पड़ेगा। और इंस्टाग्राम पर अगर आप कोई giveway करते हैं यानी कि लोगों को किसी चीज का ऑफर देते हैं तो वह आपकी तरफ अट्रेक्ट होंगे।

मान लीजिए आप कहते हैं कि कोई मेरी प्रोफाइल को शेयर करेगा उसमें से एक लक्की यूजर को ₹5000 का कोई गिफ्ट मिलेगा। तो बहुत सारे लोग आपकी प्रोफाइल को शेयर करेंगे। आपकी Reels को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएंगे, इस तरीके से आप Giveway करके जल्दी से फॉलोअर्स पा सकते हैं। 

#2. कॉलेब कीजिए। 

क्या आपको मालूम है इंटरनेट पर आज बड़े बड़े सेलिब्रिटी कोलैब करके खुद को फेमस करते हैं। अब colleberation में होता यह है की आपको सबसे पहले किसी ऐसे इंस्टाग्राम यूजर को ढूंढना पड़ता है जिसके बहुत सारे फॉलोअर्स हैं। अब इस तरह के फॉलोअर्स अगर आपको भी चाहिए तो आपको उनसे DM करके बात करनी होती है।

अब वो इंसान जिसके बहुत सारे followers हैं, वो आपके बारे में कोई पोस्ट या वीडियो अपनी प्रोफाइल पर शेयर करता है। इसके बाद आपकी पोस्ट डालने के बाद वह आपके अकाउंट को चेक करते हैं। आपको फॉलो करते हैं, इस तरीके से कोलैबोरेशन की मदद से फॉलोअर्स पाए जाते हैं।

पर याद रखें कोई भी आपको तभी फॉलो करेगा जब आपमें कोई खास बात होगी। मगर आप पैसा खर्च करने की सोच रहे हैं तो आपको सिर्फ पैसा ही नहीं, अच्छा कंटेंट बनाने पर भी ध्यान देना होगा। 

#3. कंटेंट को वायरल करें।

दोस्तों इंस्टाग्राम पर जब भी कोई चीज ट्रेंड करती है, तो लोग सबसे ज्यादा उस ट्रेंड को फॉलो करना पसंद करते हैं। तो आज के ट्रेंड को देखते हुए आप भी इस तरह का ट्रेडिंग कंटेंट बनाएं। अगर आप वायरल हो गए आपकी वीडियो, पोस्ट, Reels लोगों की नजर में आ गई तो यकीन मानिए एक दिन में आपको हजारों की संख्या में फॉलोअर्स मिल सकते हैं। इस तरीके का यूज करने में पैसा कम लगेगा, लेकिन याद रखें यह बहुत ही असरदार तरीका है।

#4. प्रचार, प्रचार, प्रचार।

दोस्तो ये युग ही प्रचार का है जितना ज्यादा आप खुद को प्रमोट करोगे जितना ज्यादा लोग आपके बारे में जानेंगे, उतने ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे। इसलिए फेसबुक, इंस्टाग्राम, YouTube जैसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर आपको लोग जानते हैं।

तो वहां पर आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बारे में लोगों को बताएं, आप उनके साथ शेयर करें की वह किस तरीके का कंटेंट इंस्टाग्राम पर डालते हैं। इस तरीके से वह आपको इंस्टा पर फॉलो करेंगे। और आपको एक ही दिन में बहुत सारे फॉलोअर्स मिल सकते हैं।

आप चाहें तो अगर बहुत जरूरी है तो प्रमोशन के लिए आप पैसा भी खर्च कर सकते हैं। अगर आपने सही तरीके से पैसा लगाया होगा तो आपको उसका रिटर्न भी जरूर मिलता है। 

#5. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को खरीदें।

अगर आपके पास टाइम कम है और आपको किसी बहुत जरूरी काम के लिए इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स चाहिए और आपको नहीं फर्क पड़ता की वह फॉलोअर्स कैसे भी हो? बस होने चाहिए तो फिर आपको बहुत सारी ऐसी ऑनलाइन प्रमोटिंग सर्विसेज वेबसाइट मिल जाती हैं।

जहां पर आप कुछ पैसा इन्वेस्ट करते हैं और जितना आप पैसा लगाते हैं उसी के हिसाब से आपके फॉलोवर्स मिलते हैं यह एक ऐसी वेबसाइट का लिंक है जिसका पूरा प्रोसेस आपको नीचे बताया जा रहा है।

इस वेबसाइट के जरिए instagram पर followers बढ़ाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगाl।

#1. सबसे पहले इस https://www.buyyoutubesubscribers.in/ पर visit करें।

#2. अब यहां पर आते ही आपको बहुत सारे services इस एप्लीकेशन की ऊपर मेनू में दिखाई देगी तो यहां पर आपको अगर इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो Menu बटन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम ऑप्शन को choose करें।

#3. उसके बाद आप Likes बढ़ाना चाहते हैं तो instagram likes ऑप्शन सेलेक्ट करें उसके बाद बताइए आपको किस टाइप की ऑडियंस चाहिए। Indian followers चाहिए तो उस पर क्लिक करें और इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।

#4. अब यहां पर आपको बताना है कि आपको कितने रुपए में कितने फॉलोअर चाहिए। तो जैसे मान लीजिए यहां पर 20, 000 फॉलोअर्स चाहिए तो इसके लिए आपको तकरीबन 10000 खर्च करने पड़ेंगे।

#5. तो यहां पर इस ऑप्शन को select करेंगे उसके बाद आपको यहां बिलिंग डिटेल्स डालनी है। जिसमें आपको अपना नाम, email address, phone number, प्रोफाइल यूआरएल डालने के बाद आपको पेमेंट डीटेल्स ऐड करनी है।

#6. और place order के बटन पर क्लिक कर देना है। इतना करते ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स आना शुरू हो जाएंगे। इसके बाद भी अगर आपको उनकी किसी सर्विस से Related कोई सवाल है तो आप इनको ईमेल कर सकते हैं।

Mail: virajguptaofficial@gmail.com

दोस्तों याद रखें इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट हैं जहां पर आप कुछ पैसा खर्च करके easily instagram Followers Gain कर सकते हैं। और पैसा इन्वेस्ट करके फॉलोअर्स पा सकते हैं, लेकिन याद रखें पूरी जानकारी सिर्फ शिक्षा के लिए जानकारी के परपस से दी गई है।

आपको इस तरह की किसी भी वेबसाइट पर थोड़ा सा पैसा इन्वेस्ट करने से पहले सोचना चाहिए।

अंतिम शब्द

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद 1 दिन में 20,000 followers कैसे बढ़ाएं? इस बात की जानकारी अब आपको मिल गई होगी। आर्टिकल पढ़कर पसंद आई हो, जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको शेयर करना बिल्कुल मत भूलिएगा।

Go to Website

Sharing Is Caring:

HindiYukti एक फाइनेंसियल और टेक ब्लॉग है जहां पर हिंदी में टेक्नोलॉजी, पैसे कमाने के तरीके, शेयर मार्किट, फाइनेंस और लोन्स के बारे में जानकारियां शेयर की जाती हैं.

Leave a Comment